Dream 11 एक दिन में कितना कमाता है? (Dream11 1 Din Mein Kitna Kamata Hai) ड्रीम11 कमाई कैसे करता है? और Dream11 पैसे कैसे कमाता है? Dream 11 नेटवर्थ क्या है? सभी जानकारी!
नमस्कार मित्रों dream11 का नाम तो आप सभी ने कभी न कभी जरूर सुना होगा, और अगर आप dream11 खेलते हैं, तो आप यह तो जानते ही होंगे कि dream11 एक फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन है, जिसके अंतर्गत आप विभिन्न प्रकार के फेंटेसी गेमों में पैसा लगा करके अच्छे पैसे बना सकते हैं।
या अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अब यह आप पर निर्भर करता है, और आपकी कुशलता पर निर्भर करता है कि आप कितने अच्छे तरीके से खेलते हैं, और आपको उस गेम के बारे में कितनी जानकारी है।
लेकिन आपके मन में एक बात तो जरूर आई होगी कि आखिर यह Dream 11 एक दिन में कितना कमाता है? (Dream 11 Ek Din Mein Kitna Kamata Hai)
अगर आपके मन में भी यही प्रश्न उठा रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, जी हां क्योंकि आजके इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि dream11 ऐप 1 दिन में कितने पैसे कमाता है?
और dream11 की सालाना कमाई यानी कि dream11 नेटवर्थ कितनी है? अगर आप इन सभी बातों को जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा, इससे आपको आपके मन में उठ रहे सभी प्रश्नों के उत्तर बहुत ही आसान तरीके से मिल जाएंगे।
Dream11 क्या है?
अब आइए बात करते हैं, कि आखिर dream11 क्या है, अगर आप dream11 के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, तो मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं, कि dream11 एक ऐसा एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
ड्रीम11 के मालिक | हर्ष जैन (को-फाउंडर) |
डाउनलोड संख्या | 13.6+ करोड़ यूजर |
रेटिंग और रिव्यु | 4.7+ स्टार रेटिंग्स (2.95M+ Reviews) |
साइन अप बोनस | फ्री में 100-500 रुपए (रेफेरल लिंक द्वारा) |
ड्रीम इलेवन इनाम राशि | अधिकतम 5 करोड़ रुपए (1ST रैंक लाने पर) |
मेगा कांटेस्ट एंट्री फीस | मात्र 4 रुपये से शुरू |
रेफरल प्रोग्राम | प्रति इनवाईट ₹500 तक (एंट्री फीस का 10% अमाउंट) |
ड्रीम11 रेफर कोड | SHYAMK5861TU (अतिक्त ₹200 मिलेगा, यूज़ करने पर) |
पेमेंट लेने का तरीका | इंस्टेंट बैंक ट्रान्सफर, UPI विथड्रावल |
ड्रीम 11 डाउनलोड लिंक | यहाँ पर क्लिक करिए» |
यहां पर किसी भी प्रकार के गेम का निर्धारण नहीं है, अर्थात आप अपनी इच्छा अनुसार या आप जिस गेम में अच्छे हैं, उस गेम को खेल सकते हैं और तो और आप फेंटेसी गेमों में भाग लेकर भी इससे अच्छे पैसे जीत सकते हैं। अब यहां पर फेंटेसी गेम क्या है?
यहां फेंटेसी गेमों से मतलब ऐसे गेमों से हैं, जोकि समय-समय पर आयोजित होते रहते हैं, अब यहां क्रिकेट फुटबॉल और भी इसी प्रकार के अन्य गेम हो सकते हैं, जिन का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।
और यहां पर आपको एक निश्चित धनराशि लगानी होती है और उसके बाद आपको अपनी टीम बनानी होती हैं और उसमें प्लेयर्स सेलेक्ट करने होते हैं एवं इसी तरीके से आप ही के जैसे हजारों लाखों लोग टीम बनाते हैं, और टीम के प्रदर्शन के अनुसार 3 विनर घोषित किए जाते हैं, और इसी प्रकार यह प्रक्रम चलता रहता है।
और सामान्यतः यहां पर बहुत सारे गेम है, जिन्हें आप खेल करके पैसे कमा सकते हैं, अब यहां पर आपको लगभग – लगभग वह सभी गेम मिल जाएंगे, जिसमें आप कुशल है, आप उसी गेम को खेल सकते हैं, और इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार धनराशि लगा कर के, आप ही के जैसे अन्य प्लेयर्स के साथ खेल सकते हैं, और आप में से जो जीतेगा उसे जीती गई धनराशि दे दी जाती है, और इसी प्रकार से इसका भी प्रक्रम चलता रहता है।
Dream 11 1 दिन में कितना कमाता है?
अब आइए अपने मुख्य विषय की ओर चलते हैं, जो है कि dream11 एक दिन में कितने पैसे कमाता है, या फिर ड्रीम11 एक दिन में कितना कमाता है?
देखिए हम सबसे पहले इस बात का स्पष्टीकरण कर दें, कि हमारी जानकारी के अनुसार dream11 ने ऑफिशियली कहीं पर भी अपनी 1 दिन की कमाई नहीं बताई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है, कि इसका किसी को अंदाजा नहीं है, इसका आकलन किया जा सकता है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि dream11 के उपयोगकर्ता हजारों में नहीं बल्कि लाखों एवं करोड़ों में है और dream11 में दिन में अनेकों सामान्य और फेंटेसी दोनों प्रकार के गेम चलते रहते हैं, और इन सभी में भी पैसों के अनुसार कैटेगरी होती हैं।
जैसे कि ₹20 ₹50 ₹80 इसी प्रकार से कुछ निश्चित धनराशि होती है, अब अगर इसमें एक निश्चित धनराशि की मैच में लाख से 2 लाख लोगों ने भी एक बार में रजिस्टर्ड किया या फिर अपनी टीम बनाई, तो इससे dream11 को कम से कम 10 से 12 करोड़ एक मैच में मिल जाते हैं और इसी प्रकार से dream 11 1 दिन में कई मैच करवाता है।
जबकि विजेताओं को दी गई धनराशि में इनका खर्चा सिर्फ एक से दो करोड़ रुपए ही आता है। तो इस प्रकार से आप dream11 की 1 दिन की कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं और अगर इसे औसतन रूप से कहा जाए तो dream11 एक दिन में लगभग 10 से 12 करोड़ आसानी से कमा लेता है।
और यह इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है यह कोई निश्चित धनराशि नहीं है, यह सिर्फ एक औसतन और अनुमानित धनराशि है।
Dream11 अपनी कमाई को खर्च कहां करता है?
अब तक आपने Dream11 की 1 दिन की कमाई के बारे में तो अच्छे से जान लिया है, और एक औसतन जानकारी प्राप्त कर ली है, कि आखिर Dream11 1 दिन में कितना कमाता है? लेकिन क्या आपको पता है, कि Dream11 अपनी इस कमाई गई धनराशि को कहां खर्च करता है?
या ड्रीम11 अपना पैसा कहां लगाता है, देखिए इसके बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी तो नहीं दे सकते हैं, लेकिन एक अनुमानित तौर पर जानकारी दे सकते हैं।
Dream11 अपनी कमाई का एक बड़ा भाग अपनी मार्केटिंग में reinvest करता है, जी हां आपने टीवी में या मोबाइल में dream11 का ऐड तो जरूर देखा होगा, जिसमें आपको अक्सर बड़े क्रिकेट देखने को मिलेंगे जिसमें से मुख्यतः रोहित शर्मा यह शिखर धवन जैसे धुरंधर क्रिकेट देखने को मिलते हैं।
तो आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि dream11 अपनी मार्केटिंग में कितना मोटा पैसा इन्वेस्ट कर रहा है, क्योंकि रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे नामी क्रिकेटर जिस कंपनी का ऐड कर रहे हैं, वह कंपनी भरोसेमंद होने के साथ-साथ अच्छी पूंजी वाली भी होगी।
जी हां क्योंकि इन्हें एडवर्टाइज कराने के लिए अच्छे पैसे खर्च करने पड़ते हैं, अब वह पैसे चाहे सेलिब्रिटी एडवरटाइजर्स को देने हो या फिर अपनी एड रनिंग एजेंसी का खर्चा उठाना हो, और इसी के साथ साथ dream11 की एक बहुत बड़ी कंपनी भी है, जिसमें अच्छे खासे एंप्लॉय काम भी करते हैं, उनकी सैलरी एवं इसी प्रकार के और भी कई अन्य खर्चे हैं, जोकि dream11 उठाता है।
इसका मुख्य भाग इसके ads में जाता है और उसके बाद एक बड़ा हिस्सा अपनी कंपनी की सैलरी और मैनेजमेंट की तरफ जाता है, और इससे आपको अंदाजा हो गया होगा कि dream11 अपने पैसे कहां खर्च करती है, या dream11 का पैसा कहां जाता है?
Dream11 की सालाना आय क्या है?
अब आइए बात करते हैं, कि आखिर dream11 की नेटवर्थ क्या है?
dream11 कंपनी की नेटवर्थ जानने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है, कि आखिर नेटवर्थ क्या होता है, किसी कंपनी या किसी व्यक्ति के Total Asset या संपत्ति की कीमत उस व्यक्ति या उस कंपनी की नेटवर्थ होती है।
तो देखिए अगर आपको किसी व्यक्ति या किसी कंपनी के फाइनेंसियल कंडीशन का पता लगाना है, तो इसके लिए आप उसका नेटवर्थ चेक करते हैं, और नेटवर्थ के माध्यम से आपको पता चल जाता है कि उस कंपनी की वर्तमान फाइनेंसियल कंडीशन क्या है?
या किसी व्यक्ति विशेष की वर्तमान फाइनेंसियल कंडीशन क्या है।
अब अगर आप किसी व्यक्ति या किसी कंपनी का नेटवर्थ निकालना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको उस कंपनी के टोटल असेट्स या संपत्ति को जानना आवश्यक है, फिर उसके बाद आपको यह भी जानना आवश्यक है, कि उस कंपनी पर कर्ज कितना है?
जब आप को यह दोनों जानकारी प्राप्त हो जाती है, तो आपको उस कंपनी या उस व्यक्ति विशेष के कुछ संपत्ति में से कर्ज चुकाने योग्य राशि को घटा देना है, फिर उसके बाद जो भी संपत्ति या अमाउंट बचता है, वह उस कंपनी का नेटवर्थ कहलाता है।
तो अब आइए बात करते हैं, कि भारत की सबसे बड़ी फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन या गेमिंग कंपनी Dream11 का नेटवर्थ कितना है, फिलहाल में अगर Dream11 के नेटवर्थ की बात की जाए तो यह लगभग-लगभग 7500 करोड रुपए से भी ज्यादा है।
अब इससे आपको अंदाजा लग गया होगा, की dream11 कितनी बड़ी कंपनी है, और यह जिस प्रकार से काम कर रही है, आने वाले समय में इसकी कमाई की ग्रोथ भी बेहिसाब होने वाली है।
Dream11 में कितने एंप्लॉय काम करते हैं?
जैसा कि आप सभी जानते हैं, dream11 एक फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन है, या dream11 एक बहुत बड़ी गेमिंग कंपनी है जिसकी वैल्यू 7500 कारोड से भी ज्यादा है।
अगर इसमें काम करने वाले इंप्लाइज की बात करें, तो इसमें लगभग-लगभग 550 से ज्यादा एंप्लॉय फुल टाइम बेसिस पर काम करते हैं, और जिनका काम Dream11 ऐप को समय समय पर विकसित करना है।
और इनकी वेबसाइट और एप्लीकेशन को मैनेज करना है, और इसी के साथ-साथ इनकी टीम कंपनी के और भी मार्केटिंग जैसे सभी इंपॉर्टेंट सेक्टर पर काम करती हैं और इस तरीके से dream11 की ये अच्छी टीम dream11 के अविश्वसनीय ग्रोथ में अपना योगदान दे रही है।
dream11 कितनी सैलरी देता है?
अब आइए बात करते हैं, कि dream11 अपने इंप्लाइज, वर्कर या टीम मेंबर को कितनी सैलरी देता है, देखिए यह सभी सैलरी रेंज हम एक तात्कालिक औसतन रूप से बता रहे हैं, यह कोई निर्धारित सैलरी नहीं है!
समय अनुसार यह सैलरी कम ज्यादा होती रहती है, तो dream11 की कंपनी में सबसे कम सैलरी Customer Service Executive की होती है, जो कि ₹500000 सालाना होती है।
और अगर Dream11 कंपनी के सबसे अधिक सैलरी की बात करें, तो वह Vice President (VP) की होती है, जो कि औसतन ₹85 लाख सालाना होती है।
इस तरीके से Dream11 कंपनी की एक औसतन सैलरी ₹5 लाख से लेकर ₹85 लाख तक होती है, एवं इस प्रकार से Dream11 अपनी कमाई का एक हिस्सा खर्च करता है, और इस तरीके से Dream11 कंपनी अपनी एक अच्छी टीम को मैनेज करती है।
अब आइए Dream11 में कुछ पोस्ट के हिसाब से सैलरी की बात करते हैं, तो Dream11 अपनी कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 2400000 रुपए तक की एवरेज सैलेरी देता है।
वही Dream11 कंपनी में एक प्रोडक्ट मैनेजर की सैलरी औसतन ₹36000 सालाना तक होती है, और डाटा एनालिस्ट की सैलरी औसतन ₹1500000 सालाना तक होती है।
और dream11 कंपनी में एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी औसतन ₹4000000 तक होती है।
जबकि एक ऑपरेशन मैनेजर की सैलरी औसतन 1100000 रुपए सालाना तक होती है, एक मैनेजर की सैलरी औसतन 19 लाख रुपए सालाना तक हो सकती है।
और एक डिजाइनर की सैलरी ₹2300000 रुपए सालाना तक हो सकती है। और इसी प्रकार से dream11 की कंपनी में विभिन्न प्रकार के पोस्ट में भिन्न-भिन्न सैलरी होती है और यह सैलरी समय और एक्सपीरियंस के हिसाब से घटती बढ़ती रहती हैं।
- ड्रीम11 अपडेट कैसे करें
- ड्रीम11 बोनस कैसे पाएं
- Dream11 में फर्स्ट रैंक कैसे लाएं?
- ड्रीम11 एक दिन में कितना कमाता है?
- लूडो सुप्रीम गोल्ड से पैसे कैसे कमाए
- लूडो गेम खेलकर पैसे कमाने वाला एप डाउनलोड करें
Conclusion – Dream 11 Ek Din Mein Kitna Kamata Hai?
मित्रों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा Dream 11 एक दिन में कितना कमाता है? (Dream 11 Ek Din Mein Kitna Kamata Hai) पर आधारित जानकारी पसंद आई होगी।
और इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, तो अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो आप इसे अपने अन्य साथियों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। ताकि अगर वह भी dream11 में रुचि रखते हैं, तो उन्हें भी इसका लाभ मिल सके, धन्यवाद।
Askumar urwasha 😎