हनीगेन ऐप से पैसे कैसे कमाए? (रोज ₹500) | Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye?

Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye – हनीगेन ऐप से पैसे कैसे कमाए? | डाटा बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप हनीगेन क्या है? | Honeygain App पर डेटा बेचकर पैसे कैसे कमाए? 

देश में बढ़ती जा रही बेरोजगारी और महंगाई की वजह से लोग पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं, और इसलिए ज्यादातर लोगों को यह लग रहा है, कि ऑनलाइन पैसा कमाना ज्यादा जरूरी हो गया है।

इसलिए वो ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम उनके लिए एक नया तरीका honeygain app से पैसे कैसे कमाए (Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye)? के बारे में बताएंगे। हालांकि Honeygain app की सहायता से आपकी पैसे कि समस्या को पूरी तरह से समाप्त नहीं कर सकते हैं, पर आप अपने खर्चा अवश्य ही निकाल सकते हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल में Honeygain से पैसा कैसे कमाए (Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में बताएंगे 

तो वक्त बर्बाद ना करते हुए जानते हैं की Honeygain app से पैसे कैसे कमाए?

Honeygain app Kya Hai | हनीगेन ऐप क्या है?

Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye - हनीगेन ऐप से पैसे कैसे कमाए? | डाटा बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप हनीगेन क्या है? | Honeygain App पर डेटा बेचकर पैसे कैसे कमाए?

Honeygain एक ऐसा एप है, जिससे आप अपना इंटरनेट डाटा शेयर करके घर बैठे mobile से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है, आप इसे निष्क्रिय आय कह सकते है। इसके लिए आपको कोई भी काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ता है। Honeygain app आपके internet data को स्टोर करने के बदले आपको भुगतान करती हैं।

हम जब भी अपने mobile में लगे सिम का रिचार्ज करवाते हैं, तो हमें रिचार्ज के अनुसार 1GB, 1.5GB, 2GB प्रतिदिन data मिलता है जिसका हम कभी-कभी भरपूर इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। 

ज्यादातर हर रोज कुछ न कुछ इंटरनेट डाटा बच जाते हैं, जो फालतू में ही बेकार हो जाते हैं। Honeygain app फालतू बचे हुए डाटा को स्टोर करके आपको भुगतान करता है। 

Honeygain app से बिना कुछ मेहनत किए अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। अब आइए जानते हैं, कि honeygain app से पैसा कैसे कमाया जाता है

हनीगेन ऐप से पैसे कैसे कमाए | Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye?

Honeygain से पैसे कमाने की प्रक्रिया बहुत साधारण है; honeygain app से जितनी आसानी से पैसा कमाया जा सकता है। 

शायद ही किसी दूसरे सिस्टम के द्वारा इतनी आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं, क्योंकि जब आप अपने मोबाइल में honeygain app डाउनलोड करके enable कर देते हैं, तो आपकी कमाई शुरू हो जाती है। 

इसमें आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती है, तो अब आइए जानते हैं, कि honeygain app से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं?

अन्य पैसा कमाने वाले ऐप्स: 

  1. फोटो बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप
  2. गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप्स
  3. जियो फोन में पैसे कमाने वाला ऐप्स
  4. लूडो सुप्रीम पैसे कमाने वाला एप
  5. लूडो खेलकर पैसे कमाने वाला एप
  6. स्क्रैच करके पैसे कमाने वाला ऐप्स
  7. वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

#1.  Data sell करके honeygain app से पैसे कमाएं

सबसे पहले हम बात करते हैं, कि आप अपना internet data sell करके honeygain से पैसे कमाए, क्योंकि honeygain app का मुख्य उद्देश डाटा को स्टोर करके भुगतान करना होता है। इसकी प्रक्रिया बिल्कुल साधारण और आप अपने समय को बिना बर्बाद किए हुए अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Honeygain app को बस अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद अपना अकाउंट बनाकर enable कर देना है, फिर आपका जो बचा हुआ डाटा होगा, वह honeygain app के द्वारा स्टोर कर लिया जाएगा और जितना डाटा store होगा, उसके हिसाब से points इक्कठा होगा और points के हिसाब से आपको डॉलर ($) payment किए जाएंगे।

#2. Honeygain App को Refer करके पैसे कमाए

Honeygain app से पैसे कमाने का दूसरा तरीका refer है आप honeygain app को refer करके भी पैसे कमा सकते हैं, आपको प्रत्येक refer पर $5 दिया जाता है। 

हम आपको हमेशा refer के बारे में बताते रहते हैं, क्योंकि refer से पैसे कमाना बहुत साधारण हैं, refer से कोई भी व्यक्ति पैसे कमा सकता है।

हम आपको यह हमेशा बताते रहते हैं, कि ज्यादातर app refer की प्रक्रिया लेकर आते हैं, यदि आप थोड़े ध्यान देंगे, तो उसमें जरूर कहीं ना कहीं refer करके अच्छा पैसा कमा लेंगे। यदि आप कोई पैसे कमाने वाले को इस्तेमाल कर रहे है।

तो उसके बारे में अच्छे से पता करें, उसने जरूर से जरूर refer की प्रक्रिया होगी। आप जब कभी भी कोई भी आप इस्तेमाल करें रेफर की प्रक्रिया अवश्य देखें और उससे पैसे कमाए।

#3. किसी दूसरे के स्मार्टफोन में Honeygain App Login करके पैसे कमाए

जैसे आपका डाटा बच जाता है, वैसे ही किसी दूसरे व्यक्ति का internet data बच सकता है। जिससे उस व्यक्ति का भी सारे इंटरनेट डाटा नुकसान हो जाते होंगा, यदि आप चाहें, तो दूसरे के internet data से honeygain app के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप किसी दूसरे के स्मार्टफोन में अपने ही user id and password के द्वारा लॉगिन कर लें और फिर आप honeygain app से पैसे कमा पाएंगे।

आप अपने घर के किसी ऐसे सदस्य के मोबाइल में लॉगइन करें, जिसका डाटा प्रतिदिन बच जाता हो। 

आप इसके अलावा और किसी की मोबाइल में भी अपना पासवर्ड और यूजर आईडी के द्वारा लॉगइन कर सकते हैं। 

इस प्रकार से आप कई सारे मोबाइल में अपने honeygain app का यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Related Posts:

  1. TATA Neu App से पैसे कैसे कमाए
  2. Upstox App से पैसे कैसे कमाए
  3. Public App से पैसे कैसे कमाए
  4. Mintpro App से पैसे कैसे कमाए
  5. साबुन पैकिंग का काम

Honeygain app se paise kaise kamaye, video

Honeygain App से पैसे कमाने की प्रक्रिया

हमने आपको Honeygain app से पैसे कमाने के 3 तरीके बताए है, उन तरीकों से पैसा कमाने के लिए आपको honeygain app में कुछ प्रक्रिया करनी पड़ेगी! 

तब जाकर आप honeygain app से पैसा कमा सकते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं, कि वह प्रक्रिया कौन सी हैं और कैसे पूरी करनी है? जिससे आप honeygain app से पैसे कमाएंगे।

  1. Use mobile data:-  इस honeygain app को open करने के पश्चात नीचे आपको use mobile data के option में yes और no का option दिखाई देगा। 
  2. यदि आप internet data sell करना चाहते हैं, तो आप yes के option पर क्लिक करें; अन्यथा no के option पर click कर दे।
  3. Limit mobile data:- इसके बाद आप Limit mobile data के option पर click करके जितना data sell करना चाहते हैं, उतना पर select कर दे।
  4. Allow Uses On Battery:- इसके बाद आप Allow Uses On Battery पर क्लिक करके yes कर दें, क्योंकि इसे yes करना अनिवार्य रहता है।
  5. इसके बाद आप done के option पर click करें, click करने के पश्चात आपको Battery Optimization Disable पर click कर दे।

इस सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आपको account create करना पड़ेगा या  account login करना पड़ेगा आइए जानते हैं, तो आइए जानते है, कि account login कैसे किया जाता है।

हनीगेन ऐप में अकाउंट कैसे बनाए (honeygain App Me account Kaise Banaye) 

Honeygain से paise कमाने की प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात, honeygain app से पैसे कमाने के लिए honeygain app में आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। 

आप चाहे, तो honeygain में अपना अकाउंट बनाने के पश्चात Honeygain से paise कमाने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं, कि honeygain app में अपना अकाउंट कैसे create करें।

  1. सबसे पहले आप honeygain app को डाउनलोड करने के पश्चात app को open करें।
  2. Open करने के बाद आपको login और sign up का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस sign up के option पर click कर दे।
  3. Singup click करके email id डालकर अपना password create ले और login हो जाये
  4. इसके बाद आपको Confirm Email करना है। confirm email करते ही आपके email id पर mail चला जायेगा।
  5. तब आप email id में जाकर email confirm कर दे।

जब आप इतनी सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तो honeygain में आपका account create हो जाएगा। 

आपको इतना कुछ करने से पहले आपको honeygain app को download करना पड़ेगा, तो आइए जानते है की honegain app को डाउनलोड कैसे करें।

हनीगेन ऐप डाउनलोड कैसे करे? (Honeygain App Download) 

यदि आप Honeygain App से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको अवश्य ही honeygain app को डाउनलोड करना पड़ेगा। हालांकि यह honeygain app आपको google play store पर नहीं दिखाई देगा। 

आप इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप honeygain app को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में एक ब्राउजर open करें।
  • इसके बाद उस ब्राउजर में honeygain app लिखकर search करें।
  • search करने के बाद, आपको इस वेबसाइट honeygain.com आएगा, आप इस पर क्लिक कर दें या फिर आप direct यही से जा सकते है।
  • click करने के पश्चात एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको डाउनलोड का option दिखाई देगा, आप उस डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके honeygain app को डाउनलोड कर ले।
  • homeygain app डाउनलोड होने के पश्चात इसे ओपन करें, ओपन करते ही आपको कुछ permission allow करना पड़ेगा, आप allow के option पर click कर दे।
  • allow करने के बाद आप इस app को install कर ले।

Honeygain App Se Paise Kaise Nikale?

जब आप कही से पैसे कमाएंगे, तो आप चाहेंगे तो वहां से पैसे निकालकर अपने काम में use करें, तो इतना कुछ जानने के बाद हम यह भी जानेंगे की honeygain app से पैसे कैसे निकालें

Honeygain app से कमाए हुए पैसे को bank account में transfer करने के लिए आपके पास paypal account होना चाहिए, क्योंकि honeygain app केवल paypal account में पैसे transfer करता है, तो आइए जानते है कि honeygain app से पैसे कैसे निकालें।

  1. सबसे पहले आप $20 कमाने के बाद इस honeygain app को open करें।
  2. इसके आप payout request के option पर जाए।
  3. Payout पर click करने के पश्चात आप mail आने का इंतजार करे। यह आपको 24 घण्टे के अंदर प्राप्त हो जायेगा।
  4. Email receive होने के बाद इसे अच्छे से पढ़कर OTP इसमें register कर ले।
  5. इसके बाद आपके paypal account में 2 से 3 के अंदर paise ट्रांसफर कर दिये जाएंगे।
  6. इसके बाद आप paypal account से पैसे अपने bank account में transfer कर सकते है।

क्या honeygain app सुरक्षित है?

बहुत सारे ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो पैसे कमाने वाले ऐप को use करने से पहले उनके बारे में जानना चाहते हैं, कि क्या यह app safe है या safe नहीं है, तो हम आपको बता दे कि, honeygain app पूरी दुनिया में बहुत लोगों द्वारा यूज किया जा रहा है और उनका मानना है कि honeygain app पूरी तरह से safe app है।

इसके अतिरिक्त honeygain app कंपनी का कहना है, कि यह honeygain app केवल internet data ही share करती है। यह app आपका कोई भी personal data share नही करती है अर्थात इससे हम यह अंदाजा लगा सकते हैं, कि honeygain app एक safe app है।

Honeygain app real or fake 

हमने आपको फिलहाल ऊपर honeygain is safe? के बारे में बताया है, यदि honeygain ऐप एक सुरक्षित app है, तो हम यह कह सकते हैं कि honeygain app एक real app है। 

ज्यादातर लोग honeygain app का use करके पैसे कमा रहे हैं, यह पूरी तरह से एक real app है। यदि आप इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इंटरनेट के माध्यम से जान सकते हैं।

FAQs – Honeygain app se Paise Kaise Kamaye?

#1. क्या honeygain app safe है?

Answer: Honeygain user का कहना है, की यह पूरी तरह से safe है।

#2. Honeygain App Fake or Real?

Answer: Honeygain app एक real app है।

#3. Honeygain कम से कम कितना भुगतान करता है?

Answer: Honeygain से आप काम से कम 20$ भुगतान कर सकते है।

#4. Honeygain एक refer पर कितना भुगतान करता है?

Answer: Honeygain एक refer के 5$ देता है।

Conclusion – honeygain app se paise kaise Kamaye?

Honeygain app से पैसा कमाना के सभी तरीकों को हमने शेयर किया है, Honeygain में आप इन तीनो तरीकों को एक साथ इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं। 

आप Honeygain ऐप में जितना ज्यादा डाटा शेयर करेंगे, उतना ज्यादा पैसा कमाएंगे और वह भी बिना किसी मेहनत के पैसा कमाएंगे।

इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि honeygain एप कैसे डाउनलोड करें (honeygain app download kaise kare), Honeygain app से कैसे पैसे प्राप्त करें? (honeygain app se paise kaise nikale), honeygain app क्या है?

इसके साथ ही (honeygain app kya hai), हमें honeygain app के फायदे और नुकसान (honeygain app disadvantage and advantage), honeygain app से जुड़े FAQ, और भी बहुत कुछ हनीगेन ऐप के बारे में जान चुके होंगे और मुख्य रूप से honeygain app se paise kamane के बारे अच्छे से समझ गए होंगे,

Honeygain app में यह एक बेहतरीन फीचर है, कि आपको किसी प्रकार की काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप honeygain app से कितना पैसा कमा लेते हैं। मुझे उम्मीद है, आप अपने खर्चे अवश्य ही निकाल लेंगे।

Bonus Tips: पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानने के लिए Paisa Insider ब्लॉग की (पैसे कैसे कमाए) कैटेगरी को अवश्य विजिट करें।

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

1 thought on “हनीगेन ऐप से पैसे कैसे कमाए? (रोज ₹500) | Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye?”

Leave a Comment