पेटीएम बिजनेस के फायदे (Paytm Business Ke Fayde) पढ़ें
नमस्कार मित्रों पेटीएम बिजनेस का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा, और अगर आप एक व्यापारी वर्ग से हैं, तो आप पेटीएम बिजनेस ऐप का उपयोग भी करते होंगे।
और अगर आप एक व्यापारी नहीं भी है फिर भी हो सकता है, आप इसका उपयोग करते हो या आप पेटीएम बिजनेस उपयोग करने की सोच रहे हो, लेकिन क्या आपको पता है कि पेटीएम बिजनेस का उपयोग करने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
पेटीएम बिजनेस का उपयोग करने से आपको अनेकों फायदे हो सकते हैं, तो अगर आप भी पेटीएम बिजनेस के उपयोग से होने वाले फायदों को जानना चाहते हैं।
तो आप बिल्कुल सही जगह पर है, क्योंकि आजके इस आर्टिकल में हम “Paytm Business Ke Fayde” की बात करने वाले हैं। तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा, क्योंकि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न नहीं रह जाएंगे।
Paytm Business Ke Fayde | पेटीएम बिजनेस के फायदे
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया में सबसे बड़े क्रांतिकारी बदलाव पेटीएम द्वारा ही किए गए हैं और पेटीएम के संबंध भी ग्राहकों के साथ बहुत अच्छे हो गए हैं और पेटीएम के प्रति लोगों के बीच में अत्यधिक विश्वास भी है।
तो अब इसी पेटीएम की एक नई एप्लीकेशन पेटीएम बिजनेस है, जो कि मार्केट में पहले दिन से ही बहुत फायदेमंद साबित हुई है। लेकिन अभी इसके फायदे बहुत लोगों से छुपे हुए हैं, तो आइए इसके फायदों को नीचे क्रमबद्ध तरीके से समझते हैं।
जो भी व्यापारी ऑनलाइन बिजनेस अथवा घर बैठे उद्योग चलाते हैं, उनके लिए पेटीएम बिजनेस ऐप बहुत ही लाभकारी है।
#1. Get Sound Box
पेटीएम की सबसे फायदेमंद सुविधाओं में से एक Get Sound Box भी है, जिसमें कि आपको ऑनलाइन पेमेंट संबंधी बहुत फायदा हो सकता है।
जैसा कि आप लोग जानते हैं आज का समय धीरे-धीरे बदल रहा है और सभी चीजें बड़ी तेजी से ऑनलाइन हो रही हैं, और इसी रफ्तार से पेमेंट भी अब ऑफलाइन छोड़कर ऑनलाइन की तरफ जा रहे हैं।
और जितना ज्यादा इसमें बदलाव हो रहा है उतने ही ज्यादा फ्रॉड बढ़ रहे हैं, अर्थात लोग फर्जी पेमेंट करके दिखा देते हैं। अच्छे-अच्छे पढ़े लिखे लोगों को समझ में नहीं आता है, क्योंकि आजकल फर्जी पेटीएम एप्लीकेशन भी आने लग गए हैं।
तो इस फ्रॉड से बचने के लिए पेटीएम ने अपने पेटीएम बिजनेस में एक बहुत अच्छा समाधान दिया है, जहां आपको पेटीएम की तरफ से एक all-in-one साउंड बॉक्स मिलता है।
जिसके अंतर्गत आपको बहुत चीजें देखने को मिलती है, जैसे कि जब भी कोई व्यक्ति पेमेंट करेगा और पेमेंट आपके अकाउंट में रिसीव होगा, तो यह बॉक्स आपको आपकी भाषा में बोलकर बताएगा कि कितनी धनराशि आपके खाते में प्राप्त हुई है।
और इसके बाद इस बॉक्स के सामने एक क्यूआर कोड लगा होता है, जिसे लोग स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं और सबसे बड़ी समस्या का समाधान तो इस बॉक्स में यह होता है, कि आपको अपना पेमेंट चेक करने की झंझट नहीं होती है।
यह खुद तेजी से बोलकर आपको बताता है कि कितना पेमेंट आया है और इसप्रकार से यह बहुत फायदेमंद है।
इसमें आपको यह समस्या नहीं होती है, कि दुकान में कौन बैठा है; अब आपकी दुकान में चाहे बड़े सयाने ही क्यों ना बैठे हो; आपको बस यह बताना है, कि जब कोई ऑनलाइन पेमेंट करता है, तो इसमें आपको बोल करके बताएगा और इस प्रकार से आप इसका एक अच्छा उपयोग कर सकते हैं।
#2. Khata Entry
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पेटीएम बिजनेस ऐप को व्यापारियों को दृष्टिगत करते हुए उनकी सुविधा अनुसार बनाया गया है और उनकी सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को देखा गया है। इस प्रकार से एक व्यापारी की सबसे बड़ी समस्या ग्राहक का खाता मेंटेन करना होता है अर्थात हिसाब किताब रखना होता है।
इसके लिए पेटीएम बिजनेस ने अपने बिजनेस एप्लीकेशन में एक समाधान उपलब्ध कराया है, जो कि “Khata entry” है।
Khata Entry में आपके जितने भी ग्राहक हैं, आप उन सभी का हिसाब किताब रख सकते हैं, यह बिल्कुल आसान है और इसमें आप सभी चीजें ऐड कर सकते हैं।
जैसे कितना उधारी है, कितना पेमेंट किया गया है और उस उधार के बारे में अन्य जानकारी जोकि आवश्यक है, यह सब आप इसमें बड़ी आसानी से कर सकते हैं। और इसमें नए ग्राहक का डेटा ऐड करने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना पड़ता है
आपको केवल “New Add” के ऑप्शन में क्लिक करना होता है और आपके कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी ग्राहक होंगे वह भी दिख जाएंगे, और अगर आपको नए ग्राहक करना है; तो आप उनका नाम नंबर और उनके बारे में अन्य सभी जानकारी लिखकर रख सकते हैं और इस प्रकार से आप और आपके ग्राहक के बीच एक अच्छा संबंध बन सकता है।
आप बड़ी आसानी से अपना पूरा बहीखाता या हिसाब किताब मैनेज कर सकते हैं।
#3. Payment Links
Paytm Business, जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस ऐप का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को लाभ पहुंचाना है, तो इसी उद्देश को ध्यान में रखते हुए पेटीएम बिजनेस ने व्यापारियों की एक और समस्या का बहुत अच्छा समाधान निकाला है।
जैसे कि आप एक व्यापारी हैं और जब आप ग्राहक से ऑनलाइन पेमेंट लेते हैं, तो आप अधिकतम दो माध्यम से पेमेंट ग्रहण करते हैं।
पहला अपना मोबाइल नंबर बताकर पेमेंट करवा लेते हैं, या फिर आप अपना क्यूआर कोड दे देते हैं, जिसे ग्राहक स्कैन करके पेमेंट कर देता है। लेकिन अब पेटीएम बिजनेस ने आपके लिए एक तीसरा ऑप्शन ला दिया है जो “Paytm links” के माध्यम से पेमेंट प्राप्त करना है।
पेटीएम लिंक के माध्यम से आप अपने आवश्यकता अनुसार कुछ ही सेकंड में पेमेंट का क्यूआर कोड बना सकते हैं। जी हां मतलब आपको कितना पेमेंट लेना है, उसका एक नया qr-code बना सकते हैं, जो कि कुछ ही सेकंडों में बन जाता है।
इसके लिए आपको Paytm Business App में जाकर Paytm Links में जाना होता है और फिर वहां आपको Amount और description लिखना होता है और लिंक सेंड के ऑप्शन में क्लिक करना होता है और कुछ ही सेकंड में आपके पेमेंट का एक नया लिंक बन जाता है और इसे आप सीधे अपने ग्राहक को भेज सकते हैं।
अब जब ग्राहक आपके कुछ ही सेकंड में बनाए गए क्यूआर कोड को स्कैन करता है, तो उसमें सीधा अमाउंट लिखकर आ जाता है और उसे अमाउंट भी नहीं डालना पड़ता कि कितना पेमेंट करना है!
क्योंकि अमाउंट आपने क्यूआर कोड बनाते समय डाल दिया था, अब सिर्फ ग्राहक को पेमेंट करना होता है और इससे आपके ग्राहक को समय का लाभ होता है।
#4. Payment Gateway
अगर आप एक व्यापारी हैं, या आप कुछ भी फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट बेचते हैं, तो आप यह तो जानते होंगे कि आप जब भी कुछ प्रोडक्ट एक फिक्स अमाउंट में सेल करते हैं, तो उसके लिए किसी payment को accept करने के लिए आपको किसी एक पेमेंट गेटवे का उपयोग करना पड़ता है।
आप पेमेंट गेटवे का उपयोग इसलिए करते हैं, क्योंकि अगर आप खुद की कोई जानकारी देकर पेमेंट करवाते हैं, तो आप हर तरह का पेमेंट मेथड एक्सेप्ट नहीं कर सकते हैं।
क्योंकि आज के समय में अनेकों प्रकार के डिजिटल पेमेंट मेथड आ गए हैं, और सभी व्यक्ति अलग – अलग पेमेंट माध्यम का उपयोग करते हैं, और उसमें भी पेमेंट फसने नहीं जैसी समस्याएं आती रहती है।
तो इन सभी से राहत पाने के लिए आप पेमेंट गेटवे का उपयोग कर लेते हैं, जिससे कि यह बहुत ही आसानी से सभी मीडियम से पेमेंट एक्सेप्ट करके अपना एक नॉर्मल सा चार्ज काटकर पेमेंट आप तक सकुशल पहुंचा देता है और आपका काम आसान बना देता है।
तो इसी प्रकार आपके कार्य को और आसान करने के लिए पेटीएम बिजनेस नें भी अपना एक पेमेंट गेटवे लॉन्च किया है।
जो कि आपको पेटीएम बिजनेस ऐप के अंदर देखने को मिल जाएगा और इसके माध्यम से आप बहुत ही कम चार्ज देकर इसका उपयोग कर सकते हैं और अपने किसी भी प्रोडक्ट को इससे कनेक्ट करके आसानी से सभी माध्यम से ग्राहकों से पेमेंट इकट्ठा कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।
#5. Manage Staff
अगर आप किसी भी बिजनेस में है, और उसमें पूरी लगन और शिद्दत के साथ काम कर रहे हैं, तो धीरे-धीरे समय के साथ आपका बिजनेस बड़ा होता जाता है।
जैसे जैसे आपको बिजनेस बढ़ता है, वैसे वैसे आपके साथ काम करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती है अर्थात आपके टीम मेंबर्स की संख्या बढ़ती है, और जैसे ही आपकी टीम बड़ी होती है, तो आपके सामने एक नई समस्या आती है जो कि स्टाफ मैनेज करना है। अब यह सभी बिजनेस में एक कॉमन समस्या होती है कि स्टाफ को कैसे मैनेज किया जाए?
यह सुनने और बात करने में सरल प्रतीत होता है, लेकिन एक बड़े स्टाफ और एक बड़ी टीम को मैनेज करना आसान नहीं होता है!
और व्यापारियों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए पेटीएम बिजनेस ने इसका एक समाधान दिया है। जो कि उन्होंने अपने पेटीएम बिजनेस एप्लीकेशन के अंदर “Manage staff” के नाम से दिया है।
अब इसके माध्यम से आप अपने पूरे बिजनेस स्टाफ को अपने फोन से मैनेज कर सकते हैं।
जी हां, अर्थात अपने पेटीएम बिजनेस एप्लीकेशन से मैनेज करते हैं, इससे आप एक व्यवस्थित तरीके से अपने स्टाफ को मैनेज कर सकते हैं और यह बिल्कुल आसान है। इसके माध्यम से आप सभी व्यक्तियों का एक व्यवस्थित डाटा बना सकते हैं, और उन्हें एक क्रमबद्ध तरीके से पोजीशन दे सकते हैं।
और यह आप एकदम फ्री में कर सकते हैं, और जब चाहे तब इन पदों को बदल सकते हैं, और अपने अनुसार कर सकते हैं।
मतलब आप अपने हिसाब से अपने टीम मेंबर्स को पोजीशन दे सकते हैं, और इसमें जोड़ सकते हैं और आप जब चाहे; तब उन्हें पोजीशन से हटाकर अपनी लिस्ट से रिमूव भी कर सकते हैं, इसका पूरा कंट्रोल आपके हाथ में होता है और आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपनी पूरी टीम को मैनेज कर सकते हैं।
इस वजह से यह व्यापारियों के लिए एक बहुत ही अच्छा ऐप है इसका उपयोग करना आपके लिए अच्छी बात है।
#6. Payment Analytics
अगर आप एक व्यापारी हैं, तो आप यह तो बखूबी जानते होंगे कि एक बिजनेसमैन के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज उसके पैसों का हिसाब किताब होता है और इसी मनी मैनेजमेंट के कारण बिजनेस पर बहुत प्रभाव पड़ता है, इससे आपको अपने बिजनेस की ग्रोथ भी पता चलती है कि आपका व्यापार बढ़ रहा है या घाटे में चल रहा है।
आपको प्रतिदिन कितना मुनाफा हो रहा है और भी इस प्रकार की कई चीजें हैं, जो कि आपको अपने पेमेंट एनालिसिस से पता चलती है। और अधिकतम समय यह देखने को मिला है कि अधिकांशत स्टार्टअप सिर्फ इसलिए डूब जाते हैं, कि उन्होंने अपने मनी मैनेजमेंट पर उतना ध्यान नहीं दिया होता है।
तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए पेटीएम बिजनेस ने इसका भी एक अच्छा समाधान दिया है जो कि व्यापारियों के पूर्ण रूप से हित में है इसे “Payment Analytics” के नाम से जाना जाता है।
अब जब आप पेटीएम बिजनेस में अपना अकाउंट बना लेते हैं और उसे ओपन करते हैं, तो उसने आपको पेमेंट एनालिसिस का ऑप्शन देखने को मिलता है।
पेमेंट एनालिसिस के माध्यम से आप अपने पैसों का पूर्ण रूप से हिसाब किताब कर सकते हैं और आपको इसमें एक चार्ट देखने को मिलता है, जिसके माध्यम से आप ग्रोथ देख सकते हैं, कि प्रतिदिन की तुलना में आप की आय कितनी हो रही है?
आपकी इनकम घट रही है या बढ़ रही है और इसी के साथ साथ आप इसमें अपने रोजाना के इनकम की तुलना भी कर सकते हैं।
आप इसमें मासिक आय की भी तुलना कर सकते हैं, कि आपने पिछले महीने में कितना कमाया था, और इस महीने आपकी ग्रोथ क्या है, एवं इसी प्रकार से अनेको सुविधाएं; जोकि आपके मनी या पेमेंट एनालिसिस के लिए आवश्यक होती है।
यहां पर आप यह भी देख सकते हैं कि कितने आपके पुराने यूजर्स ने आपको पेमेंट किया है या कितने आपके नए यूजर बने हैं? कितने पेमेंट रिपीटेड है, या कितने न्यू पेमेंट हुए हैं?
इस प्रकार से आप पूरा डाटा निकाल सकते हैं और इस डाटा को Date Wise अथवा Monthly Wise एक दूसरे से कंपेयर कर सकते हैं और अब बड़ी आसानी से अपने पूरे पैसों का हिसाब किताब देख सकते हैं।
और यह आपको दिन महीने और सालों का रिकॉर्ड चंद मिनटों में दिखा देता है, और आप एक दूसरे से इनकी तुलना भी कर सकते हैं।
और आप जिस प्रकार से भी चाहे उस प्रकार से अपने इनकम की तुलना अपने पिछले या आगे आने वाले दिनों से कर सकते हैं, एवं इस तरीके से आप इसका एक अच्छा उपयोग करके अपने बिजनेस को एक बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं।
#7. Staff Attendance
अगर आप अपने छोटे से बिजनेस को एक अच्छे स्तर तक ले जा चुके हैं, अर्थात आपका बिजनेस ठीक-ठाक बड़ा हो चुका है; तो जाहिर सी बात है कि आपके पास टीम मेंबर होंगे और आपका एक अच्छा स्टॉप होगा, अब जैसे-जैसे आपका स्टाफ बड़ा होगा, तब आपके सामने एक नई समस्या आते जाती है वह समस्या स्टाफ अटेंडेंस की होती है।
आपको यह देखना पड़ता है, कि आपका कौन सा कर्मचारी किस दिन काम पर आया है या किस दिन नहीं आया है और उसे आपको कर्मचारी के अटेंडेंस के रूप में लिखना पड़ता है और इसमें आपका बहुत समय जाता है। हालांकि कभी कभी इसके लिए एक अलग से कर्मचारी नियुक्त करते हैं।
अब व्यापारियों की इसी समस्या को देखते हुए पेटीएम बिजनेस नें इस समस्या का समाधान भी अपने पेटीएम बिजनेस एप्लीकेशन के अंदर दिया है जी हां जिसे उन्होंने “Staff Attendance” के नाम से रखा है।
इस स्टाफ अटेंडेंस के माध्यम से आप अपने पूरे स्टाफ के अटेंडेंस को सिर्फ अपने मोबाइल फोन से पेटीएम बिजनेस एप्लीकेशन से मैनेज कर सकते हैं।
स्टाफ अटेंडेंस के अंदर आप डेट वाइज अटेंडेंस लगा सकते हैं और इसी के साथ-साथ आप इसमें जितने भी अटेंडेंस लगाते हैं, अब वह चाहे पिछले दो-तीन साल का ही क्यों ना हो उन्हें बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
और एक क्लिक में देख सकते हैं, यही इसका सबसे बड़ा फायदा है और इस तरीके से आप अपने पूरी टीम का अटेंडेंस इस एप्लीकेशन के माध्यम से चंद मिनटों में लगा सकते हैं।
- पेटीएम बिजनेस के फायदे
- पेटीएम बिजनेस अकाउंट चालू कैसे करें
- पेटीएम बिजनेस अकाउंट डिलीट कैसे करें?
- पेटीएम बिजनेस से लोन कैसे लें
- पेटीएम बिजनेस से पैसे कैसे निकालें
- पेटीएम बिजनेस कस्टमर केयर नंबर
Conclusion – Paytm Business Ke Fayde
मित्रों उम्मीद करते हैं कि पेटीएम बिजनेस के फायदे (Paytm Business Ke Fayde) पर दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। पेटीएम बिजनेस ऐप के फायदे जानने के बाद अगर आप इसका उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इसे भी पढ़ें कि पेटीएम बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं?
अगर आपको इस आर्टिकल (पेटीएम बिजनेस के फायदे) से थोड़ा सा भी लाभ हुआ है, तो आप इसे अपने अन्य मित्रों के साथ या परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, ताकि वह भी इसका लाभ उठा सकें, धन्यवाद।