गूगल में जॉब कैसे पाए | गूगल कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें | Google Me Job Kaise Paye?

गूगल में जॉब कैसे पाए | गूगल कंपनी में जॉब कैसे पाए? | गूगल कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें? | जाने गूगल में जाने के लिए क्या करना पड़ता है? | Google Me Job Salary

अच्छी कंपनी में जॉब तो सभी करते हैं और उसमे से ज्यादातर लोगों में सभी का सपना होता है कि वे गूगल में एक अच्छी जॉब करे, लेकिन सबका सपना पूरा नहीं हो पाता है! 

तो अगर आपका भी सपना है कि आप गूगल जैसी एक अच्छी कंपनी में जॉब करे; तो आप जरूर गूगल में जॉब करने के बारे में सोचते होंगे या करना चाहेगे, क्योंकि गूगल में जॉब करना एक बड़े सौभाग्य की बात है। 

क्योंकि यह अपने employees को अच्छी सुविधाएँ प्रदान करता है और साथ ही साथ अच्छी सैलरी भी देता है 

तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि गूगल कंपनी में जॉब कैसे पाए (Google Me Job Kaise Paye) और इसके बारे में पूरी जानकारी जैसे: Google Me Job Ke Liye Qualifications, Google Me Job Salary आदि, तो आप आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए, इससे आपके मन में उठ रहे सभी प्रश्नों के उत्तर आपको स्वयं मिल जाएंगे; तो आइये पढ़ते हैं।

गूगल की नौकरी | गूगल जॉब्स इंडिया 

गूगल में जॉब कैसे पाए 2022 | गूगल कंपनी में जॉब कैसे पाए? | गूगल कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें? | जाने गूगल में जाने के लिए क्या करना पड़ता है? | Google Me Job Salary

चूंकि गूगल एक Multinational Tech Company कंपनी है, जो कि Internet Search, cloud computing, और advertising जैसे क्षेत्रों में कार्यरत हैं।

इसके Products & Services पूर्ण रूप से इंटरनेट पर आधारित है और अगर गूगल के मुख्य कमाई की बात करें, तो वह Google Adwords से होती है और आप जो ये YouTube और गूगल के ads देखते हैं।

यही इसकी कमाई का मुख्य जरिया है, आइये गूगल के बारे में और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

इसकी स्थापना स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे दो छात्रों के द्वारा की गयी थी, जिनके नाम लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के द्वारा 4 सितंबर 1998 को इसकी स्थापना की गई थी। 

हालांकि तब यह निजी तौर पर उपयोग के लिए आधारित थी और 4 सितंबर 2004 को इसका कार्य सार्वजनिक रूप से शुरू हुआ इनका मिशन विश्व में ज्ञान को व्यवस्थित तथा सर्वत्र उपलब्ध और लाभप्रद करना था।

इसी मिशन के साथ इन्होंने गूगल की शुरुआत की और आज आपको बताने की जरूरत नहीं है कि यह कितनी बड़ी कंपनी बन चुकी है।

Google Me Job Vacancy Khoje?

हम आपको बता दें कि गूगल द्वारा जारी होने वाली भर्तियों को चेक करने के लिए आप समय समय पर इनकी ऑफिसियल वेबसाइट careers.google.com पर जाकर देख सकते हैं या अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आप एक दूसरा काम यह कर सकते हैं कि गूगल सर्च से आपको बहुत सारी अच्छी वेबसाइट मिल जायेंगी; जो आपको इसके बारे में समय रहते अच्छी जानकारी दे सकते हैं।

इसके लिए आपको उन Websites में जाकर Notification ऑन कर देना है, जिससे आपको समय रहते पता चल जाए और आप कोई भी मौका न गंवाएं और जल्द से जल्द गूगल में एक अच्छी नौकरी पा जाए।

गूगल जॉब्स | Google Job Categories 

जब आप गूगल में जॉब करने के लिए जाते हैं, या उसके लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको यह समझना चाहिए कि गूगल के अंदर भी जॉब की विभिन्न कैटेगरी होती है और गूगल अपने Main Categories के sub branches बनाकर समय समय पर उनके लिए वैकेंसी निकलता रहता है।

तो अगर आप उसकी Main Category को दृष्टिगत करते हुए तैयारी करते हैं, तो इसकी संभावना बढ़ जाती है कि आप उसके अंदर बने अन्य शाखाओं के किसी न किसी जॉब के लिए select हो जाओगे, तो गूगल जॉब्स की मुख्य श्रेणियों के अंतर्गत जो सबसे पहली कैटेगरी आती है, वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की श्रेणी है।

उसके बाद बिजनेस की कैटेगरी आती है तथा जो तीसरी कैटगरी है, वह डिजाइनर्स की कहलाती है। इसके अलावा भी कई पद होते हैं, लेकिन ज्यादातर पर इन्हीं के sub-branches कहलाते हैं या इन्हीं के अंतर्गत आते हैं।

गूगल में जॉब पाने के लिए योग्यता: Google Me Job Ke Liye Qualifications

वैसे तो गूगल में जॉब पाने के लिए कोई महत्वपूर्ण डिग्री या कोई जरूरी कोर्स की आवश्यकता नहीं है! ना हीं; इसे गूगल ने ऑफिशियली कही पर बता रखा है। 

आप अपने फील्ड के अनुसार गूगल में जॉब ढूंढ सकते हैं, आप चाहे जिस भी फील्ड से हो और अगर आपके पास डिग्री नहीं भी है! और फिर भी आप उस काम में अच्छे हैं और स्किल्ड हैं, अगर वेकैंसी आई है, तो आप गूगल जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

क्योंकि आज भी गूगल में 60% लोग ऐसे काम करते हैं, जिनके पास कोई विशेष डिग्री नहीं है! हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि आप डिग्री छोड़ दें, अगर आप कोई कोर्स कर रहे हैं, तो ठीक है और अगर नहीं कर रहे तो आपको अपने स्किल्स पर ध्यान देना चाहिए।

क्योंकि अब गूगल ही नहीं आने वाले समय में सभी कंपनियां धीरे धीरे ऐसा ही करने वाली है, अब वह डिग्री ही नहीं; बल्कि स्किल्स देखते हैं कि आप कितने स्किल्ड हैं या किस काम में कितने माहिर है।

वैसे यह तो रही main skill की बात; लेकिन इसके बाद भी कुछ कॉमन स्किल हैं, जो आप के अंदर गूगल में काम करने के लिए जरूरी है आइये उन्हें नीचे क्रमबद्ध तरीके से समझते हैं

चूंकि गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है, तो ज़ाहिर सी बात है कि इसमें वर्कर भी किसी भी Country से हो सकते हैं, तो इसके लिए आपको इंटरनेशनल लेवल पर बात करने के लिए या कुछ भी करने के लिए इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

इसके बाद आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और आपका मैथ और रिजनिंग का नॉलेज भी अच्छा होना चाहिए रिजनिंग अर्थात तार्किक क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए। गूगल में जॉब करने के लिए आपकी communication skills अर्थात आपके बात करने का तरीका भी अच्छा होना चाहिए।

यह कुछ बुनियादी स्किल्स हैं, जो आपके अंदर गूगल कंपनी में काम करने के लिये  होनी चाहिए और इसके अलावा किसी भी प्रकार की डिग्री की बात है, तो वह आपके जॉब की फील्ड और वेकैंसी पर निर्भर करता है और ज्यादातर यहाँ डिग्री की मांग नहीं की जाती है! 

बल्कि इससे अधिक महत्वपूर्ण यह है, लेकिन आपके पास उन स्किल्स का कुछ आधार होना चाहिए, जिससे आप इंटरव्यू राउंड के लिए सेलेक्ट हो सकें।

Google Me Job Kaise Paye | गूगल में जॉब कैसे पाए?

गूगल में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट careers.google.com में जाना होगा।

उसके बाद आपको यहाँ अपने जॉब फील्ड के एक्सपीरियंस और नॉलेज के हिसाब से जॉब सर्च करना होगा, अगर आपके फील्ड के हिसाब से आपको जॉब वैकेंसी मिल जाती है, तो आपको उसके लिए अप्लाई करना होगा।

ध्यान रहे, आप एक साथ केवल 3 वैकेंसी के लिए ही अप्लाई कर सकते हैं, इसके बाद आपको अप्लाई कर देना है और अप्लाई करने के बाद अगर आप सेलेक्ट होते हैं; तो आपको सूचित किया जाता है और आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

लेकिन अगर आप इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाते हैं, तो आपको पुनः उसी गूगल जॉब की तैयारी करनी चाहिए और एक बार फिर अच्छे से तैयारी करके अप्लाई करना है। 

इन्हे भी पढ़ें:

  1. गूगल में जॉब कैसे पाए? 
  2. फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए? 
  3. अमेरिका में जॉब कैसे पाये?  
  4. दुबई में नौकरी कैसे पाएं?
  5. घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम (घर बैठे जॉब प्राप्त करें) 
  6. महिलाओं के लिए रोजगार योजना 

Google Job Interview Process Hindi 

जब आप गूगल जॉब के लिए अप्लाई कर देते हैं और उसमें Interview के लिए आपका सेलेक्शन हो जाता है, तो उसमें आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है कि Google Jobs Interview Qualify कैसे करें?

चलिए फिर जानते हैं कि गूगल जॉब्स के लिए इंटरव्यू कैसे होता है? इसे कुछ आसान चरणों के माध्यम से समझते हैं।

  • सामान्य रूप से आपको Interview में चार से पांच राउंड पास करने होंगे, जिससे सामान्य रूप से आपकी दो चीजों का निरीक्षण किया जाता है। 
  • जिसमें पहला यह है कि आपको जिस भी जॉब रोल के लिए सेलेक्ट किया जाता है, आप उसमें पर्फेक्ट होने चाहिए।
  • दूसरा यह है कि आपके अंदर टीम वर्क की क्वालिटी हो और आपकी बॉडी लैंग्वेज अच्छी और आप भविष्य में गूगल के एक अच्छे कर्मचारी बन सके।
  • इंटरव्यू के समय आपको अच्छे तरीके से चेक किया जाता है अर्थात परखा जाता है।
  • यहाँ आपके लॉजिकल रीजनिंग का भी टेस्ट होता है और आपके मैथ को भी चेक किया जाता है।
  • इसमें आपको यह ध्यान देना होगा कि आप सबसे पहले ध्यानपूर्वक प्रश्नों को सुनें कि सामने वाला क्या कह रहा है और उनका प्रश्न खत्म होने के बाद ही आपको उत्तर देना है और जवाब देने के दौरान आपको हड़बड़ाना नहीं है!
  • आपका इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से हो सकता है। लेकिन ज्यादातर संभावना है कि आपका इंटरव्यू ऑनलाइन हो
  • तो आपको इंटरव्यू अच्छे से देना है, क्योंकि यही Interview लेने वाला ही यह निर्णय करता है कि आप इस जॉब को कर पाएंगे या नहीं!

गूगल जॉब सैलरी या वेतन | Google Me Job Salary 

अब आइये बात करते हैं, सबसे महत्वपूर्ण चीज़ की जो है, जो आपकी सैलरी; हम आपको बता दें कि गूगल आपको एक अच्छी खासी सैलरी देता है। 

अगर बात करें गूगल इंडिया की, तो यह अपने कर्मचारियों को सामान्य रूप से औसतन सालाना 12 लाख का पैकेज देता है और इसी दायरे में अगर देखा जाए, तो गूगल इंडिया अपने कर्मचारियों को सालाना ₹34 लाख से लेकर ₹42 लाख तक की एक अच्छी खासी सैलरी देता है। 

इसी तरीके से आप अपने अपने अलग अलग पद के अनुसार और अपने स्किल्स के हिसाब से सैलरी और जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

सामान्य तौर कर Google employees को ₹1,802,721 राशि की सैलरी सालाना प्रदान की जाती है और वही बात करें सॉफ्टवेयर डेवलपर की, तो उसे 1 साल में औसतन ₹445,093 राशि की सैलरी दी जाती है।

गूगल की सबसे कम सैलरी वाली जॉब:

चुंकि गूगल जॉब में सैलरी आपके पद के ऊपर निर्भर करती है, इसलिए यह जानना आवश्यक है कि आप किस पद के लिए आवेदन करते हैं, ताकि अपने हिसाब से सैलरी प्राप्त कर सकें।

अगर गूगल के सबसे कम सैलरी वाली जॉब की बात करें, तो यह ₹7.4 लाख सालाना देखा गया है; जो कि गूगल के सबसे कम सैलरी के अंतर्गत आता है।

गूगल की सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब:

अब बात करें कि यहां सबसे ज्यादा सैलरी किसको मिलती है, तो यह गूगल कंपनी के की चीफ टेक्निकल ऑफिसर की देखने को मिलेगी, जोकि ₹238.8 लाख सालाना होती है। यह तो ऑफिशियली है, लेकिन अगर कंपनी को किसी की जरूरत होती है; तो कंपनी उसे मुंहमांगी कीमत पर जॉब देती है।

यह अपनी जरूरत के हिसाब से कदम उठाती है, बाकी यह इसका एक ऑफीशियली डाटा है, जहां पर डिटेल में बताया गया है।

गूगल में जॉब पाने के लिए अप्लाई कैसे करें?

अगर आप भी गूगल में जॉब पाना चाहते हैं और इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो यह बिल्कुल आसान प्रक्रिया है। आप इसे घर बैठे खुद से ऑनलाइन कर सकते हैं, अपने मोबाइल फ़ोन, से तो आइए इसे कुछ आसान चरणों के माध्यम से समझते हैं।

ऑफिसियल वेबसाइट जाएं: 

इसके लिए आपको सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा, आप इस लिंक से भी जा सकते हैं।

जॉब के लिए आवेदन करें:

इसके बाद आपको आप जिस भी फील्ड में जॉब करना चाहते हैं या जिस भी फील्ड की जॉब ढूंढ रहे हैं, वह आपको यहाँ सर्च करना होगा और उसमें आपको अप्लाई करना होगा।

रिज्यूम अपलोड करें: 

इसके बाद आपको अपना रिज्यूम अपलोड करना है, हम आपको बता दें कि रिज्यूम एक साधारण सा डॉक्यूमेंट या कागज होता है; जिसमें आपकी स्किल तथा करियर से सबंधित पूरी जानकारी होती है कि आप कौन हैं, क्या है और आपने क्या किया है?

इंटरव्यू के लिए जाए:

इसके बाद अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है, तो आपको इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है। चुंकि आपका इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से हो सकता है; तो आपको इसके लिए अच्छी तैयारी करनी होंगी, क्योंकि इसी पर निर्भर करता है कि आपका सेलेक्शन होगा या नहीं!

आप ऊपर बताए गए कुछ आसान से चरणों को फॉलो करके; बहुत ही आसानी से गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसकी अच्छी तैयारी करके गूगल कम्पनी में एक अच्छी जॉब पा सकते हैं।

गूगल जॉब पाने वाले कर्मचारियों को दी जाने वाली फ्री सुविधाएं क्या है?

गूगल अपने कर्मचारियों का खास ख्याल रखता है, क्योंकि गूगल यह बात अच्छी तरीके से जानता है कि जब तक employees अच्छे नहीं होंगे, कोई भी कंपनी कभी अच्छी नहीं बन सकती है! 

इसीलिए गूगल अपने कर्मचारियों को हर तरह की सुविधाएं मुफ्त में प्रदान करता है। आइये गूगल के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को नीचे कुछ आसान चरणों के माध्यम से समझते हैं।

रिलैक्स हाउस: 

गूगल आपको एक रिलैक्स हाउस देता है, जिससे कि आप वहां एकांत में बैठकर अपने ब्रेन को रेस्ट दे सकें और रिलैक्स कर सके।

फ्री जिम:

गूगल आपको फ्री जिम जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है, क्योंकि गूगल यह अच्छी तरीके से जानता है कि जब तक आपका शरीर सवस्थ नहीं रहेगा, तब तक आप अच्छे से कार्य नहीं कर सकते हैं!

मुफ्त खाने पीने की व्यवस्था:

गूगल कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां जितने समय तक, जो भी खाना चाहे; वह चीज खा पी सकते हैं। अपने मन के अनुसार आपको यहां खाने-पीने की हर तरह की सुविधाएं दी जाती है।

फ्री मेडिकल सुविधा

गूगल आपको समय समय पर हर तरीके की मुफ्त चेकअप कराता रहता है और विभिन्न प्रकार की मेडिकल सुविधाएं हर समय अपने कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराता है।

वर्क फ्रॉम होम की सुविधा:

जब आप किसी कारणवश कंपनी में जाकर काम नहीं कर सकते हैं, तो आप घर में बैठ करके ही काम कर सकते हैं; इस तरह की सुविधाएं भी गूगल आपको देता है।

स्विमिंग पूल:

गूगल आपको स्विमिंग पूल जैसी लग्जरी सुविधाओं का आनंद लेने की चीजें भी देते हैं।

पिता या माता बनने पर लाभ:

अगर आप पिता या माता बनते हैं तो गूगल आपको उस समय छुट्टियाँ देता है और आपकी सैलरी भी नहीं काटता और आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है

मृत्यु लाभ:

अगर किसी कारणवश आपकी जल्दी मृत्यु हो जाती है, तो गूगल आपके परिवार की सहायता करता है और उन्हें हर तरीके से स्टेबल बनाता है

हॉबी: 

गूगल आपको अपने हॉबी पूरे करने का भी मौका देता है।

भारत में गूगल के ब्रान्चेस या शाखाएं कहां पर हैं? 

चूंकि अगर आप गूगल के ऑफिस में जाकर जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि भारत में गूगल कंपनी का ऑफिस कहां पर है? 

अब भारत में गूगल की शाखाओं के बारे में बात करें, तो भारत में मुख्य रूप से गूगल की 4 शाखाएं हैँ, जो कि क्रमश हैदराबाद बैंगलोर मुंबई व गुड़गांव में स्थित है। जिनके बारे में कुछ सामान्य जानकारी नीचे लिखित है:

Google office in indiaAddress
1) GurgaonSector 15, Part II Village Silokhera Gurgaon 122002 India
2) BangaloreNo. 3, RMZ Infinity – Tower E Old Madras Road 4th, and 5th Floors Bangalore, 560 016  India

3) Mumbai

3 North Avenue Maker Maxity bandra Kurla Complex bandra East Mumbai, 400051 India
4) HyderabadBlock 1 divyasree Omega Survey No. 13 kondapur Village, Hyderabad, Telangana 500084 India

गूगल कंपनी में जॉब कैसे पाए से संबंधित FAQs

प्रश्न-1: 12वीं के बाद गूगल में नौकरी कैसे पाएं?

उत्तर: बारहवीं के बाद गूगल में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आपको जॉब सर्च करना होगा, जिस फील्ड से रिलेटेड आप जॉब सर्च कर रहे हैं या जिसमे आप अच्छी तरह से स्किल्ड हैं।

आपको उसमें अप्लाई करना है। गूगल जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद अगर आपको रिस्पॉन्स आता है, तो उसके बाद आपको इंटरव्यू राउंड के बुलाया जाएगा।

प्रश्न-2: गूगल में जॉब के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट है?

उत्तर: Computer science और information technology गूगल में जॉब पाने के लिए अच्छे कोर्स हो सकते हैं या कंप्यूटर फील्ड की कोई भी बड़ी कोर्स आपको इसमें अच्छा जॉब दिला सकती है।

प्रश्न-3: क्या बीकॉम छात्रों को गूगल में नौकरी मिल सकती है?

उत्तर: जी हाँ बिलकुल; गूगल ने अभी पार्टनर ऑपरेशन मैनेजर पद के लिए बी कॉम डिग्री वालों को भी अप्लाई करने का मौका दिया है।

प्रश्न-4: क्या गूगल में कोई भी अप्लाई कर सकता है?

उत्तर: जी हाँ बिल्कुल, गूगल में कोई भी व्यक्ति जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है, अगर आप वेकैंसी के अनुसार या उस पद के अनुसार जो गूगल ने निकाला है, परफेक्ट है या वो सभी स्किल्स आप में हैं, जो गूगल मांग रहा है; तो आप आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न-5: गूगल के जाने के लिए क्या करना पड़ता हैं?

उत्तर: आपको गूगल में जॉब पाने के लिए अच्छी तरह से स्किल्ड होना जरूरी है, क्योंकि जब आपके पास अच्छी स्किल्स रहेंगी; तो गूगल आपको जरूर जॉब देगी। 

अब गूगल में जाने के लिए आपको जॉब के लिए आवेदन देना होगा, जो कि आप ऑनलाइन इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर दे सकते हैं। फिर आवेदन करने के बाद अगर आप उनके हिसाब से परफेक्ट होते हैं, तो आपको इंटरव्यू राउंड के लिए सेलेक्ट कर लिया जाता है और इंटरव्यू निकालने के बाद आपकी इसमें जॉब लग जाती है।

प्रश्न-6: मुझे गूगल में नौकरी चाहिए?

उत्तर: इसके लिए आपको एक अच्छा सा कोर्स करना पड़ेगा; या फिर एक अच्छी सी स्किल सीखनी होंगी और उसी स्किल्स को सीखने के बाद; आप उसी फील्ड में एक अच्छी गूगल जॉब पा सकते हैं।

तो देरी किस बात की है, कोई अच्छा सा कोर्स कर स्किल सीखिए और इनके ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अपने फील्ड के अनुसार जॉब में अप्लाई करिए।

प्रश्न-7: क्या गूगल में जॉब करने के लिए अंग्रेजी आनी चाहिए?

उत्तर: जी हाँ गूगल में जॉब पाने के लिए अंग्रेजी आनी चाहिए, क्योंकि यह अति आवश्यक है और तब तो यह और जरूरी हो जाता है, जब आप गूगल जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। 

इसलिए आपको अंग्रेजी सीख लेना चाहिए, और यह कोई कठिन कार्य नहीं है! अगर आप इसमें मेहनत करते हैं, तो आप दो चार महीने में ही इसमें महारत हासिल कर लेंगे।

Conclusion – गूगल में नौकरी करनी है, जानिए गूगल जॉब कैसे मिलेगा?

तो अगर आप गूगल में जॉब पाना चाहते हैं, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको कोई अच्छी सी स्किल सीखनी होगी या कोई अच्छा सा कोर्स करना होगा और अपने स्किल को मास्टर करना होगा।

इसमें courses को मैं इसलिए महत्वपूर्ण कह रहा हूँ, क्योंकि अगर आप अच्छे स्किल्ड होने के साथ साथ अगर एक अच्छा कोर्स या अच्छी डिग्री कर लेते हैं। 

तो यह सोने में सुहागा हो जायेगा और यह आपको गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करने के समय काम आएगा, जी हाँ जब आप गूगल जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपके डाक्यूमेंट्स भी देखे जाते हैं।

तो जब आपके डॉक्यूमेंट्स अच्छे रहेंगे और उससे भी तगड़े आपके स्किल रहेंगे; तो आपके लिए गूगल में जॉब पाने के चांस बढ़ जाएंगे और इसके लिए आपको इसमें मेहनत करना अति आवश्यक है।

क्योंकि जब तक आप मेहनत नहीं करेंगे, तो आप उस स्किल को अच्छे से मास्टर नहीं कर पाएंगे और जब तक आप उस स्किल में अच्छे नहीं बनेंगे, तो गूगल आपको क्यों रखेगा; मैं यह नहीं कहता कि आप गूगल में जॉब नहीं पा सकते, जरूर पा सकते हैं; लेकिन आपको इसे आसान नहीं समझना होगा!

इसके लिए आपको जी तोड़ मेहनत करनी होगी और आपको अपनी फील्ड में बाप बनना होगा, आपकी जो भी फील्ड हो जिसमे आप गूगल में जॉब पाना चाहते हैं, तो उसमें अच्छे से मेहनत करिये और पूरी लगन के साथ लगे रहिए, आपका गूगल में जॉब पाने का सपना जरूर पूरा होगा।

हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है, इसी के साथ इस आर्टिकल को समाप्त करते हैं; अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने अन्य मित्रों के साथ भी साझा कर सकते हैं और अगर आपको कुछ भी शंका है, तो आप कमेंट करके जरूर बताएं; हम उनका समाधान आपके लिए लेके आएँगे, धन्यवाद।

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment