Dream 11 ऐप अपडेट कैसे करें? Dream11 Update Kaise Kare 2023

आप इस लेख में जानेंगे कि Dream 11 ऐप अपडेट कैसे करें? Dream11 Update Kaise Kare | Dream11 अपडेट प्रॉब्लम सॉल्व कैसे करें?

हेलो दोस्तों अगर आप dream11 एप्लीकेशन में गेम खेलते हैं, या अगर आप dream11 एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं, तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण एवं ध्यान देने वाली बात dream11 एप्लीकेशन को समय-समय पर अपडेट करने की होती है।

तो अगर आप dream11 एप्लीकेशन को अपडेट नहीं कर पा रहे हैं, या आपको dream11 एप्लीकेशन अपडेट करते समय किसी प्रकार की समस्या आ रही है, या फिर आपको dream11 एप्लीकेशन को अपडेट करने के तरीकों के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।  

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम dream11 एप्लीकेशन को अपडेट कैसे करें? dream11 अपडेट कैसे करें? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

तो अगर आप इसके बारे में क्रमबद्ध तरीके से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा।

क्योंकि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न नहीं बचेंगे, एवं इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको dream11 एप्लीकेशन अपडेट करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

क्योंकि हमने बहुत ही अच्छे तरीके से और आसान भाषा में इसके विभिन्न तरीके बताए हैं, जिससे कि आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। 

Dream 11 ऐप अपडेट कैसे करें? Dream11 Update Kaise Kare (दो तरीके) 

तो दोस्तों अब आइए बात करते हैं, कि आखिर dream11 को अपडेट करने के लिए आपके पास कितने तरीके होते हैं?

अगर बात करें, आज से कुछ साल पहले की तब आपके पास dream11 डाउनलोड या अपडेट करने के लिए सिर्फ एक ही तरीका होता था, जो कि आप गूगल के माध्यम से dream11 एप्लीकेशन की एपीके फाइल को डाउनलोड करके उपयोग किया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।  

तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं, कि dream11 एप्लीकेशन अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जी हां यह सभी dream11 उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत ही खुशी की बात है, क्योंकि पहले कुछ लोगों को dream11 से प्रायः एक सिक्योरिटी का डर बना रहता था, और उन्हें लगता था, कि dream11 सिक्योर नहीं है!

लेकिन अब ऐसी कोई बात नहीं है, जी हां क्योंकि प्ले स्टोर पर dream11 उपलब्ध है, और जो एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, उसकी सिक्योरिटी के बारे में मुझे ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है, आप स्वयं समझदार हैं। 

तो अब आज के समय में आपके पास अपने dream11 एप्लीकेशन को अपडेट करने के लिए दो तरीके हैं, जिसमें प्रथम प्लेस्टोर के माध्यम से एवं द्वितीय गूगल क्रोम के माध्यम से हैं, और इन दोनों के बारे में हम नीचे विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे। 

Also Read: ड्रीम11 बोनस कैसे पाएं (Dream11 Me Bonus Kaise Paye)

1). Play Store के माध्यम से

जैसा कि हमने आपको ऊपर जानकारी दी, कि अब आपका dream11 एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।

तो अब आपके पास अपने dream11 एप्लीकेशन को डाउनलोड या अपडेट करने का सबसे अच्छा माध्यम प्लेस्टोर ही है, और यह गूगल के माध्यम से अपडेट या इंस्टॉल करने की तुलना में आसान भी है। 

तो अगर आप प्ले स्टोर के माध्यम से इसे अपडेट करना चाहते हैं, लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आइए इसके प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप देखते हैं। 

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। 
fp8gCZwpj xQZ2TuRW7RpSViTNVjcZaKUoQT1XG4lUcmFGT LrO3qBTb3IhyV1i xfCKcIh7r0q36t k9nqTX9dB3uAw7kM6zsn8nCL 3MOeIIFu6urY0g79fMOFa2cM iZa TNBurBNoolThM P YS3bRA9JAgE0kaKCNsO2rWLezpv1EKEV3Btx fIYQ
  1. प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपको सर्च बार में जाकर dream11 एप्लीकेशन सर्च करना है। 
0vxlJciF2VUdfjqNJOvuj7CUbLkkP0zHgXe4JwS mbm9ijUtb1B88ngZtnwF9JptFNwX25LdwmQa2CyxbyrKWxyVFcTfCIfvSrE6Lz6oxA
  1. अब आपके सामने dream11 एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा। 
आप इस लेख में जानेंगे कि Dream 11 ऐप अपडेट कैसे करें? Dream11 Update Kaise Kare | Dream11 अपडेट प्रॉब्लम सॉल्व कैसे करें?
  1. अब अगर आपने dream11 एप्लीकेशन पहले से इंस्टॉल कर रखा है, तो आपके सामने अपडेट का ऑप्शन आ सकता है।
  1. या अगर आपने dream11 एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं किया है, तो आपके सामने इंस्टॉल का ऑप्शन हो जाएगा। 
  1. इस प्रकार आप बहुत ही आसान तरीके से प्ले स्टोर  के माध्यम से अपने dream11 एप्लीकेशन को इंस्टॉल या अपडेट कर सकते हैं। 

2). Google Chrome से Dream11 अपडेट करें

जैसा कि हमने ऊपर dream11 एप्लीकेशन को अपडेट या इंस्टॉल करने की पहली विधि देखी है, जो कि प्ले स्टोर के माध्यम से है।

तो अगर आप इस विधि से नहीं करना चाहते हैं, या आपको इसमें किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप गूगल के माध्यम से भी अपने dream11 एप्लीकेशन को अपडेट या इंस्टॉल कर सकते हैं।  

लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा, कि आप प्ले स्टोर के माध्यम से ही अपने dream11 एप्लीकेशन को अपडेट या इंस्टॉल करें, क्योंकि यह आसान भी है, और सुरक्षा की चिंता करने की तो कोई बात ही नहीं है!

मतलब यह अत्यधिक सुरक्षित भी है, लेकिन फिर भी अगर आपको प्ले स्टोर के माध्यम से dream11 एप्लीकेशन को अपडेट या इंस्टॉल करने में समस्या आ रही है, तो आप गूगल के माध्यम से भी अपने dream11 एप्लीकेशन को अपडेट या इनस्टॉल कर सकते हैं।

हालांकि यह प्ले स्टोर की तुलना में थोड़ा सा कठिन है, लेकिन कोई बात नहीं, अगर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते हैं, तो आप बहुत ही आसान तरीके से गूगल के माध्यम से भी अपने ड्रीम11 एप्लीकेशन को अपडेट इनस्टॉल कर सकते हैं, तो अब आइए इसको क्रम बद्ध तरीके से समझते हैं। 

  1. सबसे पहले आपको अपने गूगल क्रोम एप्लीकेशन को ओपन कर लेना होगा। 
Uf8wJWQVjs81ORk0m53T53Ffq2gD1S7ztGkPjMgRBY8xB6iyxxOyU9KneqEsrps ptb6vQrc8tSkr1uORfxxXKNzNCS3xbU1NiCg 1oaHBbDMJnRLMMUMgEzgY70xa 6sPx4DggVmIc6hBNlyDZx6U69t YQVGLG5CCnLyHyr LQHPb3WOb1 p ClkEgYg
  1. गूगल क्रोम एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको सर्च बारे में जाना है, फिर वहां पर आपको dream11.com सर्च करना है। 
1y6Zdr0fHKFgafX9avgduai9PLt2eSy3oy63ep9Az 0zE6HgDffRSGB4ccb1EXLnVrOapt9zOE3OVFw8NWq64SmfEElOYovbf2vTpCPZSknclIk7aSL8InQMzg2fSrDKyYXv9wWm TYoNDrH1iRUXKqYgaqjoQrgPlYzOQ9cCfNGaepnlXTgnhNrYAldAg
  1. उसके बाद आपके सामने dream11 एप्लीकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट की होम पेज का इंटरफेस ओपन होगा।
  1. जहां पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिख रहा होगा, आपको उस डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपकी dream11 एप्लीकेशन की एपीके फाइल डाउनलोड होने लग जाएगी, अगर आपसे कुछ परमिशन मांगता है, तो आपको ओके कर देना है। 
OC1nUsf8e VUf 9OAIQSk3u WzhU8tLfTuhq8gqo6uCSFCyk4umm46oi2F 5czknQ1zpgz0UpE4jRrk W1MDsLq OyCey2dQZkf0 cVIfzqsC9K4 KSbhr7EST7B qG dj2Jg 1iybpGGoP5nLLfMIow4k8QSgBQIvUf8zMCGpQa3GbM1N
  1. अब इसके बाद आपको एक फाइल ऊपर की तरफ डाउनलोड होते हुए दिख जाएगी। 
UGg66Mw bNc0drBZuOocLQ1GvY7UK5yUyncZmk4GzM2fwwRvRGoxhqHCj1KX9b3HEEzWb v2JHtflT5QyAjAoChzkjIxAIJEgwU8BdvAfHzeRs3sClTSQmDTNa xiC wCbEfu4vKleywedx4rtV9hXingkboewKsVCeRzoc0oMf4P toReOBnvsFRGGdQ
  1. एवं जब आप की फाइल पूरी डाउनलोड हो जाएगी,  तो आपको एक ओपन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आपको अपनी फाइल ओपन कर लेनी है। 
W4nHOKVEYcszi7STh0z ybsMkfQC4OHidNYYIGWi OzF5AaiXqioffFHrAAunmNVSko6wPEG c46hq5XWraKawWH5vDIStyd x8PNH77COVXZSBLiZei2moYpZRz4X4DxX3nno9lyw2YWnL2Qra
  1. और आप जैसे ही अपनी फाइल को ओपन करते हैं, या ओपन के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक इंस्टॉल का ऑप्शन आ जाता है, या फिर अगर आपके पास एप्लीकेशन पहले से इंस्टॉल है, तो आपके पास अपडेट का ऑप्शन आ जाता है।
  1. आपको इंस्टॉल या अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फाइनली आपका dream11 एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल या अपडेट हो चुका है। 
4P1YYIG60q20zctFZTKGQyFhLYLEqdaB IvYZtg7yWL2IwevNBpjcUuCi Zv5RRUftqdEsgoL0d18EG5hBsYdQLdHB0Q0JHEfoi5wL64zjrGB64l4LfjQBIdPE6DB LIF0azVeR1JLZ5qGmGhH hJQ4NIAa2MOl4QsKsESaLjUqt1lBgpqkI5XlYfXtLvw
  1. अगर इसके बाद आपका एप्लीकेशन कुछ सामान्य से परमिशन मांगता है, तो आपको ok करते चले जाना है, या allow करते चले जाना है। 
  1. और उसके बाद अगर आप नये हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है, अब अगर आपको dream11 एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो इस पर भी हमने एक आर्टिकल लिखा है, आप उसे जाकर के पढ़ सकते हैं।
  1. और बहुत ही आसान तरीके से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, या dream11 एप्लीकेशन में एक नया अकाउंट बना सकते हैं। 

Dream11 Update करने के फायदे क्या है?

जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि dream11 एप्लीकेशन को अपडेट कैसे करना है, लेकिन अब आपके मन में एक प्रश्न जरूर आ रहा होगा, कि आखिर dream11 एप्लीकेशन को अपडेट करने के फायदे क्या हैं, या हम dream11 एप्लीकेशन को अपडेट क्यों करते हैं, तो अब आइए बात करते हैं, कि आखिर dream11 एप्लीकेशन को अपडेट करने के फायदे क्या है? आइए इन्हें कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की सहायता से समझते हैं। 

 1). बेहतर यूजर इंटरफेस

जब आप dream11 या किसी भी एप्लीकेशन को अपडेट करते हैं, तो आपको एक बेहतर यूजर इंटरफेस मिलता है, क्योंकि dream11 या कोई भी एप्लीकेशन लगातार खुद को बेहतर बनाने पर लगी रहती है, और जब एप्लीकेशन में अपडेट लाया जाता है, तो उसके यूजर इंटरफेस को और बेहतर करने का काम किया जाता है।

ताकि एप्लीकेशन के यूजर इंटरफेस को और ज्यादा इंगेजिंग बनाया जा सके, जिससे एप्लीकेशन के यूजर और ज्यादा समय एप्लीकेशन में बिताए और एप्लीकेशन का यूजर इंगेजमेंट बढ़े, और एप्लीकेशन की उपयोगिता लगातार बढ़ती जाए, और यह और ज्यादा नए यूजर तक पहुंचे। 

2). एप्लीकेशन की चलने की स्पीड में परिवर्तन

जब आप अपनी dream11 एप्लीकेशन को अपडेट करते हैं, तो उसके चलने के स्पीड में भी परिवर्तन आता है, मतलब वह पहले से और ज्यादा फास्ट हो जाता है।

और एप्लीकेशन के नए पेजेस बहुत जल्दी आपके सामने खुलने लग जाते हैं, और एप्लीकेशन पहले से बहुत स्मूथ चलने लगता है, जिससे कि आपको एप्लीकेशन को चलाने में किसी भी प्रकार की ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।

और जब एप्लीकेशन की स्पीड बढ़ जाती है, और वह स्मूथ हो जाता है, तो आप को एप्लीकेशन का उपयोग करने में भी मजा आने लगता है, और इस प्रकार से आपको हर एक नए अपडेट के बाद अपने एप्लीकेशन को चलाने में एक नई स्पीड और smoothness मजा आता है। 

3). नए फीचर्स

आपने देखा होगा, कि जब आप अपने dream11 एप्लीकेशन को अपडेट करते हैं, तो उसमें कुछ नये ऑप्शन ऐड हो जाते हैं, जो कि शायद अपडेट करने से पहले नहीं होते हैं।

तो इस तरीके से जब आप अपने dream11 एप्लीकेशन को अपडेट करेंगे, तो आपको कंपनी के द्वारा ऐड किए गए नए फीचर्स की सुविधा मिलेगी, और आप इनका लाभ उठा पाएंगे, क्योंकि यह सभी नए फीचर्स एप्लीकेशन के उपयोगकर्ताओं की जरूरत के आधार पर ही ऐड किए जाते हैं।

ताकि उपयोगकर्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, और वह लगातार इनके एप्लीकेशन का उपयोग करता रहे, और इनके long-term ऑडियंस में कन्वर्ट हो जाए।

इसीलिए कंपनी समय-समय पर अपने एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर में अपडेट लाती रहती है, और सभी अपडेट के साथ कुछ न कुछ नये फीचर ऐड करती है, जिससे की एप्लीकेशन की उपयोगिता और ऑडियंस दोनों लगातार बढ़े। 

4). सभी छोटी मोटी समस्या या एरर का समाधान

जब आप अपने ड्रीम11 एप्लीकेशन को अपडेट कर लेते है, तब आप कि वे सभी समस्याएं लगभग-लगभग समाप्त हो जाती हैं, जो आप को एप्लीकेशन उपयोग करते समय आती थी, मतलब अगर इसे आसान भाषा में समझा जाए, तो जब आप अपने dream11 एप्लीकेशन को अपडेट करते हैं।

उसके बाद आपकी वे सभी छोटी-मोटी समस्याएं एरर या बग पूर्ण रूप से समाप्त हो जाती है, और आप अपने एप्लीकेशन के सभी फीचर्स को बड़े मजे से उपयोग कर पाते हैं।  

और कभी-कभी आपने एप्लीकेशन उपयोग करते समय किसी टैब का टच ना होना, या दूसरा पेज बड़ी देर से लोड होना या फिर स्लो स्क्रोल होना, और इस प्रकार के छोटे-मोटे बग या एरर जो अचानक से आ जाते हैं।

सब समाप्त हो जाते हैं, और आपका एप्लीकेशन बहुत ही स्मूथ चलने लगता है, एवम इस प्रकार से आप अपने एप्लीकेशन को अपडेट करके इनका भी समाधान पा सकते हैं, इसलिए आपको अपने dream11 एप्लीकेशन को समय-समय पर अपडेट करना चाहिए। 

अब अगर dream11 एप्लीकेशन को अपडेट करने के फायदों को कुछ शब्दों में समझना हो, तो हम कह सकते हैं, कि अगर आप dream11 एप्लीकेशन को अच्छे से उपयोग करना चाहते हैं, और इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी या दिक्कतों का सामना नहीं करना चाहते हैं, और आप चाहते हैं, कि आपका एप्लीकेशन स्मूथ और स्पीड चलें, तो आपको अपने dream11 एप्लीकेशन को अपडेट कर लेना चाहिए। 

निष्कर्ष – Dream11 अपडेट प्रॉब्लम सॉल्व | Dream 11 अपडेट कैसे करें?

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं, कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, और इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा, तो आप इसे अपने दूसरे dream11 वाले मित्रों के साथ या परिवार के सदस्यों के साथ भी साझा कर सकते हैं, ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके, और वह भी इसका लाभ उठा सके, धन्यवाद।

@PaisaInsider

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment