पेटीएम बिजनेस कस्टमर केयर नंबर (Paytm Business Customer Care Number) | पेटीएम बिजनेस ऐप के लिए हेल्पलाइन नंबर जाने!
अगर आप भी पेटीएम बिजनेस उपयोग करते हैं, या पेटीएम बिजनेस द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं, तो इसमें आपको कभी ना कभी किसी प्रकार की समस्या अवश्य होती होगी।
या आपको पेटीएम बिजनेस अथवा सामान्य पेटीएम उपयोग करते समय किसी अन्य प्रकार की समस्या अवश्य आती होगी, और आप उसक समाधान पाना चाहते हैं।
तो इन समस्याओं का समाधान आपको पेटीएम के कस्टमर केयर सर्विस टीम द्वारा ही मिल सकता है।
अब बात यह आती है कि आप पेटीएम की कस्टमर केयर सर्विस टीम से बात कैसे करें, या अपनी समस्या उन्हें किस प्रकार बताएंगे, ताकि वह जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान आपको दे सकें।
और आप फिर से पहले की तरह अपने पेटीएम या पेटीएम बिजनेस ऐप का उपयोग सरलतापूर्वक कर सकें।
तो अगर आपकी भी समस्या यही है और आप पेटीएम के कस्टमर केयर सर्विस टीम से संपर्क करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।
क्योंकि इस आर्टिकल में हम Paytm Business Ka Customer Care Number के बारे में बात करने वाले हैं, और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न नहीं रह जाएंगे।
पेटीएम बिजनेस के कस्टमर केयर सर्विस टीम से संपर्क करने के माध्यम
अब यहाँ हम आपको पेटीएम बिजनेस ऐप के कस्टमर केयर सर्विस टीम से संपर्क करने के लिए विभिन्न प्रकार के अलग-अलग माध्यम बताने वाले हैं।
जिससे आप जल्द ही उनकी टीम से किसी न किसी माध्यम से संपर्क कर सकें, क्योंकि अगर आप एक माध्यम से संपर्क का प्रयास करते हैं, तो हो सकता है कि कुछ समस्याएं आए, लेकिन जब आप एक से अधिक माध्यम का उपयोग करते हैं, तो आप जल्द ही उनसे संपर्क कर सकते हैं।
अब आप इनसे कई प्रकार से संपर्क कर सकते हैं या विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं। जैसे कि आप चाहे तो उनके कस्टमर केयर नंबर में कॉल करके डायरेक्ट बात कर सकते हैं।
या फिर आप उनसे चैट सपोर्ट में बात करके भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं और इनकी यह सभी सेवाएं 27×7 है।
पेटीएम बिजनेस कस्टमर केयर नंबर (Paytm Business Customer Care Number)
अब अगर आप पेटीएम बिजनेस के कस्टमर केयर सर्विस टीम से सीधे फोन पर बात करना चाहते हैं, तो आप पेटीएम बिजनेस ऐप के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके सीधे उनकी टीम से अपनी बात कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
अब यहां पर आपको कॉल करने के लिए विभिन्न समस्याओं के लिए विभिन्न नंबर दिए हुए हैं अर्थात आप अपनी समस्या के अनुसार, जैसी आपकी समस्या है, उस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। और इसके अलावा यहां पर आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में बात करने की सुविधा दी जाती है।
आप अपने सुविधा अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं और आप इन्हें किसी भी समय कॉल कर सकते हैं और इनसे बात कर सकते हैं क्योंकि इनकी सभी सेवाएं 24×7 हैं। और पेटीएम बिजनेस के कस्टमर केयर का नंबर 0120 444 0440 है।
Paytm Business ka customer care number – 0120 444 0440
अब इसी के साथ अगर आपकी कुछ अन्य समस्याएं हैं, तो उनके लिए पेटीएम के कस्टमर केयर नंबर निम्नलिखित है।
आप अपनी समस्या के अनुसार पेटीएम के कस्टमर केयर नंबर में कॉल करके इनकी टीम से संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
- अगर आपकी समस्या Travel and Hotels से संबंधित है तो आप इस नंबर 0120-4880-880 पर संपर्क कर सकते हैं।
- एवं अगर आपकी समस्या Bank, Wallet & Payments संबंधी समस्या है तो आप इस नंबर 0120-4456-456 पर बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
- या फिर आप पेटीएम के कस्टमर सर्विस टीम से इस विषय Paytm Mall Shopping Orders पर बात करना चाहते हैं तो आप इस नंबर 0120-4606060 पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
Paytm Business Ka Customer Chat Support (24×7)
अगर आप पेटीएम बिजनेस के कस्टमर केयर से बात करके संतुष्ट नहीं है या आप इनसे कॉल पर बात नहीं करना चाहते हैं, तो आप पेटीएम बिजनेस के कस्टमर चैट सपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं।
जहां पर आप इनसे मैसेज के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान तुरंत पा सकते हैं और यह बिल्कुल आसान हैं और इनसे संपर्क करने का एक तरीके से अच्छा माध्यम भी है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
अब आइए जानते हैं कि आप किस तरह से पेटीएम बिजनेस के कस्टमर चैट सपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए आसान से चरणों को क्रमबद्ध तरीके से देखकर उपयोग कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में पेटीएम बिजनेस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके लॉगइन करना होगा और अगर पहले से यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल्ड और लॉगिन है, तो आपको उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करके होम पेज में जाना होगा।
- फिर उसके बाद आपको बाई तरफ अपने प्रोफाइल के आइकॉन में दिख रहे तीन लाइन में टच करना है, तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा, और जब आप सबसे नीचे पहुंच जाएंगे तो आप देखेंगे कि वहां आपको एक “Help and support” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर टच करना है और आगे बढ़ना है।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको सभी प्रकार के छोटी बड़ी समस्याएं जो कि सामान्य रूप से आती हैं।
- वह सूचीबद्ध होंगी, और लगभग लगभग सभी समस्याएं जो कि आपको आ सकती हैं ।
- वह यहां देखने को मिल जाएंगी आप उस पर टच करके और उससे संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर पा सकते हैं और उस विषय में बात कर सकते हैं।
- अगर आप यह समस्या का समाधान पाना चाहते हैं, वह नहीं दिखाई देता है तो आपको इस पेज को और स्क्रोल करना है और नीचे की तरफ जाना है सबसे नीचे आपको “Contact 24×7 Help” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर टच करना है और आपको आगे बढ़ना हैं।
- अब यहां आपके सामने एक चैट डेस बोर्ड ओपन होकर आ जाएगा जो कि मैसेंजर की भांति होगा।
- अब आप यहां अच्छे तरीके से बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
- अब आप यहां चाहे तो किसी भी प्रकार के प्रश्न मैसेज करके पूछ सकते हैं।
Paytm Offline Office in India and Customer Care Number
अब आइए पेटीएम के कुछ दूसरे ऑफलाइन ऑफिस के बारे में बात करते हैं और उनसे संपर्क करने के लिए कस्टमर केयर नंबर की जानकारी प्राप्त करते हैं और इनसे भी आप अपनी ब्रांच संबंधित सभी जानकारियां और समस्याओं का समाधान पा सकते हैं तो आइए इन्हें एक टेबल के माध्यम से समझते हैं।
Office location | Address | Customer care number |
Chennai | One97 Communications Ltd, II Floor, Balammal Building, No 33, Burkit Road, T Nagar, Chennai – 600 017, | 0120-38883888 |
Mumbai | One97 Communications Ltd, IV Floor, Enterprise Centre, Domestic Airport, Vile Parle East, Mumbai – 400 099 | 0120-38883888 |
Bangalore | One97 Communications Ltd, 144/533, 2nd floor, 22nd main, 150 Feet Ring Road, HSR Layout 1st Sector (AGARA), Bangalore 560102 | 0120-38883888 |
Kolkata | One97 Communications Ltd, 6th Floor, Eco Station, BP 07, Salt Lake, Sec-5, Kolkata-700091 | 0120-38883888 |
Corporate Headquarters | Skymark One, Shop No.1, Ground Floor, Tower-D, Plot No. H-10B, Sector 98, Noida, UP-201301 | 0120-38883888 Phone: +91-120-4770770Fax: +91-120-4770771 |
पेटीएम में ईमेल के माध्यम से संपर्क करें
अगर आप अपनी समस्या का समाधान लिखित रूप में पाना चाहते हैं, तो आप पेटीएम को ईमेल कर सकते हैं।
जी हां आप अपनी समस्या के बारे में एक अच्छा सा ईमेल लिखकर इन्हें भेज सकते हैं इनकी अपनी टीम के द्वारा कुछ अलग अलग कार्यों के लिए अलग-अलग ईमेल तैयार किए गए हैं। तो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ईमेल भेज सकते हैं।
पेटीएम बिजनेस से संबंधित सभी ईमेल ID की सूची नीचे क्रमबद्ध तरीके से लिखित है और उनके उद्देश्य भी लिखे गए हैं।
1). Contact queries – https://paytm.com/care
2). Partners queries – https://paytm.com/partner-with
3). Privacy and Security – queriesCyberCell@Paytm.com
निष्कर्ष – पेटीएम बिजनेस कस्टमर केयर नंबर
मित्रों उम्मीद करते हैं कि पेटीएम बिजनेस कस्टमर केयर नंबर (Paytm Business Customer Care Number) के बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।
इसे भी पढ़ें:
- पेटीएम बिजनेस के फायदे
- पेटीएम बिजनेस अकाउंट चालू कैसे करें
- पेटीएम बिजनेस अकाउंट डिलीट कैसे करें?
- पेटीएम बिजनेस से लोन कैसे लें
- पेटीएम बिजनेस से पैसे कैसे निकालें
- पेटीएम बिजनेस कस्टमर केयर नंबर
और समझ में भी आई होगी, तो अगर आपको पेटीएम बिजनेस कस्टमर केयर नंबर के बारे में लिखा गया यह आर्टिकल अच्छा लगा है, तो आप इसे अपने अपने मित्रों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
और अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, ताकि उनके भी काम आ सके, धन्यवाद।