डिजिटल मार्केटिंग के फायदे अथवा लाभ (digital marketing ke fayde)

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे अथवा लाभ क्या है? तो अगर आप डिजिटल मार्केटिंग से होने वाले फायदों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप एक दम सही जगह पर है। 

इस आर्टिकल में हम डिजिटल मार्केटिंग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।

और अगर आप इसे जानना चाहते हैं, तो आपको इस विषय से संबंधित पूरी जानकारी अंत तक हो जाएगी और आपके मन में इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न नहीं रह जाएंगे, आइए शुरू करते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे अथवा लाभ क्या है?  

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे अथवा लाभ (digital marketing ke fayde)

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में तो आप सभी जानते होंगे, या फिर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे होंगे, तो आज आप यह जितनी भी ऑनलाइन खरीदने या बेचने की प्रक्रिया पूरी कर पा रहे हैं, यह सब डिजिटल मार्केटिंग के बदौलत ही संभव है।

इसी के साथ साथ डिजिटल मार्केटिंग ने  ऑनलाइन बिजनेस के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाया है। क्योंकि सभी बिजनेस लगभग लगभग प्रोडक्ट या सर्विस या प्रॉब्लम सॉल्विंग पर आधारित होते हैं, और डिजिटल मार्केटिंग का मुख्य उद्देश्य ही प्रोड्क्ट या सर्विसेज को ऑनलाइन बेचना है। 

डिजिटल मार्केटिंग ने एक क्रांतिकारी बदलाव करके पूरे मार्केट को एक वैश्विक स्तर पर एकीकृत कर दिया है, और इसी के साथ साथ इससे और भी कई प्रकार के फायदे होते है।

चलिए फिर जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग के फायदे और लाभ क्या है?

#1. हाई सैलेरी जॉब्स

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर रहे हैं, या डिजिटल मार्केटिंग सीख लेते हैं, तो आप एक अच्छी सैलरी की जॉब बहुत ही आसान तरीके से पा सकते हैं। क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा फील्ड है; जिसके माध्यम से आप हाई पैकेज उठा सकते हैं 

और आप अच्छे पोस्ट पर जा सकते हैं ऐसा इसलिए है, क्योंकि किसी कंपनी का जो सबसे बड़ा काम होता है; वह ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट या सर्विसेस को सेल करना होता है।

और अगर आप एक डिजिटल मार्केटर हैं, तो यह आपके बाएं हाथ का खेल है, आप इसे बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं। 

और अगर आप किसी कंपनी के प्रमुख कार्यों को करते हैं, तो कंपनी में आप के सैलरी के साथ साथ आपका इज्जत और सम्मान भी बढ़ जाता है। तो इस प्रकार से आप डिजिटल मार्केटिंग सैलरी में आपको अच्छा पैकेज मिल सकता है। इसलिए इसका उपयोग हाई सैलेरी जॉब्स पाने के लिए कर सकते हैं। 

अगर यह जानना चाहते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएं, तो इस आर्टिकल को पढ़ें।

#2. मल्टीपल कैरियर ऑप्शन

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर लेते हैं या आप कहीं से भी डिजिटल मार्केटिंग सीख लेते हैं, तो आपके पास कैरियर के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं।

जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने, मतलब आपके पास मल्टीपल कैरियर ऑप्शन होते हैं, अब यह बात आपको शायद थोड़ी अजीब सी लग रही होगी कि डिजिटल मार्केटिंग में मल्टीपल कैरियर ऑप्शन कैसे हो सकता है?

तो जब आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को पूरा कर लेंगे, तब आपको यह बातें बहुत ही आसानी से समझ में आ जाएंगी।  

क्योंकि आप डिजिटल मार्केटिंग के अंदर जितनी भी चीजों का अध्ययन करते हैं वे सभी चीजें अपने आप में एक बहुत बड़ी फील्ड होती हैं, तो जब आप अच्छे से डिजिटल मार्केटिंग सीख लेंगे, 

तब आप इसके अंदर आने वाले किसी भी फील्ड में जाकर के काम कर सकते हैं और जब आप इस में अच्छा खासा एक्सपीरियंस ले लेते हैं तो आप अब उस फील्ड में एक अच्छी सैलरी पैकेज भी पा सकते हैं 

और तो और आप जब इसके किसी भी फील्ड में महारत हासिल कर लेंगे तब आप की वैल्यू एक अलग लेवल पर हो जाएगी, और आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से इसमें कैरियर ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं, और अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकते हैं। 

चूंकि डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस भी अधिक नहीं होती है, इसलिए आपके लिए डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा कैरियर ऑप्शन हो सकता है। 

#3. ऑडियंस तक आसान पहुंच

जब आप अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का यूज करते हैं या आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस को ज्यादा लोगों को बेचने हेतु ऑनलाइन लाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का यूज करते हैं।

तो आपको इसका सबसे बड़ा फायदा अपने बिजनेस की ऑडियंस ढूंढने में मिलता है।

मतलब डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप बहुत ही आसान तरीके से अपने फील्ड के अनुसार या अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज के अनुसार ग्राहक को ढूंढ सकते हैं और ऐसे लोग जिन्हें आपके बिजनेस के प्रोडक्ट या सर्विसेज की आवश्यकता है।

आप उन तक डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से पहुंच सकते हैं, और यह सिर्फ और सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से ही संभव है।

यह बातें जो मैं आपको बता रहा हूं, यह तो कुछ भी नहीं है; डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप एकदम माइक्रो लेवल पर जाकर अपने ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं। 

उदाहरण के लिए अगर आप चाहते हैं कि आप अपने प्रोडक्ट को 18 साल की उम्र के लोगों को बेचेंगे, उसमें भी जो सिर्फ आपके शहर का हो और वह आपके ही इलाके का है और आपकी भाषा जानते है। 

इसके अलावा और भी बहुत कुछ जोकि आप देख सकते हैं, और अपनी ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं।

और ऐसा आपको किसी भी मीडियम में देखने को नहीं मिलता है, और मेरे अनुसार यह डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा है।

और अन्य शब्दों में इसे डिजिटल मार्केटिंग का वरदान भी कहा जा सकता है, क्योंकि जब एक विक्रेता को अपने ग्राहक एकदम अच्छे तरीके से मिल जाए; तो उसकी बात ही अलग होती है और इस तरीके से यह डिजिटल मार्केटिंग का एक प्रमुख लाभ हो सकता है। 

#4. लो इन्वेस्टमेंट हाई रिटर्न

अगर आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करते हैं, तो यह आपके लिए मार्केटिंग के सभी तरीकों में सबसे अच्छा तरीका माना जाता है 

क्योंकि यह बिल्कुल low investment और high return method है, इस तरीके का उपयोग करके आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में अधिक प्रॉफिट बना सकते हैं।

और यहां पर प्रॉफिट भी guaranteed रहता है, अब आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं कि आप किस तरीके से डिजिटल मार्केटिंग में लो इन्वेस्टमेंट में हाई रिटर्न बना पाते हैं। 

जब आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए traditional method का उपयोग करते हैं, तब इनमें आपका न्यूज़पेपर ऐड, टीवी ऐड, रेडियो ऐड, ऑफलाइन बैनर पोस्टर ऐड, और भी इस तरीके की ट्रेडिशनल मार्केटिंग प्रक्रिया इसमें शामिल होती है।

अब हम एक न्यूज़पेपर का उदाहरण लेकर समझते हैं कि अगर आप किसी पॉपुलर न्यूज़पेपर के फ्रंट पेज पर अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस को advertise करवाते हैं, तो इसमें आपको कम से कम 25 से 30 लाख रुपए Minimum लगेंगे, और इसमें आपको किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं है, कि आपने जिस उद्देश्य से विज्ञापन दिया है, वह सफल होगा। 

क्योंकि अगर यह विज्ञापन किसी ऐसे ग्राहक या ऑडियंस तक पहुंच भी गया, जिनको आपके प्रोडक्ट या सर्विसेस की नीड है, फिर भी बहुत कम संभावनाएं हैं, कि वह आपसे संपर्क करेंगे, और इसमें लगने वाली धनराशि भी बहुत ज्यादा है।  

वही अगर हम डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आने वाले गूगल ऐड, या फेसबुक ऐड, की बात करते हैं, तो यहां पर गूगल आपको ”पे पर क्लिक ” (PPC) सर्विस देता है अर्थात आप जो ऐड रन करेंगे, और ऑडियंस उस पर क्लिक करके आपके पेज तक पहुंचेगा तभी आपको गूगल को पैसा देना है।

अन्यथा नहीं देना है, तो आप देख सकते हैं, कि इनमें जमीन और आसमान का फर्क है, और इसमें खर्चा भी आपको ना के बराबर आता है। तो उम्मीद करता हूं, कि आपको अब इससे ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है और इस तरीके से आप डिजिटल मार्केटिंग में लो इन्वेस्टमेंट में हाई रिटर्न पा सकते हैं। 

#5. ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाना आसान

अगर आप आज के समय में अपना किसी भी प्रकार का बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो उसे आगे बढ़ाना पहले की तुलना में आसान हो गया है, और यह सब डिजिटल मार्केटिंग की ही देन है। क्योंकि अगर आप पहले या कि अभी ऑफलाइन दुकान खोलते हैं, तो आपको बहुत ज्यादा खर्चा आ जाता है।

इसका मतलब है कि आपको सबसे पहले एक अच्छी लोकेशन देखनी होगी और उसके बाद उस लोकेशन में दुकान किराए से लेने के लिए उसकी अच्छा रॉयल्टी और किराया भी देना होगा और उसी के साथ साथ आपको दुकान में अच्छी इंटीरियर डिजाइनिंग, लाइटिंग, और इसी प्रकार के और भी कई खर्चे जो कि आपको शुरुआती दिनों में करने पड़ते हैं।

और फिर आपको अपने बिजनेस से रिलेटेड प्रोडक्ट को स्टॉक करके भी रखना पड़ता है और इस तरीके से आपको एक नया बिजनेस करने के लिए बहुत ज्यादा सोचना पड़ता है। 

लेकिन अगर आप ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो यह एकदम आसान है।

बस इसके लिए आपको एक वेबसाइट की आवश्यकता पड़ती है, और थोड़ी डिजिटल मार्केटिंग सीखनी पड़ती है और आप अपने वेबसाइट पर प्रोडक्ट को लिस्ट करके इसे सेल कर सकते हैं।

अब आप चाहे तो शुरुआती दिनों में प्रोडक्ट को ना भी खरीदें तो भी आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को उठा कर बेच सकते हैं।

और उसमें कमीशन ले सकते हैं, और अगर आपके पास बजट है, तो आप धीरे-धीरे करके मार्केट से प्रोडक्ट उठा सकते हैं।

आपको एक साथ ज्यादा सामान उठाने की कोई जरूरत नहीं है, और इस तरीके से आप इसे बेच सकते हैं, और एक सक्सेसफुल बिजनेस चला सकते हैं और यह सब आपके चलाने के तरीके पर निर्भर करता है। 

बाकी यह सब डिजिटल मार्केटिंग के बदौलत बहुत आसान हो जाता है। 

निष्कर्ष – डिजिटल मार्केटिंग के फायदे | लाभ (digital marketing ke fayde)

तो दोस्तों आशा करते हैं, कि डिजिटल मार्केटिंग के फायदे से संबंधित यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, और इससे आपने बहुत कुछ सीखा होगा।

  1. फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस
  2. डिजिटल मार्केटिंग के फायदे 
  3. डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान

अगर आपको यह डिजिटल मार्केटिंग के लाभ पर आधारित यह आर्टिकल थोड़ा सा भी काम का लगा है, तो आप इसे अपने मित्रों के साथ एवं परिवार के सदस्य के साथ भी,  साझा कर सकते हैं, ताकि वह भी इससे बहुत कुछ सीख सके। धन्यवाद

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment