Mintpro Se Paise Kaise Kamaye | Mintpro App Download करें और पैसे कमाए 

Mint Pro Kya Hai & Mintpro ऐप से पैसे कैसे कमाए (Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye) | Mintpro App Download | Mintpro Review | MintPro customer Care Number के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें।

आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि पैसा कैसे कमाए? (Paise Kaise Kamaye) हालांकि यह केवल आपकी समस्या ही नहीं है! 

बल्कि आज के समय में जितने भी देश में बेरोजगार युवा हैं, उन सभी की समस्या है, वह सभी इस समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए ज्यादातर लोग गूगल के माध्यम से यह जानना चाहते हैं, कि घर बैठे पैसा कैसे कमाए? (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye)

Mint Pro Kya Hai & Mintpro ऐप से पैसे कैसे कमाए (Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye) | Mintpro App Download | Mintpro Review | MintPro customer Care Number

चूंकि हम आपकी इतनी बड़ी समस्या का समाधान तो नहीं कर सकते हैं, पर आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में जानकारी व सूचना दे सकते हैं, जिसकी सहायता से आप अपने जेब खर्च आसानी से निकाल सकते हैं और इससे आपको पैसे कमाने की समस्या से थोड़ी राहत मिल जाएगी।

इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताएंगे कि Mintpro App Kya Hai (मिन्टप्रो ऐप क्या है), मिन्टप्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए (Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye) क्योंकि Mintpro App पैसे कमाने में लोगों को मदद कर सकता है, जिसकी सहायता से आप पैसे कमा कर अपने खर्च आसानी से निकाल सकते हैं।

चलिए फिर बिना किसी देरी किए इस बात पर चर्चा करते हैं। 

Mintpro App Kya Hai? | Mintpro Review

Mintpro एक ऐसा पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसकी सहायता से आप घर बैठे insurance agent बनकर insurance बेच सकते हैं, और आप चाहे तो इस ऐप के माध्यम से एजेंट बनकर काफी अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। 

इस ऐप के माध्यम से जब भी आप कोई insurance बेचते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है। हम आपको बता दे कि बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जो इस ऐप के माध्यम से insurance खरीदने और बेचने का कार्य करते हैं।

आप Mintpro App की सहायता से एक अच्छा insurance business शुरू कर सकते हैं, जिससे आप bike insurance, car insurance, Commercial Vehicle, Life Insurance, Accident Insurance, Health Insurance, को सलाहकार के द्वारा बेच सकते हैं।

Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप Mintpro App से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं; तो आप तीन अलग-अलग तरीकों से Mint Pro App के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, जिसके तीन अलग-अलग तरीके नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं।

  1. Refer and Earn
  2. Offer Section
  3. Sell Policies

#1. Mintpro App Se Refer करके पैसे कमाए 

यदि आपने कभी इंटरनेट से पैसा कमाया होगा, तो आपने अवश्य ही कभी ना कभी किसी न किसी व्यक्ति को कोई ऐप या वेबसाइट को Refer जरूर किया होगा।

क्योंकि Refer and Earn पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान तरीका है। यदि आप refer & earn का तरीका अपनाते हैं, तो आप बिलकुल आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप सच में mintpro app के द्वारा refer करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको हम कुछ Steps बताने जा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप Mintpro App को Refer करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

  • Step 1:- सबसे पहले आप mintpro app को open करें।
  • Step 2:- Mintpro को Open करने के बाद आपको अपने profile में जाना पड़ेगा।
  • Step 3:- तब जाकर आपको refer and earn का option दिखाई देगा, उस पर click करें।
  • Step 4:- refer and earn के option पर click करके आप अपने किसी दोस्त-मित्र या रिश्तेदार को भेज दे।
  • Step 5:- जब आपके लिंक से आपके दोस्त, मित्र या रिश्तेदार अपना अकाउंट बना लेते हैं।
  • अकाउंट बनाने के बाद किसी एक व्यक्ति या अन्य तीन व्यक्तियों को तीन पॉलिसी बेच देते हैं, तो आपको पैसे मिलेंगे।

#2. Mintpro App पर Offer Section से पैसे कमाए 

इस ऐप में आप offer section के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं, mintpro app अक्सर कुछ ना कुछ offer लेकर आते रहते है। आइए जानते है, कि वह आप और offer section के द्वारा कैसे पैसा कमा सकते है।

• Play Quiz Win

यदि आप mintpro app के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप play Quiz Win offer इस्तेमाल कर सकते है। इस ऑफर में आपको कुछ question के जवाब देने पड़ेंगे। 

जब आप सही जवाब दे देंगे; तो आपको उसके बदले कुछ scratch card milenge जिसमे कुछ धनराशि हो सकती है। 

सबसे बड़ी बात यह है, कि आप जरूर कहीं ना कहीं quiz game खेलकर पैसे जीते होंगे, पर आपको इस quiz से पैसे जीतने के लिए लिमिट समय दिया जाता है, आपको लिमिट समय में quiz solve करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

• Share and Win 

Mintpro App से पैसा कमाने के लिए आपको इस app में Share and Win का भी option दिखाई देगा, share and win के option में आपको कुछ कंटेंट शेयर करना रहता है। आप कंटेंट शेयर करके कुछ स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं, जिसमें आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते हैं।

#3. Mintpro App पर Sell Policies से पैसे कमाए 

Mintpro App को मुख्य रूप से Policy को खरीदने और बेचने के लिए बनाया गया है, आप इस एप के द्वारा policy बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यदि आप Health related policy बेचते हैं, तो आपको ₹250 ज्यादा मिलते हैं इसके अतिरिक्त यदि आप Commercial Policies sell करते हैं, तो आपको ₹400 का मुनाफा होता है।

Mintpro से Insurance कैसे बेचें और पैसे कमाए?

हमने आपको यह बता दिया कि आप कितने तरीकों से MintPro App से पैसे कैसे कमा सकते हैं। अब हम आपको यह बताएंगे, कि इस Mintpro App के द्वारा Insurance कैसे सेल कर सकते हैं। 

यदि आप mintpro app से insurance बेचना चाहते हैं, तो आपको हम कुछ स्टेप बता रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप Mintpro App से Insurance को आसानी से बेच सकते हैं।

  • Step:-1 सबसे पहले आप mintpro app को open करें।
  • Step:-2 mintpro app को open करने के पश्चात जिसका भी insurance बेचना चाहते हैं, उस पर click कर लें। 
  • माना कि आप किसी car insurance को सेल करना चाहते हैं, तो आप उसी ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • Step:-3 इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपसे कार का नंबर पूछा जाएगा। 
  • अब कार को नंबर का डाल दे, कार के नंबर डालते ही कार की सारी डिटेल आ जाएगा।
  • Step:-4 कार की डिटेल आने पर आपको नीचे Add Policy Information का option दिखाई देगा, उस option पर क्लिक करें।
  • Step:-5 उस option पर click करने के पश्चात आपको policy के बहुत सारे option दिखाई देंगे, आप अपने मनपसंद policy का चयन कर ले।
  • Step:-6 इसके बाद आप रेफरेन्स नाम डालकर next पर click करें 
  • Step:-7 ये सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको अलग-अलग कंपनी के अलग-अलग prize पर policy मिलेगी।
  • Step:-8 आप अपने अनुसार select करके buy के option पर click कर दे।

इसी प्रकार आप कोई और policy खरीदना चाहते है, तो ख़रीद सकते हैं, मिन्टप्रो ऐप से  insurance लेने के लिए बहुत ही साधारण तरीके हैं। आप बहुत आसानी से बिना किसी झंझट के policy को खरीद सकते हैं।

How To Download Mintpro App 

अभी तक हमने आपको यह बताया है कि Mintpro App se paise kaise kamaye और मिन्टप्रो ऐप से पॉलिसी कैसे बेचे? 

हालांकि इन दोनों कामों को करने के लिए आपको इस mintpro app को डाउनलोड और अपना अकाउंट बनाकर kyc करना पड़ेगा, तब जाकर आप mintpro app से पैसे कमा सकते हैं।

तथा पॉलसी सेल कर सकते हैं, तो आइए जान लेते हैं, कि आप Mintpro App Download कैसे करेंगे।

Mintpro को डाउनलोड करने के लिए हम कुछ स्टेप बताने जा रहे हैं, आप उन step को फॉलो करके mintpro app को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद जानेंगे कि mintpro app पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं और kyc कैसे करें?

  • Step:1 सर्वप्रथम आप अपने Smartphone में Google Play store app को open कर ले।
  • Step:2 Google Play Store app को open करने के बाद आप सर्च बार में mintpro app लिखकर सर्च करें
  • Step:3 mintpro app search करते ही आपके सामने mintpro आ जाएगा, आप उसे install के option पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।

Mintpro Registration Kaise Kare?

  • सर्वप्रथम आप mintpro app को open कर लें।
  • Mintpro App को ओपन करने पर आपको Create An Account/Sign In का option दिखाई देगा उस पर click कर दें।
  • Click करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, आप अपने मोबाइल नंबर डालकर continue के option पर click करें।
  • इतना कुछ करने के बाद अब आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे भरकर आप आगे बढ़ जाये।
  • जब आप OTP को भर देंगे, तब आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा, जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस page में आपसे इस फील्ड के बारे में जो जानकारी पूछी जाएगी, उसे सही option click करके आगे बढ़ जाए।
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, जिसमें आपसे आपकी ईमेल आईडी, नाम और भाषा का चयन करना होगा।
  • यदि आपको व्हाट्सएप अपडेट चाहिए, तो आप व्हाट्सएप अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करके create account कर लें।

जब आपकी यह सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, तो mintpro app में आपका अकाउंट बन जाएगा, mintpro app में अकाउंट बनने के पश्चात kyc की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी यदि आप kyc की प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ स्टेप बता सकते है, जिससे आप KYC आसानी से कर लेंगे।

Mintpro KYC Kaise Kare?

  1. सबसे पहले आपको mintpro app को open करना होगा
  2. इसके बाद आपको मेन पेज पर kyc पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक कर दें।
  3. इसके बाद आपको kyc पूरा करने के लिए आपको अपनी फोटो अपलोड करना है, शादी शुदा है या नहीं की जानकारी और मोबाइल नंबर देना पड़ेगा।
  4. जब आप इतनी जानकारी दे देंगे, तो आप save and continue के option पर click कर दे।
  5. इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड के फोटो अपलोड करना पड़ेगा, पैन कार्ड के फोटो अपलोड होते ही पैन कार्ड का नंबर और date दिखाई देने लगेगा।
  6. फिर आपको आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना पड़ेगा। 
  7. तब आपको आधार कार्ड का नंबर और अपना पूरा पता की जानकारी भरनी पड़ेगी। सभी प्रक्रिया करने के बाद आपको save and continue पर क्लिक कर दें।
  8. इसके बाद आप अपने education certificate अपलोड करें और अपनी Income Sources की जानकारी दे दें।
  9. इसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आप को इस फील्ड में कितनी जानकारी है, आप इसमें fresher के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं।
  10. इतना कुछ करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप पहली बार कोई इंश्योरेंस बेचने जा रहे हैं, आप उसका चुनाव करके प्रीमियम कितना है? यह भी जानकारी दे दे।
  11. इसके बाद आप save and continue के option पर click करके submit कर दे। 
  12. इतना कुछ करने के बाद आपका kyc की प्रक्रिया 2 से 3 दिन में पूर्ण हो जाएगी।
  13. KYC की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आप insurance बेचने की प्रक्रिया शुरू करके पैसे कमा सकते है।

Conclusion – MintPro Se Paise Kaise Kamaye?

हमने आज इस आर्टिकल में आपको MintPro Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित जो भी जानकारी दी है, उम्मीद है कि वह जानकारी आपको पसंद आई होगी। और आप यह बिल्कुल अच्छी तरह से जान गए होंगे कि मिंटप्रो एप क्या है, मिंटप्रो एप से पैसे कैसे कमाए, मिंटप्रो ऐप में केवाईसी कैसे करें?

हम उम्मीद करते हैं, कि हमने आपको जो कुछ भी बताया है, उनसे आप कुछ सीखकर खुद के लिए पैसा कमाएंगे और हम आपको हमेशा आपको ऐसी जानकारी देते रहेंगे।

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment