ड्रीम11 बोनस कैसे पाएं (Dream11 Me Bonus Kaise Paye)

ड्रीम11 बोनस कैसे पाएं (dream11 me bonus kaise paye) बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए? 

हेलो दोस्तों dream11 के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, या फिर आप dream11 खेलते होंगे और आपने dream11 में बहुत से पैसे गंवाए भी होंगे, और बहुत से पैसे जीते भी होंगे, लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि मैं आपको कुछ ऐसा बताने वाला हूं, जिससे कि आप dream11 में बिना अपना ₹1 लगाए, इससे पैसे निकाल सकते हैं।

या फिर withdraw कर सकते हैं, तो आपको मेरी बातें बिल्कुल झूठी लग रही होंगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है, जी हां आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, कि आप किस तरीके से dream11 में अच्छे खासे बोनस कमा सकते हैं।   

तो अगर आप जानना चाहते हैं, कि dream11 में बोनस कैसे पाएं या dream11 में बोनस के पैसे से टीम कैसे बनाएं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।

और इसी के साथ मैं आपको dream11 में बोनस पाने के ढेरों अलग अलग तरीके बताने वाला हूं, और उस बोनस को आप सीधे अपने बैंक के अकाउंट में withdraw कर सकते हैं।

या अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, अगर आपको भी dream11 से बोनस बनाने और टीम बनाकर कमाई करने के बारे में पूरी जानकारी चाहिए, तो आइए इसे अच्छे तरीके से समझते हैं।

ड्रीम11 बोनस क्या होता है? (Dream11 Bonus)

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि आज के हमारे आर्टिकल का विषय है, कि dream11 में बोनस कैसे पाएं, लेकिन dream11 में बोनस कैसे प्राप्त करना है? यह जानने से पहले आइए जान लेते हैं, कि dream11 बोनस क्या होता है? 

dream11 बोनस dream11 कंपनी की तरफ से दी जाने वाली एक ऐसी धनराशि होती है, जो कि आपको बिना किसी फेंटेसी गेम में जीत हासिल किए दी जाती है।

और यह धनराशि आपको अपनी प्रोफाइल में छोटे-मोटे टास्क कंप्लीट करने में एवं और भी उसी प्रकार से कई महत्वपूर्ण कार्य करने के पर दी जाती है, जिसे आप सीधे अपने बैंक खाते में withdraw कर सकते हैं। 

या इसी dream11 से प्राप्त बोनस से आप फेंटेसी गेम भी खेल सकते हैं, एवं गेमों में पैसा लगा सकते हैं, और गेमों में पैसे लगा करके अच्छी खासी धनराशि भी जीत सकते हैं, और इन पैसों को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Dream11 में बोनस कैसे पाएं? (Dream11 Me Bonus Kaise Paye) 

तो दोस्तों आइए अपने मेन टॉपिक की तरफ चलते हैं, और बात करते हैं, कि आप dream11 में बोनस कैसे पा सकते हैं?

तो देखिए अगर आप dream11 में बोनस पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास दो तरीके है, जिसमें पहला तरीका है, कि आप अपने दोस्तों को इनवाइट करके बोनस प्राप्त कर सकते हैं, और दूसरा तरीका है कि आप dream11 कॉइन Earn करके इसे बोनस में कन्वर्ट कर सकते है। 

और यह दोनों प्रक्रिया बिल्कुल आसान है, मैं जानता हूं, इन दोनों को पढ़ने के बाद आपके मन में बहुत सारे प्रश्न आ रहे होंगे, थोड़ा सब्र करिए, और आर्टिकल को पूरा पढ़िए, आपको अपने सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा। 

#1. Dream11 पर invite करके बोनस कैसे पाए? 

ड्रीम11 बोनस कैसे पाएं (dream11 me bonus kaise paye)

अब आइए बात करते हैं, कि आप किस तरीके से dream11 में अपने दोस्तों को इनवाइट करके dream11 बोनस प्राप्त कर सकते हैं, और हां इसमें आप अनगिनत लोगों को इनवाइट कर सकते हैं।

मतलब यहां किसी भी प्रकार की सीमाएं नहीं है, आप अपनी इच्छा अनुसार अधिकतम से अधिकतम लोगों को इनवाइट कर सकते हैं, एवं नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसान तरीके से dream11 में अपने फ्रेंड को इनवाइट कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले आपको dream11 के एप्लीकेशन को ओपन करना है। 
  1. उसके बाद आप dream11 एप्लीकेशन के होम पेज पर आ जाएंगे, जहां आपको बाई तरफ ऊपर कोने में एक प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा, जिसमें 3 लाइन बने होंगे, उसमें टच करना है, तो आपके सामने एक नई लिस्ट टाइप से खुल जाएगी।
  1. उसके बाद आपको लिस्ट में दूसरे नंबर में “COLLECT 500” का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके आगे invite लिखा होगा आपको इनवाइट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और आगे बढ़ना है। 
ड्रीम11 बोनस कैसे पाएं (dream11 me bonus kaise paye)
  1. अब यहां पर आपके सामने नीचे की तरफ आप का कूपन कोड दिखाई देगा, और उसके नीचे थोड़ा स्क्रोल करेंगे, तो ड्रीम11 आपको आपके पूरे कांटेक्ट स्कैन करके दिखा देता है, और जिन जिन का dream11 अकाउंट नहीं बना है, उन सभी कांटेक्ट के सामने इनवाइट का ऑप्शन दे देगा। 
  1. अब आप चाहें तो सीधे कांटेक्ट के सामने इनवाइट वाले आइकॉन पर क्लिक करके इनवाइट कर सकते हैं। 
  1. या फिर आप चाहे तो आपके सामने दूसरा ऑप्शन अपने कूपन कोड को कॉपी करके आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं, और जो भी आपके कूपन कोड से रजिस्टर्ड होगा, उसका अमाउंट आपको ही मिलेगा।  

लेकिन ध्यान रहे इस अमाउंट मिलने के पीछे एक पूरा नियम है, अगर नियम के अनुसार काम नहीं होता है, तो आपको ₹500 की धनराशि प्राप्त नहीं होगी, और आप परेशान रहेंगे, हमने नीचे इस नियम के बारे में विस्तार से बताया है। 

  1. तो इस तरीके से आप अपने फ्रेंड्स को बहुत ही आसान तरीके से dream11 में इनवाइट कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। 

Note – देखिए आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं, की आप dream11 में अपने एक दोस्त को इनवाइट कर के ₹500 तक कमा सकते हैं, लेकिन इसके कुछ नियम है। 

जब तक आप dream11 के नियम को अच्छे से नहीं समझेंगे, तब तक आप परेशान रहेंगे, और आपको यह ₹500 नहीं मिलेंगे, तो हमने नीचे dream11 इनवाइट के पूरे नियम व्यवस्थित तरीके से समझा रखे हैं, उन्हें बहुत सावधानी से और पूरा जरूर पढ़िएगा। 

  1. ड्रीम11 अपडेट कैसे करें
  2. ड्रीम11 बोनस कैसे पाएं
  3. Dream11 में फर्स्ट रैंक कैसे लाएं? 
  4. ड्रीम11 एक दिन में कितना कमाता है?
  5. लूडो सुप्रीम गोल्ड से पैसे कैसे कमाए
  6. लूडो गेम खेलकर पैसे कमाने वाला एप डाउनलोड करें

Dream11 पर invite करके बोनस पाने का नियम 

अब आइए समझते हैं कि जब आप dream11 में अपने किसी दोस्त या रिश्तेदारों को इनवाइट करते हैं और फिर उसके बाद आपको जो बोनस मिलता है, उसका पूरा नियम क्या है? 

आपके लिए यह जानना जरूरी है, क्योंकि कभी-कभी आपने इनवाइट तो कर दिया होता है और सामने वाला रजिस्टर्ड भी कर लेता है और dream11 एप्लीकेशन का यूज़ करने लग जाता है, लेकिन आपको पैसे नहीं मिलते हैं! तो फिर आप कहते हैं कि dream11 झूठ बोलता है, जो कि बिल्कुल गलत है!

दरअसल बात तो यह है कि आपको इसके नियम पता ही नहीं है कि इसका प्रोसेस क्या है तो आइए इसे क्रमबद्ध तरीके से समझते हैं। 

dream11 का पहला नियम कहता है कि जब आप किसी व्यक्ति को इनवाइट करते हैं, तो वह व्यक्ति रजिस्टर्ड करते समय आपका कूपन कोड डालें, एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करें। 

अब इसका जो दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण नियम है, वह है कि आपको इनवाइट करने पर जो धनराशि दी जाती है। वह आप ने जिसको इनवाइट किया है, वह जितनी धनराशि गेम खेलने के लिए ऐड करेगा, उसका 10% होगा, और यह धनराशि अधिकतम ₹500 तक ही होगी। 

आईए इसे एक उदाहरण से समझते हैं – अगर आपके दोस्त ने ₹500 ऐड किए, और उसने उस ₹500 से किसी गेम को ज्वाइन किया, और जब वह उस गेम को खेलेगा। 

उस समय आपको उसका 10% यानी ₹50 मिल जाएगा, और अगर वह कुछ धनराशि ऐड नहीं करता है, तो आपको कुछ भी प्राप्त नहीं होगा। तो आप इस भूल में बिल्कुल ना रहे, कि dream11 आपको सिर्फ इनवाइट करने के पैसे देगा।

जब तक सामने वाला बंदा पैसे ऐड करके किसी भी प्रकार का गेम ज्वाइन नहीं करेगा, तब तक आपको एक भी रुपया नहीं मिलेगा, और जैसे ही सामने वाला गेम जॉइन करता है, आपको उसका 10% मिल जाता है।

लेकिन यह 10% सिर्फ ₹500 तक ही जाएगा, फिर आपने जिसको इनवाइट किया वह चाहे ₹100000 भी ऐड करें, आपको सिर्फ ₹500 ही मिलेंगे। 

#2. Dream Coins से बोनस कैसे पाए? 

अब आइए बात करते हैं, कि आखिर यह ड्रीम कॉइन क्या है? तो ड्रीम कॉइन एक ऐसा कॉइन है, जो कि आपको dream11 की तरफ से दिया जाता है, या दूसरे शब्दों में कहें तो आप इसे dream11 में कमा सकते हैं।

जो कि आपको छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करने, एवं कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने पर एक नॉर्मल रिवॉर्ड की तरह दिया जाता है, और जब आप एक नए यूजर होते हैं, तो आपके पास ड्रीम कॉइन कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं। उन सभी तरीकों को हम नीचे विस्तारपूर्वक बताएंगे। 

आप जितनी बार भी कॉन्टेस्ट ज्वाइन करते हैं, तो आपको कुछ ना कुछ ड्रीम कॉइन मिल जाता है, जो कि आपके लिए अच्छा है, और इस तरीके से ड्रीम कॉइन dream11 एप्लीकेशन का अपना एक कॉइन है।

Dream coins के उपयोग

अब तक हम यह तो जान चुके हैं, कि Dream coins क्या होता है, लेकिन इस Dream coins का करना क्या है, इस बारे में हमें कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है!

तो चलिए जानते हैं, कि आखिर इस Dream coins का उपयोग क्या है, देखिए dream11 का अपना एक खुद का स्टोर होता है।

जहां आप Dream coins की हेल्प से शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन अब इस Dream coins की मदद से ड्रीम स्टोर में मिलता क्या है, तो आप इस Dream coins की मदद से इनके ड्रीम्स्टोर में पैसे, शॉपिंग कार्ड्स, जैसी चीजें खरीद सकते हैं। 

यहां पर आप तकरीबन 500-600 DreamCoins में ₹10 कैश खरीद सकते हैं, और इन पैसों को आप सीधे अपने बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, या फिर आप इस पैसों का उपयोग dream11 में कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने के लिए कर सकते हैं।

और इसी तरीके से आप इनके ड्रीम्स्टोर में अपने Dream coins को पैसों में बदल सकते हैं, जिससे कि आप इन पैसों का उपयोग बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं।

और यह Dream coins कमाना तो बहुत आसान है, लेकिन Dream coins को कमाना कैसे है, इसके बारे में हम आगे विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। 

ड्रीम11 में Dream Coins कमाने के तरीके

अब तक आपको Dream coins क्या है, एवं Dream coins का उपयोग क्या है, इस विषय में तो अच्छी जानकारी हो गई है।

लेकिन अभी तक Dream coins कमाने के तरीके के विषय में हमें बिल्कुल भी जानकारी नहीं है, तो आइए इसके बारे में भी समझते हैं, तो Dream coins कमाने के आपके पास 2 तरीके होते हैं। 

पहला तरीका वन टाइम होता है, जो भी नए उपयोगकर्ता होते हैं, उनके कुछ टास्क होते हैं, जैसे कि बैंक अकाउंट ऐड करना, ईमेल ऐड करना, इन सभी पर उन्हें अच्छे खासे Dream coins मिल जाते हैं।

तो इस तरीके से वन टाइम ड्रीम कॉइन नए उपयोगकर्ता के लिए होता है, एवं अब Dream coins कमाने का दूसरा तरीका एवरी टाइम Dream coins है।

इसके अंतर्गत आप चाहे नए उपयोगकर्ता हो, या पुराने उपयोगकर्ता हो, इससे Dream coins कमा सकते हैं, अब आइए चलते हैं इन दोनों के विषय में हम नीचे विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। 

1). Every time dream coins earn

जैसा कि आप सभी जानते हैं, हमने ऊपर बात किया है, की Every time dream coins सभी उपयोगकर्ताओं के लिए है। 

अब उपयोगकर्ता चाहे नए हो या पुराने यह सभी के लिए एक समान है, अब इसमें आप दो तरीके से ड्रीम कॉइन कमा सकते हैं; सबसे पहला तरीका है कि आप किसी भी Paid Contest को ज्वाइन करें और जब आप किसी भी Paid Contest को ज्वाइन करते हैं, तो उसमें आपको प्रति ₹10 के हिसाब से 1 Dream coins मिलता है।

मतलब जब आप गेम खेलते समय ₹10 गेम में लगाते हैं, तो आपको रिवॉर्ड की तरह 1 Dream coins मिलता है। 

अगर आप ₹100 ऐड करते हैं, तो आपको 10 Dream coins मिलता है एवं इस तरीके से आपको पैड कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने पर Dream coins मिलता है और आप जितनी बार पैड कॉन्टेस्ट ज्वाइन करते हैं; उतनी बार आपको यह Dream coins मिलता है। 

एवं इसके अंतर्गत दूसरा तरीका फ्री कॉन्टेस्ट ज्वाइन करना है, आप फ्री कांटेस्ट तभी ज्वाइन कर सकते हैं, जब आपके पास 1 Dream coins हो और इस तरीके से जब आप एक ड्रीम कॉइन लगाकर फ्री कॉन्टेस्ट ज्वाइन करते हैं, तो उससे आप तीन Dream coins तक कमा सकते हैं, और इन Dream coins को पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं। 

2). One time dream coins earn

जैसा कि आप सभी जानते हैं, One time dream coins earn सिर्फ नए उपयोगकर्ताओं के लिए होता है, एवं इसका उपयोग केवल नए उपयोगकर्ता ही कर सकते हैं। इसके अंतर्गत dream11 नए उपयोगकर्ताओं को छोटे-छोटे टास्क देता है।

जैसे अपना बैंक अकाउंट ऐड करना, अपना ईमेल वेरीफाई करना, और इसी प्रकार के 10-15 काम जोकि यूजर के लिए फायदेमंद होते हैं, और जिससे यूज़र और dream11 अच्छे से कनेक्ट हो सकते हैं।

उन सभी काम को करने के लिए dream11 अपनी नऐ उपयोगकर्ताओं को Dream coins देता है, और इस तरीके से नऐ उपयोगकर्ता 300, 400, तक ड्रीम कॉइन इस One time dream coins earn के माध्यम से कमा सकते हैं।

तो मित्रों अब आइए ऐसे सभी काम जो कि dream11 के द्वारा एक नए उपयोगकर्ता को दिए जाते हैं, और उनमें कितने ड्रीम कॉइन नए उपयोगकर्ता को मिलते हैं, उन सभी की जानकारी एक सारणी के माध्यम से जानते हैं। 

ACTIONDREAMCOINS
1). First Deposit of ₹25100 dreamcoins
2). Email Verification5 dreamcoins
3). First Withdrawal50 dreamcoins 
4). Phonebook Sync10 dreamcoins 
5). Bank Verification40 dreamcoins 
6). First Team Created20 dreamcoins 
7). Profile Picture Changed (First Time)10 dreamcoins 
8). Dream11 Friend Made (Followed + Following)10 dreamcoins 
9).Pan Verification20 dreamcoins 
10). Team Name Changed10 dreamcoins 

निष्कर्ष – Dream 11 बोनस कैसे मिलेगा?

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं, आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, और इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, तो अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ी भी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई है।

तो आप इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, ताकि उनके भी काम आ सके, और वह भी dream11 के विषय में यह जानकारी प्राप्त कर सकें। धन्यवाद

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment