2024 के खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप | सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप | Photo Edit Karne Wala Apps

सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप डाउनलोड करें | खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप (Photo Edit Karne Wala Apps) न्यू फोटो एडिटर

हमारे द्वारा बताए गए खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप्स डाउनलोड करे और अपनी फोटो मे चार चांद लगाए।

आप हमारे द्वारा बताए गए फोटो एडिट करने वाला ऐप की मदद से अपनी फोटो साफ कर सकते हैं और उसमें जो चाहे वैसे एडिटिंग कर सकते हैं।

Content Headings show

खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप | Photo Edit Karne Wala Apps

ऑनलाइन सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप डाउनलोड करें | खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप (Photo Edit Karne Wala Apps) न्यू फोटो एडिटर

आपने Social Media पर बहुत से ऐसे व्यक्तियों को देखा होगा, जो मस्त Background Change करके light और effect से फोटो एडिट करके पोस्ट करते हैं और आप भी सोचते हैं कि काश ऐसा फोटो हम भी एडिट कर पाते!

सोशल मीडिया पर बाकी सभी की तरह धूम मचाते हैं और जब कभी आप Photo Editing की जानकारी लेना चाहे, तो बताते भी नहीं है, लेकिन आज आपको इस आर्टिकल को पढ़ लेने के बाद Photo Editing Apps करने के बारे में  बहुत जानकारी प्राप्त हो सकता है।

क्योंकि आज आप इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे बेहतर ऐप्स के बारे में जानने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप अपने फोटो में चार चांद लगा सकते है। 

अर्थात आप अपने फोटो की क्वालिटी बेहतर से बेहतर कर सकते हैं और अपनी Editing photo से social media account पर लोगो का दिल जीत सकते हैं। जैसे किसी और का एडिट किया हुआ फोटो ने आपका दिल जीत था।

तो देर ना करते हुए इस लेख के माध्यम से फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे में जानते है और आप जो भी ऐप्स के बारे में जानेंगे, उन सभी ऐप के द्वारा अपने editing skills से अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं और इन सभी खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

जाने सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप कौन सा है?

सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप के बारे में आगे बताया गया है और हमने सबसे अच्छे ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप्स की जानकारी दी है।

चूंकि Photo Editing एक प्रकार की Skill है, जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो की क्वालिटी को किसी भी photo बेहतर बना सकते हैं अर्थात अपने अनुसार उसे थोड़ा बदल सकते हैं। 

इसीलिए आपको इन खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप को बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए फोटो एडिटिंग स्किल भी आना चाहिए।

सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स | फोटो एडिट करने वाला ऐप

फोटो बनाने वाला ऐप अथवा फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में बात किया जाए, तो आपको बहुत सारे Photo Edit Karne Wala Apps इंटरनेट पर मिल जाएंगे और जिसमें से प्रत्येक के अपने अलग-अलग फीचर्स दिए होते हैं। 

लेकिन हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन फोटो एडिट करने वाला ऐप्स के बारे में बताएंगे, जिसकी सहायता से आप अपने फोटो की एडिटिंग के काम को थोड़ा आसान कर सकें।

खतरनाक फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड करें | Photo Edit Karne Wala Apps Download List 

आज के इस डिजिटल दुनिया में social media पर अच्छे-अच्छे फोटो और वीडियो डालना किसको पसंद नहीं है! 

हर कोई चाहता है कि उसके फोटो पर ज्यादा से ज्यादा like और comments आए और इसके लिए हम सबको बहुत अच्छी तरह से मालूम है कि फोटो की क्वालिटी बेहतर से बेहतर होनी चाहिए, क्वालिटी बढ़ाने के लिए हमे फोटो एडिटिंग करना पड़ता है।

इसलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप के बारे में जानेंगे।

हमारे द्वारा बताए गए खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप की सहायता से आप अपना फोटो पल भर में ही एडिट करके जहां चाहें पोस्ट कर सकते हैं। चलिए फिर अब बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में जानते है।

#1. SNAPSEED (न्यू फोटो एडिटर ऐप)

#1. SNAPSEED (न्यू फोटो एडिटर ऐप)

Photo Editing वाले ऐप की बात की जाए, तो Snapseed App एक बेहतर Photo Editing App माना जाता है। 

क्योंकि Google Play Store पर इसकी Rating 4.4 है और Size 24MB hai तथा इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या 100 मिलियन से ज्यादा है तथा इस ऐप को स्वयं Google LLC द्वारा बनाया गया है।

इस Snapseed App का Interface बिल्कुल ही आसान है, कोई भी नया users इस ऐप का interface देखकर परेशान नहीं होगा और आसानी से इसे use करना समझ सकता है। 

इसलिए इस ऐप को आप काफी आसानी से 2 से 3 दिन में चलाना सीख जायेंगे, वैसे यह सब कुछ आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप SNAPSEED ऐप का उपयोग कैसे कर रहे है। 

जब आप इस snapseed App को Open करेंगे, तो काफी आसानी से दिए हुए किसी भी टूल्स को इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ-साथ आपको इस ऐप में Raw file को एडिट करने का भी Option मिल जाएगा। 

इस ऐप में आपको Feature के अंदर Feature मिलेंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि आप इसको अपने smartphone में भी इस्तेमाल कर सकते है।

Snapseed App Features:

  • इस Snapseed App में आपको photo Editing के लिए 29 Tools जैसे Brush, HDR, Healing, Structure, Perspective आदि मिलेंगे।
  • आप इसकी मदद से Raw File को edit कर सकते हैं और अपने अनुसार फोटो crop कर सकते हैं। और आप अपने अनुसार Colour, adjust कर सकते हैं।
  • आप इस ऐप के माध्यम से photo Editing करते समय stylish तरीके से लिख सकते हैं। इसमें आपको blur का option मिल जाएगा।

अन्य चीजें बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप्स पर लिखे अन्य Article भी पढ़ें: 

  1. फोटो बेचने वाला ऐप / वेबसाइट 
  2. मोबाइल डेटा बेचने वाला ऐप
  3. पुराना मोबाइल बेचने वाला ऐप 
  4. पुराना समान बेचने वाला ऐप
  5. ऑनलाइन पशु बेचने वाला ऐप
  6. गाड़ी, कार, बाइक बेचने वाला ऐप
  7. पुरानी साइकिल बेचने वाला ऐप

#2. Picsart Photo Editor & Filters

Picsart Photo Editor & Filters, एक बहुत ही शानदार फोटो बनाने वाला ऐप है। आप इस ऐप की Quality का अंदाजा इसके डाउनलोड की संख्या जोकि 500M+ है और प्ले स्टोर पर Review- 460K और Rating- 4.2 के अनुसार लगा सकते हैं, जो Google Play Store ऐप पर देखने को मिल जाएगा। 

आप इस ऐप का इस्तेमाल Free में भी कर सकते हैं और इस ऐप में Free और best Tools होने की वजह से इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। 

आपको इस ऐप में एडिटिंग के लगभग 1000 Features मिल जाएंगे, जिससे आप अपने Editing के काम को Best तरीके से कर सकते हैं।

यदि आप फोटो एडिटिंग का काम सीखना चाहते हैं, तो हम आपको बता दे कि PicsArt का अपना खुद का Social Media Platform है।

जहां पर आप photo Editing का काम सीख सकते हैं और Editing नए नए तरीके जान सकते हैं।

Picsart App में आपको कई प्रकार के जैसे Tools Sketch effects, Magic effects, brushes, layers, pro drawing tools, change backgrounds, clothes effect, Cut, crop, blur आदि tools photo editing के लिए मिल जाते हैं।

आप इस ऐप की सहायता से न केवल photo edit कर सकते हैं, बल्कि आप चाहे, तो video भी edit कर सकते हैं और साथ-साथ reels, short video जैसे अन्य वीडियो को काफी आसानी से एडिट कर सकते हैं।

यदि आप चाहें तो इस ऐप की सहायता से किसी प्रकार का एक blank page पर art का भी काम कर सकते हैं।

Picsart Photo Editor & Filters Features: 

  • Photo की Quality बेहतर बनाने के लिए Filter का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Background change कर सकते है। और Photo पर stylish text कर सकते है।
  • बालों का रंग बदल सकते हैं। चहेरे पर makeup कर सकते हैं। फोटो के साथ-साथ वीडियो वीडियो कर सकते हैं।
  • आप अपने फोटो पर music भी लगा सकते हैं। अपने अनुसार फोटो को crop कर सकते हैं।
  • आप इस ऐप में 60+ million Picsart stickers खोज सकते हैं। Blank page पर बना सकते है।

#3. Photo Editor Pro

यदि Photo Edit करने वाला ऐप की बात की जाए, तो Photo Editor Pro भी बेहद खास ऐप है। आप इस ऐप की सहायता से काफी आसानी से किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं। 

यदि आप इस ऐप के माध्यम से Photo Edit करते है, तो इस ऐप में आपको  500 से ज्यादा effect मिल सकते हैं।

आप इसमें सभी effects में से किसी भी effect का इस्तेमाल करके फोटो को एडिट कर सकते हैं। 

जब आप इस ऐप की सहायता से फोटो एडिट कर लेंगे, तो इसके बाद आप अपने एडिट किए हुए फोटो को किसी भी social media platform जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram आदि पर share कर सकते हैं।

जब आप इस ऐप की सहायता से कोई फोटो एडिट करते हैं, तो आप उसमें अपने अनुसार crop, beauty effect, blur, frame आदि का इस्तेमाल करके फोटो की क्वालिटी बेहतर बना सकते हैं। 

इसके साथ-साथ आप 200 से ज्यादा फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Play Store पर इस Photo Editor Pro की Rating 4.8, Size- 17 MB और इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या 100 मिलियन से ज्यादा है। इसलिए आप चाहे, तो इस ऐप को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Photo Editor Pro App Features: 

  • आप इस ऐप की सहायता से फोटो को क्लीन कर सकते हैं।
  • Photo Editor Pro App किसी प्रकार का watermarks और LOGO remove कर सकते हैं।
  • आप इस ऐप कि सहायता से Glitch, Drip, Cartoon effect, Apply Neon, Light fx, का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि आप चाहें, तो फोटो blur भी कर सकते हैं। 
  • आप इस ऐप के सहायता से Instagram app के लिए फोटो बना सकते हैं।
  • इस Photo Editor Pro App में आपको 100 से अधिक font मिल सकते है।
  • इसमें आपको 100 से ज्यादा layout और background मिल सकता है।

#4. Pixlr (फोटो एडिटर ऐप)

यदि आप बहुत ही आसान फोटो बनाने करने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो Pixlr- Photo Edit App, फोटो एडिटिंग के लिए जानी मानी ऐप है। 

आप इसकी सहायता से अपने फोटो को बेस्ट क्वालिटी में एडिट कर सकते हैं और आप इसमें कई तरह effect डाल सकते हैं। इस ऐप की सहायता से फोटो एडिट करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप फोटो को गैलरी से यूज करें, बल्कि फोटो एडिट करने के लिए direct camera का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

लेकिन इससे पहले आपको camera में effect का use करना पड़ेगा, इस ऐप में यह एक विशेष प्रकार की सुविधा है।

इस ऐप में आपको बैकग्राउंड चेंज करने का ऑप्शन मिल जाएगा और साफ-साफ बैकग्राउंड कलर भी चेंज कर सकते हैं। 

इस ऐप को आप नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आपको अकाउंट भी बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी! इस ऐप में बिना Account भी बनाए photo edit कर सकते हैं। 

Google Play Store पर इस Pixlr- Photo Edit App, download करके इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति की संख्या 50 मिलियन से ज्यादा है।

Rating 4.3 और size 31MB है, आप इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Pixlr App Features:

  • आप इस आपकी सहायता से फोटो की quality change  कर सकते हैं।
  • Photo को blur कर सकते हैं।
  • कई तरह के effect use कर सकते हैं।
  • इस ऐप की सहायता से camera में एक साथ डाल कर फोटो ले सकते हैं।
  • Photo edit करने के लिए आपको इस ऐप में अपना account नहीं बनाना पड़ेगा।
  • Pixlr- Photo Edit App की सहायता से Background change कर सकते हैं।
  • Background का colour change कर सकते हैं

#5. Lightroom Photo and Video editor

अगर आप सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो आप Lightroom Photo and Video editor का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

चूंकि फोटो एडिट करने में ऐप्स की अहम भूमिका होती है। यदि आप फोटो एडिट करना चाहे, तो यह ऐप भी आपके Photo की quality को बेहतर बना सकता है। 

Google Play Store पर इस ऐप की Rating- 4.3, Size- 113MB और इस ऐप के user 100 मिलियन से ज्यादा है। इस ऐप को आप Google Play Store की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं। 

यदि आप इस आप की क्वालिटी को जानना चाहते हैं, तो Google Play Store पर इसके review पढ़ सकते हैं।

इस Lightroom Photo and Video editor ऐप में आपको कई प्रकार के Tools और effects मिल जाएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं। 

इस ऐप की सहायता से आप ऐसी फोटो एडिट कर सकते हैं, जिससे लगेगा कि वह फोटो डीएसएलआर कैमरा का इस्तेमाल करके फोटो लिया हुआ है।

इस ऐप की सहायता से आप ना केवल फोटो एडिट करेंगे; बल्कि वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं।

आप इस ऐप Lightroom Photo and Video editor को नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसे समझना थोड़ा मुश्किल होगा, पर जब आप समझ जाएंगे, तो काफी आसानी से किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं।

Lightroom Photo and Video editor Features: 

  • Lightroom App को आप free में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको 200+ exclusive Premium Presets  मिलेंगे, जिसे आप फोटो एडिट करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप अपने फोटो को एडिट करने के लिए इस Lightroom App में exposure, highlights, and shadows जैसे अन्य effects का use कर सकते हैं।
  • आप अपने फोटो को एक clear look दे सकते हैं। अपने हिसाब से फोटो को crop कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको color का option मिल जाएगा। इस Lightroom App कि सहायता photo के साथ-साथ video को भी edit किया जा सकता है।
  • यदि आप चाहें, तो इस Lightroom App का premium version ले सकते हैं।

#6. Photoshop Express Photo editor 

Photoshop Express के rating downloading और size की बात करे, तो Google Play Store पर इस ऐप कि Rating 4.4 की और डाउनलोड नंबर 100 मिलियन से अधिक है।

अब इस ऐप की Quality की बात की जाए, तो photo Editing karne wala apps में से एक बेस्ट ऐप है। 

और आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने फोटो को काफी आसानी से एडिट कर सकते हैं। क्योंकि इस ऐप में आपको 60 से अधिक effect मिल जाएगा और कुछ बेहतर एडिटिंग टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Photoshop Express App की सहायता से photo Edit करते समय backgrounds और color change कर सकते हैं और फोटो में shadow का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसमें आपको फ्रेम भी मिल जाएंगे, यदि अच्छा उन फ्रेम का इस्तेमाल करके अपने फोटो की क्वालिटी को काफी बेहतर बना सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल काफी आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि इसका interface बिल्कुल साधारण है और सबसे बड़ी बात यह है कि आप इस ऐप को अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है, तो इसके लिए आप Google Play Store का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Photoshop Express Photo editor App Features: 

  • इस Photoshop Express ऐप के माध्यम से फोटो में उपस्थित दाग और धब्बों को कम कर सकते हैं।
  • आप इस ऐप की सहायता से cohesive photo और striking contrast photo बना सकते हैं।
  • इस ऐप की सहायता से camera angle सही कर सकते हैं।
  • आप इस ऐप के द्वारा background और background का color काफी आसानी से बदल सकते हैं।
  • इस Photoshop Express app के माध्यम से reduce color noise and sharpen कम कर सकते हैं।
  • Photo को edit करते समय blur कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से हाई क्वालिटी के फोटो एडिट कर सकते हैं। 
  • बेहतरीन filter और effect का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#7. Toolwiz Photos Pro Editor

इस Toolwiz Pro Photos Editor ऐप की सहायता से आप high quality के photo एडिट कर सकते हैं। 

इस ऐप में आपको फोटो edit करने के लिए बेहतरीन से बेहतरीन फीचर मिल जाएंगे, क्योंकि इस ऐप में आपको photo Editing के लिए एक से एक बढ़कर tool और effects मिल जाएंगे।

हम आपको बता दें कि आपको इस Toolwiz Pro Photos Editor App में 200 से अधिक फोटो एडिटिंग टूल मिल सकते हैं और फोटो एडिट करते समय अपने हिसाब से resize, effects, colour, background, frame जैसे अन्य संसाधन का यूज करके फोटो की क्वालिटी बेहतर बना सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप इस ऐप में फोटो को edit करने के लिए compress, blur, style Painting, Text, Line, Circle, light का इस्तेमाल कर सकते हैं और जब आपकी साइड की सहायता से फोटो एडिट कर लेते हैं। 

तो आप उन्हें, social media platform जैसे Instagram, Facebook और WhatsApp पर share कर सकते हैं।

यदि इस Toolwiz Pro Photos Editor ऐप की quality की बात की जाए, तो आप खुद Google Play Store के माध्यम से चेक कर सकते हैं। 

फिर भी हम आपको बता दें कि Rating- 4.3, Size- 88MB और Download करने वाले व्यक्तियों की संख्या 10 मिलियन से अधिक है।

Toolwiz Photos Pro Editor Features: 

  • इस Toolwiz Pro Photos Editor App में आपको 200से ज्यादा tool मिल जाएंगे।
  • इसमें 40+ stylish filters मिल सकता है।
  • अपने अनुसार फोटो को resize और crop कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आप Sticker, Frame, Border, Square Fit, Texture आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आप अपने फोटो को Skin Polish, Face Swap, Eye Slim Face, Face Change, Face Rater, Whiten, Dermabrasion, FaceTune, Height Stretching, Bright Makeup, Slim Body का इस्तेमाल करके बेस्ट photo edit कर सकते हैं।
  • यदि आप इस ऐप को online इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2000+ Stickers, 150+ PIP frames, 100+ Light Leak, 400+ layouts, 200+ texture, 200+ Flare, 200+ text fonts मिल सकता है।

#8. VSCO: Photo & Video Editor

यदि आपको फोटो एडिट करना है, तो VSCO : Photo & Video Editor का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आप इस ऐप की सहायता से बेहतर क्वालिटी में फोटो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से अपने हिसाब से crop कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त border का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर VSCO: Photo & Video Editor की quality की बात कि जाए, तो Google Play Store के माध्यम से अंदाजा लगा सकते हैं। 

पर फिर भी हम आपको इसके बारे में बता दें कि Google Play Store पर इस ऐप की Rating- 3.0 की है और 100 million से अधिक डाउनलोड है और इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए 56MB नेट की आवश्यकता पड़ेगी।

VSCO: Photo & Video Editor Features

  • इस ऐप में आप 7 दिन का फ्री मेंबरशिप कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आप बेहतर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इफेक्ट भी अच्छा लगा सकते हैं।
  • अपने फोटो को बेहतर क्वालिटी दे सकते हैं।
  • अपने हिसाब से कलर भी मैनेज कर सकते हैं।

Best Photo Editing Karne Wala Apps | सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

Best Photo Editing Apps या सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है? इसके बारे में कहा जाए, तो आप खुद Google Play Store के सहायता से एडिटिंग ऐप के Reviews को पढ़कर अंदाजा लगा सकते हैं। 

पर जहां तक हमें मालूम है कि लोग फोटो एडिट करने के लिए Lightroom, Snapseed, Photoshop का इस्तेमाल करते हैं, इस हिसाब से आप इन सभी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटो एडिट कैसे किया जाता है | फोटो एडिटिंग कैसे करें?

चूंकि Photo Edit करना एक प्रकार की skill है, जिसे हमे सीखना पड़ता है और हम सभी को बहुत अच्छी तरह से पता है कि जिस skill पर जितना ज्यादा मेहनत किया जाता है, वह स्किल उतनी ही बेहतर होती जाती है। 

इसलिए यदि आप फोटो एडिटिंग करना सीखना चाहते हैं, तो आप ज्यादा से ज्यादा practice करें, क्योंकि आपके प्रैक्टिस ही आपको बेहतर बनाएगी। 

फोटो एडिटिंग सीखने के लिए आप नीचे दिए गए एडिटिंग कोर्स का वीडियो देख सकते हैं, जिससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा, नीचे दिए गए फोटो एडिटिंग कोर्स में आपको फोटोशॉप के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में समझाई जाएगी।

फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें | Photo Edit Karne Wala App Download 

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जितने भी फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे में जाना है, उन सभी ऐप को आप Google Play Store की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

हालांकि उन सभी ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया एक समान है और हमने कुछ ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताई भी है, तो आप उन सभी ऐप को काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

फोटो सेलिंग वेबसाइट कौन सी है? | Online Photo Selling Website 

यदि आप फोटो को केवल मनोरंजन के लिए एडिट करना चाहते हैं, तो अच्छी बात है पर हम आपको बता दे कि आप फोटो एडिट करके पैसे भी कमा सकते हैं। 

पहले हमने आपको बताया है कि फोटो एडिट करना एक कला है और हर कलाकार को उसके कला के क्वालिटी के अनुसार पैसे मिलते हैं।

यदि आप भी अपनी फोटो एडिटिंग की सहायता से पैसे कमाना चाहते हैं, तो जरूर कमा सकते हैं और जब आप इतना टाइम देकर फोटो एडिटिंग करना सीखेंगे, तो क्यों ना फोटो एडिटिंग के करने के साथ-साथ पैसे भी कमाए, इसलिए हम आपको कुछ फोटो सेलिंग वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं।

  1. Shutterstock
  2. Dreamstime
  3. iStock
  4. Alamy
  5. Etsy
  6. Getty Images 

आप इस फोटो बेचने वाला ऐप का इस्तेमाल करके भी ऑनलाइन फोटो बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

यदि आप फोटो बनाने के लिए अच्छे ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि आप बेस्ट फोटो बनाने के लिए एक साथ कई खतरनाक एडिटिंग ऐप्स जैसे कि SNAPSEED, Lightroom, Pixlr, Photoshop और Picsart App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप्स फ्री होते हैं?

आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जितने भी फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप के बारे में बताया गया है, उन सभी ऐप को आप फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिसके लिए आप फीस पेमेंट करके अतिरिक्त लाभ ले सकते हैं, पर फ्री में भी सभी ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटो एडिट करने वाला बैकग्राउंड ऐप

यदि आप फोटो का बैकग्राउंड एडिट करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप Snapseed Photoshop, PicsArt का इस्तेमाल कर सकते हैं, बैकग्राउंड एडिट करने के लिए इन ऐप्स का विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है।

अन्य पैसा कमाने वाले ऐप्स: 

  1. गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप
  2. स्क्रैच करके पैसे कमाने वाला ऐप
  3. वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
  4. लूडो खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप
  5. मोबाइल, आईफोन जीतने वाला गेम
  6. रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप

Conclusion | Photo Banane Wala Apps 

इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपने फोटो एडिट करने वाला ऐप (Photo Edit Karne Wala Apps) के बारे में जानकारी हासिल किए हैं। 

हम आपको जितने भी फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप के बारे में बताएं है, उन सभी ऐप की सहायता से आप एक बेहतर फोटो एडिट कर सकते हैं।

हालांकि फोटो एडिट करने के लिए आपके पास इसकी स्किल होनी चाहिए, जब तक आपके पास फोटो एडिटिंग का skill नहीं है, तब तक आप किसी फोटो को सही तरीके से एडिट नहीं कर पाएंगे!

इसलिए आप सबसे पहले Photo Editing skill सीखें, Photo Editing skills सीखने के लिए इन सभी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ साथ यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकते हैं।

इससे आपको बेहतर नॉलेज मिलेगा और आप अच्छे फोटो एडिट करना सीख जाएंगे। एक प्रकार से कहा जाए, तो आप खतरनाक फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment