5+ मोबाइल बेचने वाला ऐप | Purana Phone Mobile Bechne Wala App

Mobile Bechne Wala Apps – मोबाइल बेचने वाला ऐप से मोबाइल बेचकर पैसे कमाए | मोबाइल बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप्स (Mobile Selling Apps To Earn Money) | मोबाइल फोन बेचने की वेबसाइट (Mobile Bechne Ki Website) | पुराना फोन / मोबाइल बेचने का तरीका जानें! 

लोग मोबाइल बेचने के लिए ऐप/ वेबसाइट (Purana या Second Hand Mobile Bechne Ke Liye Apps/ Website) की तलाश करते हैं।

या फिर कुछ लोगों ऐसा सोचते है कि क्यों न अपना पुराना मोबाइल/फोन बेचकर प्राप्त पैसे में थोड़े और पैसे लगाकर एक नया फोन ले लिया जाए, तो आज हम इस आर्टिकल में पुराना मोबाइल बेचने वाला ऐप (Mobile Selling Apps) के बारे में बताएंगे।

Mobile Bechne Wala App Kaun Sa Hai?

Mobile Bechne Wala Apps - मोबाइल बेचने वाला ऐप से मोबाइल बेचकर पैसे कमाए | मोबाइल बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप्स (Mobile Selling Apps To Earn Money) | मोबाइल फोन बेचने की वेबसाइट (Mobile Bechne Ki Website) | पुराना फोन / मोबाइल बेचने का तरीका जानें!

वर्तमान समय में हर रोज नए नए फोन लांच हो रहे हैं और लोग अपनी पुराने फ़ोन की क्वालिटी से नए फोन की क्वालिटी के अंतर को देखकर नया फोन ले ले रहे हैं। लेकिन नए फोन लेने के बाद लोगों के मन में यह विचार बनता है कि अपने पुराने फोन को क्या करें?

ज्यादातर व्यक्ति जब नया फोन लेते हैं, तो अपने पुराने फोन को परिवार में किसी सदस्य को दे देते हैं। या उसे बेचने के लिए Mobile Bechne Ka Tarika जानने की कोशिश करते हैं। क्योंकि जब घर के प्रत्येक सदस्य के पास मोबाइल फोन available रहता है, तो ज्यादातर पुराने मोबाइल को बेचने की आवश्यकता हो जाती है, इसलिए कुछ लोग मोबाइल को बेचना चाहते हैं।

हम आपको मोबाइल बेचने के लिए, जिस प्लेटफार्म के बारे में भी बताएंगे, आप उन सभी प्लेटफार्म पर न केवल स्मार्टफोन बेच सकते हैं, आप चाहे, तो डिजिटल वॉच, टेबलेट, लैपटॉप जैसे और भी अन्य सामग्री को बेच सकते हैं।

तो आइए जानते हैं कि मोबाइल बेचने वाले ऐप कौन-कौन से हैं और इन पर मोबाइल किस तरीके से बेचा जाता है और क्या इन सभी ऐप की सहायता से मोबाइल बेचने पर हमें सही दाम प्राप्त होंगे अथवा नहीं? इन सभी समस्याओं का समाधान इस आर्टिकल में जानेंगे।

मोबाइल बेचने वाला ऐप | Purana Phone Mobile Bechne Wala App Download

जब हम अपने मोबाइल को बेचने के लिए किसी भी प्लेटफार्म का प्रयोग करेंगे, तो हम चाहेंगे कि हमें हमारे मोबाइल का सही दाम मिले, इसलिए हम कुछ ऐसे मोबाइल बेचने वाले ऐप के बारे में बता रहे हैं। जिसकी सहायता से आपको मोबाइल बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो और आपके मोबाइल के सही दाम मिल जाए।

#1. Cashify (Purana Mobile Bechne Wala App)

कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान को बेचने और खरीदने के लिए Cashify App का इस्तेमाल किया जाता है। आप इस ऐप की सहायता से smartphone, laptop, TV, laptop, Car, iMac, DSLR camera जैसे अन्य वस्तुओं को खरीद और बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

और इसके अतिरिक्त आप चाहे, तो इस ऐप की सहायता से किसी भी Damaged हुए मोबाइल का रिपेयरिंग करवा सकते हैं। आज के समय में 50 लाख से ज्यादा लोग इस ऐप की सहायता से जुड़ चुके हैं और इस ऐप की सहायता से जो भी सर्विस लेते हैं, वह व्यक्ति  पूरी तरह खुश रहते हैं।

Cashify App में अपना अकाउंट कैसे बनाएं?

किसी भी ऐप की सहायता से काम करने के लिए या फिर उस आपको इस्तेमाल करने के लिए, हमें उस ऐप में अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। 

इसी प्रकार Cashify App की सहायता से मोबाइल बेचने के लिए हमें Cashify App में आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा, तो आइए जानते हैं कि Cashify App में अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आप Cashify App को ओपन करके login के option पर क्लिक करें।
  • Login के option पर क्लिक के पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर continue के option पर क्लिक करना है।
  • Continue के option पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, इसके बाद आपको OTP दर्ज कर देना है।
  • OTP दर्ज करने के बाद continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, जब आप यह सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तो Cashify App में आपका अकाउंट बन जायेगा।

Cashify App से मोबाइल कैसे बेचे?

Cashify ऐप की सहायता से मोबाइल बेचने की प्रक्रिया काफी आसान है। आपको Cashify की सहायता से मोबाइल बेचने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे। जोकि बहुत ही कम समय में पूरा किया जा सकता है, तो आइए जानते हैं की Cashify की सहायता से मोबाइल कैसे बेचा जाता है?

  • Account create कर लेने के पश्चात आप Cashify App को ओपन करें।
  • Cashify App को ओपन करने के पश्चात, आपको इसके होम पेज पर छोटे-छोटे बॉक्स में sell phone, sell laptop, sell car, sell tv जैसे अन्य product को बेचने के लिए sell का option दिया रहता है।
  • अब अगर आपको पुराना मोबाइल फोन बेचना है,‌ तो इसके लिए आपको Sell Phone के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • Sell phone के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपने मोबाइल की सारी डिटेल देने हैं। 
  • इस प्रक्रिया में आपको आपके मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी देनी पड़ती हैं, जिसका जवाब देना आवश्यक रहता है और आपके द्वारा दी हुई जानकारी से ही मोबाइल का दाम निर्धारित किया जाता है।
  • इसके बाद आपको वह मोबाइल नंबर डालना है, जिस पर आपको ग्राहक की Call Receive हो सके।
  • इसके बाद कस्टमर द्वारा मोबाइल ले लिया जाता है, यह कस्टमर आपके घर या ऑफिस के स्थान पर पहुंच जाता है। आपको जहां suitable हो, आप वहां पर कस्टमर को बुला सकते है।
  • इसके बाद कस्टमर आपके मोबाइल को लेकर पेमेंट कर देता है।

#2.  Instacash (mobile bechne ke liye app)

Instacash App भी बिल्कुल cashify app की तरह कार्य करता है और यह ऐप cashify app से ज्यादा लोकेशन पर मोबाइल को pickup कर सकता है। 

Cashify App मोबाइल ज्यादा लोकेशन से pickup नहीं कर पाता है। Instacash App मोबाइल बेचने के लिए काफी अच्छा है। आप अपने मोबाइल को बेचना चाहते हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको इस ऐप में वही प्रक्रिया करनी है, जो आपको Cashify App करना होता है।

Instacash से मोबाइल कैसे बेचें?

Instacash से मोबाइल बेचने की प्रक्रिया काफी आसान है। आपको इस Instacash app की सहायता से मोबाइल बेचने के लिए अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और जब आप अपना अकाउंट बना लेंगे। तो कुछ स्टेप फॉलो करके अपने मोबाइल को बेच सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि Instacash से मोबाइल कैसे बेचा जा सकता है?

  • सबसे पहले आप Instacash App को Google Play Store की सहायता से डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद इस ऐप में अपना अकाउंट बना ले।
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको इस ऐप में अपने मोबाइल का मॉडल नंबर डाल देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल का दाम निर्धारण किया जाएगा।
  • फिर इस ऐप के द्वारा आपसे आपके मोबाइल के बारे में 10 question पूछे जाएंगे।
  • आपको उन 10 question का जवाब देकर, अपना एक मोबाइल नंबर डाल देना है, जिस पर आपको कॉल आ सके।
  • फिर आपके दिए हुए लोकेशन से आपका मोबाइल pick up कर लिया जाएगा।
  • इसके बाद आपको, आपके मोबाइल का पैसा पेमेंट कर दिया जाएगा।

#3. Quick Mobile (second hand mobile bechne wala app)

Quick Mobile, मोबाइल बेचने के लिए काफी अच्छा मोबाइल फोन बेचने वाला ऐप माना जाता है और आप इस ऐप की सहायता से काफी आसानी से मोबाइल बेच सकते हैं। यह ऐप आपको Google Play Store पर काफी आसानी से मिल जाएगा।

यह ऐप बिल्कुल Instacash और Cashify ऐप की तरह कार्य करता है। इस ऐप में आपको मोबाइल बेचने के लिए बिलकुल वही प्रक्रिया करनी है, जो आप Instacash और Cashify ऐप में करते है।

Quick Mobile App से मोबाइल बेचने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे, वह कुछ स्टेप निम्न प्रकार से हैं।

  • सबसे पहले आप Quick Mobile App को Google Play Store की सहायता से download कर लें।
  • इसके बाद आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना है।
  • Account बना लेने के बाद आपको इस ऐप के homepage पर city सेलेक्ट करने का option आएगा, तो आप सबसे पहले city सेलेक्ट कर ले।
  • City सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने मोबाइल का ब्रांड सेलेक्ट करना है।
  • फिर आपको अपने मोबाइल का मॉडल नंबर सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद आपको continue के option पर click करके आपको अपने मोबाइल से जुड़े कुछ questions का answer देना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना, जिस पर आपको Call received हो सके।
  • जब आप इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तो आपका मोबाइल काफी आसानी से sell हो जाएगा और उसके सही दाम में मिल जाएंगे।

#4. Mobilegoo (purane phone bechne wala app) 

Mobilegoo मोबाइल बेचने के लिए काफी अच्छा ऐप है। आप इस ऐप की सहायता से मोबाइल, लैपटॉप जैसे अन्य Accessories को काफी आसानी से सेल कर सकते हैं और आप यहां पर अपने सामानों को केवल Sell ही नहीं करेंगे, बल्कि आप चाहे तो मोबाइल, लैपटॉप जैसे चीजों को खरीद सकते हैं।

इस प्लेटफार्म की सहायता से आप जो भी मोबाइल खरीदेंगे या बेचेंगे, आप चाहेंगे कि उसके सही दाम हो, और इस मामले में यह ऐप काफी विश्वसनीय है।

यदि आप इस ऐप की सहायता से मोबाइल बेच रहे हैं, तो आपको तुरंत ही हाथों हाथ पैसे मिल जाएंगे, पैसे के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आप इस ऐप को Google Play Store की सहायता से काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

#5. Phonebond (purane mobile bechne wala app)

यदि आप किसी पुरानी मोबाइल को सेल करने के लिए प्लेटफार्म खोज रहे हैं, तो आप इस Phonebond app की सहायता से बिल्कुल सुरक्षित तरीके से कोई भी मोबाइल Sell कर सकते हैं।

आप चाहे, तो इस ऐप का इस्तेमाल करके किसी दुकान पर भी मोबाइल सेल कर सकते हैं। आप जिसको भी यह मोबाइल बेचेंगे, आपको उसके Address के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है और आपके भी एड्रेस की जानकारी उसको दे दी जाती है।

#6. Olx India (Mobile Bechne Ka App)

Olx India; ऐसा व्यक्ति नहीं होगा, जो पुराना समान खरीदने और बेचने वाले इस ऐप के बारे में नहीं जानता होगा! इस ऐप से आप ना केवल मोबाइल सेल कर सकते हैं। 

आप चाहे तो स्कूटर, चार पहिया वाहन, गाय, भैंस आदि कुछ भी सेकेंड हैंड सामान को बेच सकते हैं। क्योंकि यह एक प्रकार से खरीदने और बेचने वाला ऐप है।

कोई भी सेकंड हैंड सामान बेचने के लिए यह काफी अच्छा है, ज्यादातर लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। आप इस ऐप को Google Play Store की सहायता से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

पुराना मोबाइल ऑनलाइन कैसे बेचे | सेकंड हैंड मोबाइल बेचने वाले का नंबर क्या है? 

वैसे तो सेकंड हैंड मोबाइल बेचने वाले से सीधे संपर्क करने का कोई नंबर नहीं है, लेकिन अगर आप उनसे संपर्क करना चाहते हैं। तो हमने इस लेख में जिन भी mobile selling apps की जानकारी दी है, आप उनकी वेबसाइट पर जाकर उनके customer support से बात कर सकते हैं।

मोबाइल खरीदने और बेचने वाला ऐप से संबंधित FAQs 

चलिए अब हम आपको मोबाइल खरीदने और बेचने वाला ऐप से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों और उनके जवाब के बारे में जानकारी दे देते हैं, जो अक्सर आप लोगों के द्वारा पूछा जाता है। अगर आपको इनकी जानकारी रहेगी, तो आपके लिए अच्छा होगा।

मोबाइल बेचने वाला कौन सा ऐप है? 

इस आर्टिकल में हमने 6 सबसे अच्छे मोबाइल बेचने वाले एप्स और वेबसाइट के बारे में जानकारी दी है, जिसमें Cashify, Instacash, Mobilegoo आदि शामिल हैं। अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक नहीं पढ़ा है, तो उसे फिर से पढ़ें।

पुराना मोबाइल बेचना हैं कैसे बेचें?

यदि आप पुराना मोबाइल बेचना चाहते हैं, तो हमने इस आर्टिकल जितने भी मोबाइल बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताया है। आप उन सभी ऐप की सहायता से काफी आसानी से कोई भी पुराना मोबाइल बेच सकते हैं और आपको इन सभी आपको इस सभी ऐप पर आपके मोबाइल का सही दाम भी मिल जाएगा।

सेकंड हैंड मोबाइल कौन सा ऐप पर मिलता है? 

जैसा कि इस आर्टिकल में हमने मोबाइल बेचने वाला एप्स के बारे में बात की है, लेकिन अगर आप सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना चाहते हैं। तो इन मोबाइल सेलिंग ऐप का इस्तेमाल आप पुराने मोबाइल खरीदने के लिए भी कर सकते हैं।

पुराने मोबाइल की कीमत कैसे पता करें?

आप अपने पुराने मोबाइल की कीमत का निर्धारण करना चाहते हैं या फिर आप यह अनुमान लगाना चाहते हैं कि आपकी मोबाइल कितने की हो सकती है? 

तो आप Cashify, Instacash, Mobilegoo, quick mobile की सहायता से काफी आसानी से पता कर सकते हैं।

अपने फोन को कैसे बेचे | पुराना मोबाइल कैसे बेचे?

हमने इस आर्टिकल में आपको पुराने मोबाइल बेचने का तरीका बताया है, यदि आप इस आर्टिकल को सही ढंग से पढ़ लेंगे, तो आपको पुराने मोबाइल बेचने का तरीका पता चल जाएगा, इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक सही से पूरा पढ़े। 

सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना है ऑनलाइन कैसे खरीदें?

यदि आप ऑनलाइन सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना चाहते हैं, तो आप Cashify, Instacash, Mobilegoo, quick mobile, Phonebond, Mobilegoo, Olx India app का इस्तेमाल कर सकते है। आपको इन सभी ऐप्स से अच्छे दाम पर ऑनलाइन सेकंड हैंड मोबाइल मिल जाएंगे।

आप अपने पुराने मोबाइल का क्या कर सकते हैं?

यदि आपने कोई नया फोन खरीद लिया है और आप यह सोच रहे हैं कि अपने पुराने मोबाइल का क्या करें? तो आप हमने इस आर्टिकल में जितने भी ऐप के बारे में बताया है, उन सभी ऐप की सहायता से मोबाइल को अच्छे दाम में sell कर सकते हैं। 

यदि आप अपने पुराने मोबाइल को सेल नहीं करना चाहते हैं, तो अपने परिवार के किसी ऐसे सदस्य को मोबाइल दे सकते हैं, जिसके पास मोबाइल नहीं है और जो मोबाइल चलाने योग्य हो।

अन्य चीजें बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप्स पर लिखे अन्य Article भी पढ़ें: 

  1. फोटो बेचने वाला ऐप / वेबसाइट 
  2. मोबाइल डेटा बेचने वाला ऐप
  3. पुराना मोबाइल बेचने वाला ऐप 
  4. ऑनलाइन पशु बेचने वाला ऐप

Conclusion – purana Phone / Mobile Bechne Wala App

आज हमने आपको इस आर्टिकल में मोबाइल बेचने वाला ऐप (Mobile Bechne Wala Apps | Old Mobile Selling Apps) के बारे में बताया है। 

और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपमें से जो भी अपने पुराने मोबाइल बेचना चाहते हैं, वे उसे सही दाम में बेंच सकें।

यदि आप इस सभी ऐप की सहायता से मोबाइल नहीं बेचना चाहते हैं, तो आप अपने आसपास किसी ऐसे व्यक्ति को बेच सकते हैं। जो मोबाइल खरीदना चाहता है, हालांकि मैं पूरी उम्मीद के साथ यह कह सकता हूं कि आपको इस ऐप्स के अलावा मोबाइल का सही दाम कही और नहीं मिल पाएगा।

इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि आप अपने मोबाइल को ऑनलाइन ही सेल करें और अपने मोबाइल का सही दाम लें। इन सभी आपकी सहायता से ऑनलाइन मोबाइल सेल करने में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment