Paytm Business Account Chalu Kaise Kare | पेटीएम बिजनेस अकाउंट चालू कैसे करें?

पेटीएम बिजनेस अकाउंट चालू कैसे करें? (Paytm Business Account Chalu Kaise Kare) पूरी जानकारी! 

पेटीएम बिजनेस अकाउंट के बारे में तो आप जानते ही होंगे; यह पेटीएम के द्वारा ही लॉन्च किया गया एक एप्लीकेशन है, जोकि छोटे व्यापारियों को दृष्टिगत करते हुए बनाया गया है, जिनसे कि छोटे व्यापारियों को जो पेमेंट लेने में समस्या आती है; वह ना रहे और वह डिजिटल पेमेंट की तरफ जा सके और अपने बिजनेस को डिजिटल ले जा सके।

इसलिए अगर आप भी अपने बिजनेस को डिजिटल ले जाना चाहते हैं और पेटीएम बिजनेस अकाउंट चालू करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न नहीं रह जाएंगे, आप स्वयं बड़े आराम से अपने पेटीएम बिजनेस अकाउंट को चालू कर सकेंगे। चलिए फिर लेख को पूरा पढ़ें! 

पेटीएम बिजनेस अकाउंट चालू करने का तरीका 

चूंकि पेटीएम बिजनेस ऐप पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज यह है कि आपके स्मार्टफोन में पेटीएम बिजनेस ऐप इंस्टाल होना चाहिए।

अगर आपने अभी तक इसे इंस्टॉल नहीं किया है, तो आगे बताये गए प्रोसेस से पेटीएम बिजनेस ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

अगर आपने ऑलरेडी अपने स्मार्टफोन में पेटीएम बिजनेस ऐप को इंस्टॉल कर लिया है, तो आप इस पर अपना अकाउंट बनाने के लिए या इसे चालू करने के लिए आर्टिकल को पढ़ने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

Paytm Business App Install Kaise Kare? 

अब आइये बात करते हैं, कि आप पेटीएम बिजनेस को किस तरीके से अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं? तो नीचे दिए गए कुछ आसान से चरणों को फॉलो करके आप बड़े आराम से पेटीएम बिजनेस को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाना होगा।  
lkZnWScHHpyKeyITtUTTRPfQfRbchV2d2CQBH9VG Z b50IfdkpHiLMCVz6uTY6qaBdZx0nQ2yWcboCGxKSMhXo 89650s7w4VZTUe94xVeD7oIa9gbLO0W8JD3IF4JWsspSuc3a4E X5tt2ulYAPWYS8 EBZjj1PH9K0u5kPA3kdp saIZGatzG38a68w
  1. उसके बाद आपको सर्च बार में जाकर “paytm business” या “paytm for business” सर्च करना होगा। 
  1. उसके बाद आपके सामने पेटीएम बिजनेस का एप्लीकेशन आ जाएगा जिसके सामने इंस्टॉल का ऑप्शन होगा। 
tuyZeBxVknk4ogyckbO0dHTRFR5pwiw4 5WC3YomKDCunxy1MK4QaXljbJ OoB921cKsk42avlIOfhqrJKnvtHgxWKV3gOfAlkMQbxegYIktIBVoTp R5woynCt5AR5g9m7V56vK5LsOrt0MAly
  1. आपको इंस्टॉल के बटन में क्लिक करके इसे इंस्टॉल करना होगा और install होने के बाद आप से मोबाइल फोन में यह जितनी भी परमिशन मांगेगा, आपको सभी को Allow कर देना है। 
  1. और अब आप अपने फोन में पेटीएम बिजनेस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं। यह सफलतापूर्वक आपके फोन में इंस्टॉल हो चुका है।

पेटीएम बिजनेस अकाउंट चालू कैसे करें? (Paytm Business Account Chalu Kaise Kare)

अब आइए बात करते हैं, कि किस प्रकार आप एकदम आसान तरीके से घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से आप अपने पेटीएम बिजनेस अकाउंट को कुछ ही मिनटों के अंदर चालू कर सकते हैं, तो आइए इसे नीचे एक क्रमबद्ध तरीके से समझते हैं, जिससे कि आपको पेटीएम बिजनेस अकाउंट बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। 

अब इसके लिए आपको सबसे पहले पेटीएम बिजनेस का एप्लीकेशन जिसे “Paytm for Business” के नाम से जाना जाता है।

इसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा, अब इंस्टॉल करने की विधि हमने ऊपर बता रखी है, उससे आप ऐप इंस्टॉल करके खाता बनाने या अकाउंट चालू करने की प्रक्रिया के ओर बढ़ सकते हैं। 

स्टेप#1:

आपको सबसे पहले पेटीएम बिजनेस ऐप इंस्टॉल करना होगा उसके बाद आपको इसे ओपन करना होगा। और आप जैसे ही ओपन करते हैं तो आपके सामने सबसे पहले “Get started” का ऑप्शन आता है, जिस पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है। 

VJOvlOQ a0jnauURIgswetCNbpvlpQwx SNxFWRhCf5cgqZ77zmYolV9Xs41onf Ib19d0shMYedAGy8dchXP55yL1kBgd8wyFUBi5z0kSwbJXJXexJJSytINWr3Qciq 2XMUptUX5urc1V5bouiJMOMNn44 hnNn6pQqyE2LSi

स्टेप#2:

इसके बाद जब आप आगे बढ़ते हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन आते हैं, जिसमे पहला “Login Securely via paytm” और दूसरा “Login via Phone Number” होता है। 

अब अगर आपका पेटीएम में अकाउंट बना हुआ है या आप सामान पेटीएम वॉलेट भी यूज़ करते हैं, तो आप पहले ऑप्शन “Login Securely via paytm” के साथ जा सकते हैं और अगर आप पेटीएम यूज नहीं करते हैं और एकदम नए हैं, तो आप दूसरे ऑप्शन “Login via Phone Number” के साथ जा सकते हैं। 

इसके बाद की प्रक्रिया दोनों में एक समान रहेगी। 

C3csxhLBaFVE2JWvr3bhVDGpdoBhtMWDz6Igi1QhNtvG Go2e5SyEa Obe1T5WDc3Q tMo7hcJdb1IBohTHUr7c3tHcCNr6PWH6bxMcD3BkgGgNd7qgpbXAUMCR0CcPhUqnQAsIHQ3tfdwrr9V7EHphZeTsPfTmWOVL2MyQ5tIPkd42Uz02cyLqeYN bg

स्टेप#3:

इसके बाद आपसे Business Name, Business Category, और Business Sub Category पूछी जाएगी, जिसमें Business Name के अंतर्गत आप कुछ भी नाम जो कि आप पर अपने अनुसार रखना चाहते हैं, रख सकते हैं।

उसके बाद Business Category में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, अब कोई भी एक चयनित कर सकते हैं। 

ठीक इसी प्रकार आपको Business Sub Category के अंदर भी पाँच छह ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे, आप उनमें से भी एक चयनित कर सकते हैं। 

Les0jTey gFGM1uQ 0TSqY69gGjlG5o05DLyKBBrnNyPhuzy9FWO67fSgsLBNUKHYYxCN ZHlOyJlghxNNkSdNRP HvW6pPefP9i0HIRu1fOeWspDKPuZxn2I8mdVjsbxduYD46vlQ4Sl2qBP82wcUN203bKjqYzxnDbT kSdb2zHdupY3cu0YiYZqfPCQ

स्टेप#4:

इसके बाद आपको नीचे “Provide Bank Details” चयनित करने का ऑप्शन मिल जाएगा, यहां पर जितने भी बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से लिंक होंगे।

सभी दिखाई देंगे और अगर आप इसके अलावा किसी दूसरे अकाउंट को ऐड करना चाहते हैं, तो आप नीचे “Add a New Bank Account” पर क्लिक करके ऐड कर सकते हैं। एवं अगर आपके पास रेफर कोड है तो आप “Add referral code” पर क्लिक करके उसे भी ऐड कर सकते हैं हालांकि यह आवश्यक नहीं है। 

इतना करने के बाद जब आप सबमिट करते हैं तो आपके सामने 60 सेकंड का एक टाइमर आता है, जहां आपका अकाउंट तैयार हो रहा होता है, एवं आपको प्रतीक्षा करनी होती है। 

X5sXgs2YxZ7tFf9hmJ8Xv5nFoG05Y1EGGgchvDJ5U7J FV2Ml7Mh1WgWIP5NhwZ pejv hLKAaxNt02iv5ZzYkzjtYvPfhwZUsVpLJCksKU6hmdBLcZxLUbgtCDVpZfSE8wExy3ZYMOpw5mM1pbY9P2iz9

स्टेप#5:

और इसके बाद आपके सामने एक Congratulations! आता है, यहां आपकी अकाउंट बनाने की बेसिक प्रक्रिया पूरी हो जाती है। उसके बाद नीचे आपके पास “continue” का ऑप्शन होता है, उस पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है। 

पेटीएम बिजनेस अकाउंट चालू कैसे करें? (Paytm Business Account Chalu Kaise Kare)

स्टेप#6:

अब आप जैसे ही आगे बढ़ते हैं, तो आपसे आपके बिजनेस का एड्रेस पूछा जाता है; जिसमें आप को अपने बिजनेस का एड्रेस भरना होता है, हालांकि आप अपना नॉर्मल एड्रेस भी भर सकते हैं।

उसके बाद नीचे आपके पास एक ऑप्शन “Verify your identity” होता है, जिसमें आपसे एक वैलिड आईडी प्रूफ मांगी जाती है, जिस पर आप आधार कार्ड या पैन कार्ड उपयोग कर सकते हैं। 

li7T1YrYenYlBzkxCgO5wG3o7HjaOFJZxZRJX8tEQi1ATCbK41DJgAhaolBXihwbCnVHfZb6g6ki99V1meMq5L2WI5CXaSriqN6BdspkSK0uBdehPy4SVdFG9bWGg95xCnEKTakYxTraD7YNqN0V4mR

स्टेप#7:

अब इसके बाद आप जैसे ही आगे बढ़ते हैं तो अगर आपने पैन कार्ड सेलेक्ट किया है, तो आपको उसे वेरीफाई करना होगा और अगर आपने आधार कार्ड सिलेक्ट किया है, तो उसे वेरीफाई करना होगा। 

li7T1YrYenYlBzkxCgO5wG3o7HjaOFJZxZRJX8tEQi1ATCbK41DJgAhaolBXihwbCnVHfZb6g6ki99V1meMq5L2WI5CXaSriqN6BdspkSK0uBdehPy4SVdFG9bWGg95xCnEKTakYxTraD7YNqN0V4mR

स्टेप#8:

अगर आपने आधार कार्ड सेलेक्ट किया है, तो उसे वेरीफाई करने के लिए आपसे “Name as on Aadhaar” और “Aadhaar Number” पूछा जाता है, और फिर आपका आधार कार्ड सफलतापूर्वक वेरीफाई हो जाता है और अगर आप पैन कार्ड सेलेक्ट करते हैं, तो उसे वेरीफाई करने के लिए आपको पैन नंबर और बिजनेस टाइप भरना पड़ता है।

तभी जाकर फिर आपका पैन कार्ड सफलतापूर्वक वेरीफाई हो पाता है। इस प्रकार से आप बहुत ही आसान तरीके से एक नया पेटीएम बिजनेस अकाउंट चालू कर सकते हैं और इसके लोगों का फायदा उठा सकते हैं। 

पेटीएम बिजनेस अकाउंट बनाते समय ध्यान रखने योग्य बातें!

अब आइए कुछ ऐसी बातें जानते हैं, जिन्हें जानना आपके लिए आवश्यक है, जब आप पेटीएम बिजनेस में अकाउंट बनाते हैं। क्योंकि अगर आप इन बातों को ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपको शायद थोड़े बहुत नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं या इससे आपको कुछ परेशानी हो सकती है।

इसीलिए सबसे अच्छा यह है कि आप इसे पहले ही पढ़ ले; ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो तो आइए इन्हें क्रमबद्ध तरीके से समझते हैं। 

  1. सबसे पहली बात जब आप अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड वेरीफाई करते हैं, तो आपको अपना नाम आधार कार्ड से देख करके ही डालें, जो आधार कार्ड में लिखा है।
  1. क्योंकि अगर आप थोड़ी बहुत गलती कर देते हैं, तो यह शायद आपके आधार को वेरीफाई ना करें, इसीलिए ध्यानपूर्वक नाम डालें। 
  1. इसके बाद आप जब पेटीएम बिजनेस अकाउंट बना लेते हैं, तो आप इसका एक ऑल इन वन पेटीएम बॉक्स होता है, जिसमें आपका क्यूआर भी लगा होता है।
  1. और यह एक छोटा सा बॉक्स होता है, जिसे आप अपने दुकान या व्यवसाय क्षेत्र में उपयोग कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका व्यवसाय अभी सही नहीं चल रहा है, तो आप इस बॉक्स को ना आर्डर करें।  
  1. अगर आप इस बॉक्स को आर्डर करते हैं, तो उसके पहले आपको यह बातें जान लेनी चाहिए यह बॉक्स आपको 200 से लेकर ₹500 के बीच में पड़ सकता है।
  1. इसी के साथ साथ आपको इसमें मंथली प्लान भी सेलेक्ट करना होता है अर्थात यह मोबाइल रिचार्ज की भांति होता है।
  1. इसमें आपको मंथली प्लान सेलेक्ट करके पेमेंट करना होता है और यह प्लान ₹125 से शुरू होता है, तो इसे आप अपने अनुसार चुनकर उपयोग में ला सकते हैं।

निष्कर्ष – Paytm Business Account Kaise Banaye? 

इसलिए के माध्यम से हमने आपको पेटीएम बिजनेस अकाउंट चालू कैसे करें? (Paytm Business Account Chalu Kaise Kare) के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है।

मित्रों हम आशा करते हैं, कि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और इससे आपको पेटीएम मर्चेंट अकाउंट कैसे बनाए? (Paytm Merchant Account Opening Process) बनाने के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा! 

अगर इस आर्टिकल (Paytm Business Account Kaise Banaye) से आपको थोड़ा भी लाभ हुआ है, तो आप इसे अपने फ्रेंड सर्कल और फैमिली सर्कल में भी शेयर कर सकते हैं, ताकि यह लेख उनके भी काम आ सके, धन्यवाद।

@PaisaInsider

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment