गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें? (Google Digital Marketing Course in Hindi)

गूगल फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी, गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें? (Google Digital Marketing Course Kya Hai & Kaise Kare)

बीसवीं सदी इतिहास का सबसे क्रांतिकारी समय माना जाता है, क्योंकि यह एक ऐसा समय है। जहां पर इंसानों ने ऐसे ऐसे कार्य कर दिखाएं हैं, जो शायद आज से पहले कभी नहीं हुए हैं और इसी बदलती दुनिया में सभी चीजें डिजिटल माध्यम में जा रही हैं।

अर्थात ऑफलाइन दुनिया से उठ करके एक अलग और अनोखी दुनिया में जा रही है, जिसे ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम कहा जा सकता है और इसी क्रम में इंसानी समुदाय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जिसे मार्केट या बाजार के नाम से जाना जाता है, वह भी अब डिजिटल होता जा रहा है; जिसे की डिजिटल मार्केटिंग के नाम से जाना जाता है। 

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग की अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका है, तो अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं या डिजिटल मार्केटिंग सीखने की सोच रहे हैं, तब आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे की गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है? और आप किस प्रकार गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैं?

तो अगर आप भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न नहीं बचेंगे। 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

गूगल फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी, गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें? (Google Digital Marketing Course Kya Hai & Kaise Kare in hindi)

डिजिटल मार्केटिंग का नाम तो आपने कई बार सुना होगा और आपके मन में भी इसके बारे में जानने की जिज्ञासा आई होगी कि, आखिर डिजिटल मार्केटिंग क्या है? 

तो आइए इसे विस्तार से समझते हैं; जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि पहले के जमाने में किसी भी चीज को बेचने के लिए या उस चीज को लोगों के बीच में लाने के लिए उसका जगह-जगह प्रचार किया जाता था और उसके बैनर या पोस्टर जगह जगह लगाए जाते थे, या फिर उसके छोटे-छोटे पर्चे बांटे जाते थे।

इस प्रकार से किसी चीज को लोगों के बीच में लाया जाता था। लेकिन आज का दौर बिल्कुल बदल चुका है, क्योंकि आज कल सभी चीजें ऑनलाइन हो चुकी है, अर्थात डिजिटल माध्यम में आ चुकी है।

जैसे कि खाना ऑर्डर करने से लेकर कपड़े ऑर्डर करने तक या घर का राशन ऑनलाइन मंगाने से लेकर बस या ट्रेन की टिकट बुक करने तक, यहां तक कि सब्जी और दूध जैसी चीजें ऑनलाइन मंगाने की सेवाएं भी उपलब्ध है। अब इस प्रकार से लोग अपना ज्यादा समय ऑनलाइन बिताते हैं।

और यह बात तो आप भली-भांति जानते हैं कि जहां लोग होंगे वही मार्केटिंग होगी; तो इसी सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए google add, facebook add, और instagram add जैसी चीजें उभरकर आई; क्योंकि यहाँ लोग अत्यधिक संख्या में मौजूद है। 

अब अगर इसे कुछ आसान शब्दों में समझा जाए; तो किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को या किसी भी चीज को डिजिटल माध्यम से लोगों के बीच में लाना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है। अब यह डिजिटल मार्केटिंग भले ही सुनने में बहुत छोटा सा शब्द प्रतीत हो रहा है, लेकिन यह अपने आप में एक संपूर्ण जगत है अर्थात यह एक बहुत बड़ा फील्ड है। 

और यह एक ऐसा फील्ड है, जहां स्किल्ड लोगों की बहुत ज्यादा जरूरत है अर्थात अगर आप डिजिटल मार्केटिंग को अच्छे से सीख लेते हैं, या इसमें महारत हासिल कर लेते हैं, तो आप के लिए यह बहुत अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है। 

और इसमें आपके लिए बहुत ज्यादा स्कोप है, अगर आप इसमें कैरियर ऑप्शन देखना चाहते हैं, तो इस पर भी हमने एक आर्टिकल लिख रखा है, आप उसे पढ़ सकते हैं। 

गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है? 

अगर अब आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने की सोच रहे हैं या आप डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए किसी अच्छे प्लेटफार्म की तलाश कर रहे हैं। 

जहां पर आपको डिजिटल मार्केटिंग की पूरी जानकारी एक व्यवस्थित तरीके से पूरा कंटेंट बड़ी आसानी से फ्री में उपलब्ध हो सके, तो इसके लिए आप गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैं।

आप गूगल के इस प्लेटफार्म में सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग ही नही इसके अलावा कई अन्य कोर्स भी कर सकते हैं। जिनसे आप अपने आपको बहुत ज्यादा अपग्रेड कर सकते हैं और एक अच्छा स्किल्ड व्यक्ति बन सकते हैं और यह सब आप अपने मोबाइल फोन से बहुत ही आसानी से घर बैठे कर सकते हैं।  

गूगल का फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स Google digital garage के अंतर्गत आता है। जहां पर आपको 150 से भी ज्यादा कोर्स देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें आप बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं।

हालांकि इनमें अधिकतम कोर्स 40 से 50 घंटे तक के भी हैं, जिनमें डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स भी है; तो आप इसे कर सकते हैं।

और इसके साथ साथ आपको सर्टिफिकेट की सुविधा भी दी जा रही है, जो कि बिल्कुल फ्री है और आप इसका उपयोग अपने रिज्यूम या सीवी को बिल्ड करने में लगा सकते हैं।

इसकी मान्यता भी अच्छी खासी है, तो यह आपके लिए गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने का एक बेहतर कारण हो सकता है।

अब बात आती है कि गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना कैसे हैं? तो आईए इस के बारे में समझते हैं।

गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें?

अब अगर आप गूगल डिजिटल प्लेटफार्म से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान से चरणों को फॉलो करना है।

और आप बड़ी आसानी से गूगल के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में इनरोल कर सकते हैं, तो आइए इन्हें देखते हैं। 

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में कोई सा भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है।
  1. उसके बाद आपको “google digital unlocked” सर्च करना है। 
O7UvpJab0lY5iq roX3Iwv8k1DWulOI1Jx5AWfAOahDIJXkfYFgDlUBk8gJcaaLEOq8nvkDB3FGA3RK rTIUvsHaFG JKscSt3z0WIZhS5W3lm6PLLSvMl15515BcShHq360Yut 6BM8RhwWXzsgQaGeD4DEZePl4i8LNQ2I3egGF7Q6IQN0SYC8gNbeZA

और इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है। इनकी ऑफिशियल वेबसाइट का नाम learndigital.withgoogle.com है। 

  1. अगर आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में डायरेक्ट जाते हैं, तो आपको सबसे नीचे कंट्री बदलनी पड़ती है, उसे इंडिया करना होता है। 
  1. क्योंकि यह पहले से UK होता है, तो आप अपने अनुसार इसे बदल सकते हैं या फिर आप डायरेक्ट google digital unlocked सर्च कर सकते हैं।
  1. यह इंडिया कंट्री के लिए है, आपको इसमें कंट्री नहीं बदलना पड़ता है। 
E6zvsCeJptA0JENsOkTS aVcJ4t0StJgz 5hmVQOCkc4OIxJ2tLrrnvHYa1Yatp9
  1. और इसके बाद सबसे पहले आपको वहां खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। 
  1. अब इस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हमने नीचे बता रखी है तो आप उसे पढ़कर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  1. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने होमपेज या डैसबोर्ड खुल जाता है और अगर नहीं होता है, तो आपको एक बार उसी ईमेल से साइनइन कर लेना है। 
  1. और फिर आपको वहां पर सभी कोर्स दिख जाएंगे। 
WIbsqo8SaepxRIC4Y QcOxvDk6wV5j21xaMaapD mBlWE3tQMnpOq4U8WyeFttOwlDj lm2k0IVfbgTJ2b3NdPfUeQ 4TZBFDSXrJXwnxNxK5H4XQ EUsZYsMFq1rzQkRCF3dZ3D RKDSS2sd0mCx72JM0TmJdyy O5vZ3mxxNYmoFmy MIw4g RHmBVMg
  1. आपको डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सबसे ऊपर दिखाई देता है, आपको उसमें क्लिक करना है।
gYYz70eZbI30Qr5cSOOfJQNXcEWa1e PMR NAiX6JC4ern Flr2bYjIsy 1cBiFK4IH0UTvG yboUaaW6RW8h5i3tISXx Rl 7SovJpGARve2 8L6U0UgSwYFUJC8bU lowbqJsRcPeVNBI4tg5yUHjUybWmFvglRLHkIW36Z
  1. अब यहां पर आपको “start free course” का ऑप्शन दिखाई देता है, आपको उसमें क्लिक करना है और कोर्स में इनरोल करना है। 
BhsS0ElDO9cZm9 tH2n5iFoqLw9O3dkYeGytRUqPMdgx8TgsjHtypZ2uXHbixyOqZB1elWcKRGbBoQQaowsoZwa9DvTKPcfLepJ8D2OKg3uC 2wFSloOOoKtP6UsDyxMyayvOv0LpImC1qY6qeHSwVUfjfMmpm267YNy irzkpbOLwYpusYOimaKoYrIgA
  1. फिर आपको यहां कोर्स की सभी जानकारी मिल जाएगी और क्रमबद्ध तरीके से सभी मॉड्यूल भी मिल जाएंगे और आप बढ़िया आसानी से इसमें अच्छे तरीके से पढ़ सकते हैं। 
D5m1n82UeBU9CUC2dleI13FE qcNXIatH0ls6M1cbgC7y2OnJr4x56lmQChpeCqTGwa0 psg3fHYxv2iR7C pqpE822y7HcQ
  1. और इसके बाद आपको वहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा नीचे और अन्य कोर्स भी दिख जाते हैं। 
  1. आप उसी के साथ दूसरे कोर्सों में भी इनरोल कर सकते हैं और सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं। 
  1. यह सर्टिफिकेट आप अच्छी जॉब पाने के लिए यूज कर सकते हैं। 
1PlCE Bv74lhPBExox6vbSSVptOAVvCfWDq0JV6miFieK70IcIse S7 gIjm q5kIKVMS5ffwk1KY0ComXOnm9qlRckAAWi3d12krbDRkTm7y0B kVSTjFO1PbUx pshdHMOMzFpwpFslN6LHz fUY5gg 1Ua6Gw67PBESy8yk74f0hCNkEepNLNQ0EOSg

गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Google Digital Marketing Course Kaise Kare)

अब आइए बात करते हैं कि आप किस प्रकार गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में अपना अकाउंट बना सकते हैं या रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं; क्योंकि रजिस्ट्रेशन एक सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।

इसके बिना आप कोर्स ओपन नहीं कर सकते हैं, कोर्स की वीडियोस देखने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है। तो आप नीचे दिए गए आसान से चरणों को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। 

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है।
  1. इसके बाद आपको google digital unlocked अथवा learndigital.withgoogle.com सर्च करके इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है। 
  1. दोनों माध्यम से आप इनके ऑफिशल वेबसाइट में ही पहुंचेंगे। 
O7UvpJab0lY5iq roX3Iwv8k1DWulOI1Jx5AWfAOahDIJXkfYFgDlUBk8gJcaaLEOq8nvkDB3FGA3RK rTIUvsHaFG JKscSt3z0WIZhS5W3lm6PLLSvMl15515BcShHq360Yut 6BM8RhwWXzsgQaGeD4DEZePl4i8LNQ2I3egGF7Q6IQN0SYC8gNbeZA
  1. अब आपके सामने इनका डैशबोर्ड ओपन हो जाता है, अगर आपने इसे मोबाइल फोन में ओपन किया है, तो आपको बाएं तरफ ऊपर कॉर्नर में 3 लाइनें दिखेंगी और आपको उसमें क्लिक करना है।  
lmdLSXIqK1vlg3izAmbU0CxAI6 TT53PBDWYrUoFMbjvdAZVDGs 55wi1d6zdxeenSZxY11LQJr7Wap8OCAp2R9o1lDMQrDSsk39hbbuHzFCwsHQvYnSY50uZjJI76F 1Nr4kUVrw82yN9uIxiGxuphNv4lNdC3hznOW JvnZx b8OZch5Kc5dZY5Bpfg
  1. और फिर आप देखेंगे कि आपके सामने एक लिस्ट ओपन होता है, जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देता है। अब आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में क्लिक करके आगे बढ़ना है।  
  1. अब इसके बाद आपसे ईमेल मांगता है, अब आप चाहे तो इसमें ईमेल और पासवर्ड के खाली स्थान को भर के आगे बढ़ सकते हैं।
  1. या फिर आप ऊपर Register with Google के ऑप्शन में क्लिक करके अपने किसी एक ईमेल का चयन करके आगे बढ़ सकते हैं। 
uYq1q6hcaIXyR KJmoGd4gwKIgi5S6Il2hkme
  1. अब यहां आपके सामने Create your account का पेज ओपन हो जाता है और आपसे कुछ Personal details मांगता है और खाली स्थान में आपसे केवल first name और last name पूछता है। 

आपको यह बड़ी सावधानी से भरना होता है, क्योंकि यही नाम आपके सर्टिफिकेट में भी आता है, तो आप कोशिश करें कि आप यह नाम अपने आधार कार्ड से देखकर ही भरें। क्योंकि अगर आप गलत भर देते हैं, तो फिर यह आगे दिक्कत करता है, जब आप इसे अपने सीवी या रिज्यूम में यूज करते हैं। 

qliZPyvUpIbd N4 egJ7tWCg0uHryX49NZk79OJos5Cxz QcjY1yzChGIsRY9Lss1 uUpZqqPvL9aneXt1v m7XhH0RZnJ64hakPB lEru1K8W x3 VknlFFrs2fSwgDGaZHgggKQrPJmYarWMKWPKLSkcxCo vVrXN91vI4erBO2L2HPJ79fLPBVGQ7 g
  1. अब यहां पर आप से Email preferences के 3 प्रश्न पूछे जाते हैं। आपके पास दो ऑप्शन Yes, please एवं No, thanks हैं, आप अपनी सुविधा के अनुसार पढ़कर उत्तर दे सकते हैं।
SFr5 iNRCmHRpn08UuKvFqbAxyGnBncMMif234bhrKaUM6jh2lI StqbQZmmQFmyMehGtP3o6S87bY58cjaj9O3w3qknLQ21nh5dRMrS6Z NJYG8lHXN9E4hNTrmRr1JULBFyK0
  1. अब आपको Google Privacy Policy. के बॉक्स के सामने टिक करना होता है, आप जब तक इस बॉक्स में टिक नहीं करते हैं; तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं। 
  1. अब आपको Complete के विकल्प का चयन करके आगे बढ़ना होता है। 
eAkhEHoHoHZE29z2v hNktQKU68BWm9ZfqDD4cw3SiYIBpP0TQFzLOQER8P3KXE2NnHKkQOw2aXIyDJASNkOwTzh0ZKXM45ajc3mrAyzu9f69SD1tAes2rSx7NrGAXkt 9fvQsGtt INbpBCRo6Xdoo3 uK tcfdue1uZe0S2MyCwwpUCl1h hMIgL S6A
  1. और अब आप पूर्ण रुप से अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके है; अब अगर आपके सामने इसका डैशबोर्ड ओपन नहीं होता है; तो आपको पुनः साइन इन कर लेना है।
  1. एवं इस प्रकार से आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सिर्फ एक बात करनी होती है। बाकी आगे से आपको उसी ईमेल एवं पासवर्ड से साइन इन करना होता है। 
zBxn9sKRlxJeATlDbnXpAD0imbBF2tvuWuICU9BHiiat 7ytq8OeitoIMwNDnjfTtfwZWkQrrEeYOiA6F h5Nwe7sy9RNh9rurieya2lEWXUMA21CK5hhd3f R71F Pom9MV fsR4OTDUrb0PGfk6AJHb5SCR0e8PCwgVH925JS HlArXrHpV4N6yzgmw
  1. एवं अब आपके सामने My Learning Plan का डैशबोर्ड ओपन होता है और इस प्रकार से आप यहां अपने अनुसार कोर्स का चयन करके अपने लर्निंग को स्टार्ट कर सकते हैं।

गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में Sign in कैसे करें? 

अब अगर आपने गूगल डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आप अब वेबसाइट में जाकर कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, तो आपको साइन इन करने की आवश्यकता पड़ती है।

लेकिन अगर आपको साइन इन करने में समस्या आ रही है, तो आइए इस के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं। 

  1. अब इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना होता है और इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होता है। 
O7UvpJab0lY5iq roX3Iwv8k1DWulOI1Jx5AWfAOahDIJXkfYFgDlUBk8gJcaaLEOq8nvkDB3FGA3RK rTIUvsHaFG JKscSt3z0WIZhS5W3lm6PLLSvMl15515BcShHq360Yut 6BM8RhwWXzsgQaGeD4DEZePl4i8LNQ2I3egGF7Q6IQN0SYC8gNbeZA
  1. उसके बाद आपके सामने इनकी ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है और आप इनके होम पेज में देखेंगे की ऊपर की ओर बाई तरफ 3 लाइनें होती है। आपको उसमें टच करना है तो आपके सामने एक व्यवस्थित सूची आ जाती हैं।
lmdLSXIqK1vlg3izAmbU0CxAI6 TT53PBDWYrUoFMbjvdAZVDGs 55wi1d6zdxeenSZxY11LQJr7Wap8OCAp2R9o1lDMQrDSsk39hbbuHzFCwsHQvYnSY50uZjJI76F 1Nr4kUVrw82yN9uIxiGxuphNv4lNdC3hznOW JvnZx b8OZch5Kc5dZY5Bpfg
  1. अब आप देखेंगे कि Register  के ऊपर आपको एक Sign in का ऑप्शन दिखाई देता है, आपको उसमें क्लिक करना है और आगे बढ़ना है। 
  1. अब यहां पर आपके सामने एक साधारण सा डैस बोर्ड ओपन हो जाता है और उसमें आप से ईमेल एवं पासवर्ड मांगता है। अब यहां पर आपको वही ईमेल एवं पासवर्ड डालना है, जो कि आपने रजिस्ट्रेशन करते समय डाला था।
mBjngxBx4lfvit6f3VGV8LXdS5u9yFpHuzSthYfahGsBzzWwmkg 3kv9i9aqGI0B4V3y8yWat lk 8EE5O5ZKZQRPHxIbq7hMvvqaqgMGcZ1H8ibaf0964vNEdYnqqK9ASrkjhs1D6B xJMxtvLl3JO7W0DhGgDG shZYpRFFfDl5RiIC9 nDS J375wtQ
  1. एवं अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो आप sign in with google के विकल्प का चयन करके अपने उस ईमेल आईडी को सेलेक्ट करके भी बड़ी आसानी से साइन इन कर सकते हैं। 
WIbsqo8SaepxRIC4Y QcOxvDk6wV5j21xaMaapD mBlWE3tQMnpOq4U8WyeFttOwlDj lm2k0IVfbgTJ2b3NdPfUeQ 4TZBFDSXrJXwnxNxK5H4XQ EUsZYsMFq1rzQkRCF3dZ3D RKDSS2sd0mCx72JM0TmJdyy O5vZ3mxxNYmoFmy MIw4g RHmBVMg
  1. और इस तरीके से आप बहुत आसानी से Sign in कर सकते हैं और अपने सीखने की प्रक्रिया को जारी रख सकते हैं। 

निष्कर्ष – फ्री गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी

मित्रों आशा करते हैं कि यह जानकारी (फ्री गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी) आपको अच्छी लगी होगी और अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी और इससे आपको कुछ सीखने को मिला है, तो आप इसे अपने अन्य मित्रों के साथ भी साझा कर सकते हैं। ताकि यह उनके भी काम आ सके और वह भी इसका लाभ उठा सकें, धन्यवाद।

@PaisaInsider

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment