फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए (अप्लाई करें) | Flipkart Me Job Kaise Paye 2024

Flipkart Me Job Kaise Paye: फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए | फ्लिपकार्ट में जॉब चाहिए, फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें? | फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे करें, कांटेक्ट नंबर जाने! 

नमस्कार मित्रों, अगर आप भी कोई जॉब की तलाश कर रहे हैं या फ्लिपकार्ट कंपनी में ही जॉब की तलाश कर रहे हैं और आपको फ्लिपकार्ट में जॉब चाहिए, लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे करें या फिर फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे मिलता है?

तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें या फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए? 

अगर आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िएगा; इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न नहीं रह जाएंगे, तो देर किस बात की है, आइए इसे पढ़ना शुरू करते हैं।

Content Headings show

फ्लिपकार्ट कंपनी के बारे में:

आज से 15 वर्ष पहले फ्लिपकार्ट की स्थापना सन 2007 में की गई थी, हम आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट को एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी के रूप में जाना जाता है। 

इसका मुख्यालय बेंगलुरु शहर में स्थित है और इसकी स्थापना आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट हुए दो भाइयों ने की थी, जिनके नाम क्रमशः सचिन बंसल और बिन्नी बंसल हैं। 

यह ऑनलाइन शॉपिंग की दृष्टि से एक अच्छी खासी कंपनी है और इसने इंडस्ट्री में एक अच्छा खासा नाम कमाया है, तो अगर आप इसमें जॉब कर सकते हैं; तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है।

फ्लिपकार्ट जॉब्स (Flipkart Jobs In Hindi)

Flipkart Me Job Kaise Paye: फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए | फ्लिपकार्ट में जॉब चाहिए, फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें? | फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे करें, कांटेक्ट नंबर जाने!

अब फ्लिपकार्ट जॉब्स की बात करते हैं, तो वह अपने अनुसार आपका चयन कर सकते हैं, फ्लिपकार्ट में आपको फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों प्रकार की जॉब ऑप्शन देखने को मिल जाता है। 

आप अपने समय और कार्य के हिसाब से इसका चयन कर सकते हैं और अगर आपकी जॉब वैकेंसी ऐसी है, जिसके अंतर्गत आप घर बैठे काम कर सकते हैं या घर बैठे काम करना बड़ा आसान है, तो आप जॉब को घर से भी काम कर सकते हैं।

हालांकि यह सब आपके जॉब की केटेगरी पर निर्भर करता है कि आपकी पोस्ट के लिए आवेदन देते हैं, उस हिसाब से आप पार्ट टाइम फुल टाइम और वर्क फ्रॉम होम जॉब का चयन कर सकते हैं। तो देर किस बात की है, जल्दी से यह लेख पढ़िए और अच्छे से समझकर अप्लाई करिए और अपने अनुसार अपनी जॉब का चयन करिए।

Flipkart Me Job Kaise Paye | फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए?

अब आइए बात करते हैं फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए या आप फ्लिपकार्ट जॉब कैसे पा सकते हैं? तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी क्वालीफिकेशन डीटेल्स चेक करनी होगी। क्योंकि आप फ्लिपकार्ट जॉब्स के लिए जितने अच्छे से क्वालिफाइड होंगे, आप उतनी अच्छी पोस्ट में जा सकते हैं या उतने ही अच्छी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

हालांकि इसमें क्वालीफिकेशन की मांग ज्यादा नहीं होती है, अगर आप नॉर्मल भी क्वालिफाइड हैं, तो भी अपने अनुसार जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

आपको फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और उसके बाद अगर आपका सेलेक्शन जॉब के लिए हो जाता है, तो अब आपका Interview होगा।

जो कि इस सिलेक्शन प्रोसेस का मेन राउंड कहलाता है, आप जितनी अच्छी तरीके से जॉब का Interview देंगे; आपकी जॉब पाने के चांसेस उतने ज्यादा बढ़ जाएंगे।

आपको इसके लिए पहले से अच्छी तैयारी कर लेनी चाहिए, आपका Interview ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से हो सकता है। लेकिन ज्यादातर संभावनाएँ ऑनलाइन Interview की ही बनती है, और जब आप एक बार मेहनत करके इसका Interview निकाल देते हैं, तो उसके बाद कंपनी आपको जॉब के लिए ट्रेनिंग देती है। 

जो कि आपके काम के हिसाब से आपका ट्रेनिंग पीरियड डिसाइड करती है कि आपको कितने समय की ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर फाइनल में सब कुछ सफलतापूर्वक होने के बाद आपको फ्लिपकार्ट कंपनी में एक अच्छी जॉब मिल जाती है।

आपको फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब के लिए Selection Process को समझने में ज्यादा परेशानी ना हो, इसके लिए हमने एक वीडियो को भी इस आर्टिकल में शामिल किया है, जो कि नीचे दिया गया है, आप उस वीडियो को भी देख सकते हैं। 

फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे मिलता है? | फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे करें?

अब आइए फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे मिलता है? इसके बारे में बात करते हैं, तो फ्लिपकार्ट के अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार के पदों में भिन्न-भिन्न भर्तियां दिख जाएंगी। 

जिसमें आप अपने स्किल्स और क्वालिफिकेशन के हिसाब से किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन दे सकते हैं। 

जो कि फ्लिपकार्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर समय समय में अपडेट की जाती है फ्लिपकार्ट में आपको जॉब की कई categories देखने को मिल जाएंगी, लेकिन इसे पूर्ण रूप से निर्धारित करना कि फ्लिपकार्ट में अब कौन सी वैकेंसी आ सकती है; गलत है!

क्योंकि उन्हें किसी काम के लिए जिस कर्मचारी की आवश्यकता होगी, वह अपने अनुसार भर्तियां निकाल देंगे और अपने हिसाब से उससे काम लेंगे; इसके अंतर्गत आपको गार्डन में काम करने वाले एक माली से लेकर के और उस कंपनी के अच्छे-अच्छे मैनेजर तक सभी प्रकार की पोस्ट समय-समय पर देखने को मिलती है। 

तो आप अपनी स्किल्स और डिग्री के साथ तैयार रहें, आपको जैसे ही मौका मिलता है या जैसे ही इसमें पोस्ट आती है, तो आपको जल्द ही आवेदन करना चाहिए।

फ्लिपकार्ट जॉब्स के प्रकार | फ्लिपकार्ट जॉब पोस्ट:

अब आइए फ्लिपकार्ट में कुछ महत्वपूर्ण जॉब पोस्ट की बात करते हैं, जिनसे आपको एक अंदाजा लग सकता है कि फ्लिपकार्ट में कितने प्रकार की भर्तियां आती है।

और फ्लिपकार्ट में 45 हजार से ज्यादा वर्कर काम करते हैं और अगर आपको फ्लिपकार्ट की सभी पॉपुलर पोस्ट की जानकारी अच्छे से रहेगी, तो आप अपने अनुसार किसी भी पद के लिए अधिकांश तैयारी करके अपने फील्ड के हिसाब से एक अच्छी जॉब पा सकते हैं।

या फिर आप किसी भी एक फील्ड को अपना करियर चुन सकते हैं और उसकी पढ़ाई कर सकते हैं, तो इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए आइए फ्लिपकार्ट के विभिन्न पदों की जानकारी प्राप्त करते हैं।

#1. Administrative Assistance

  • Back Office Executive
  • Caller
  • Computer Assistant
  • Computer Operator
  • Operations Administrator
  • Office Worker
  • Secretary
  • Receptionist
  • Personal Assistant
  • Typist
  • Senior Executive Coordinator
  • Office Coordinator
  • Office Assistant
  • Customer Service 
  • Data Entry
  • Executive Coordinator
  • Executive Assistant
  • E-commerce Specialist
  • Data Processor
  • Data Entry Clerk
  • Front Desk Receptionist
  • Front Desk Manager
  • MIS Executive
  • Senior Assistant
  • Receptionist/Administrative Assistant

#2. Accounting

  • Accountant
  • Financial Analyst

#3. Community & Social Service

  • Direct Service Provider
  • Direct Care Worker
  • Direct Support Professional
  • Direct Support Professional II

#4. Customer Service

  • Customer Support Representative
  • Customer Service Representative
  • Senior Customer Support Representative
  • Customer Assistant
  • Customer Care Specialist
  • Call Center Representative
  • BPO Executive
  • Front Desk Agent
  • Customer Service Collections Representative
  • Customer Service Technician
  • Senior Call Center Representative
  • Outbound Call Center Representative
  • Inbound Customer Service Representative
  • Inbound Call Center Representative

#5. Human Resources

  • Executive Recruiter
  • Human Resources Specialist
  • Human Resources Business Partner
  • Recruiter
  • Senior Human Resources Associate
  • Recruiting Coordinator
  • Recruitment Resourcer

#6. Banking & Finance

  • Procurement Manager
  • Trustee

#7. Driving 

  • Delivery Person
  • Driver
  • Delivery Driver
  • Courier
  • Truck Driver
  • Drivers Helper
  • Roll Off Driver

#8. Education & Instruction

  • Trainer
  • Soft Skills Trainer
  • Education & Instruction

#9. IT Operations & Helpdesk

  • Database Administrator
  • Technical Support
  • Operation Associate
  • IT Executive

#10. Information Design & Documentation

  • Learning and Development Analyst
  • Data Analyst
  • Delivery Executive
  • Business Analyst

#11. Management

  • Associate Manager
  • Business Development Executive
  • Assistant Manager
  • Area Manager
  • Manager
  • Shift Incharge
  • Operations Manager
  • Quality Control Supervisor
  • Call Center Supervisor
  • Director
  • Call Center Manager
  • Business Development Manager
  • Shift Manager
  • Quality Assurance Manager
  • Warehouse Manager
  • Spa Manager
  • Supervisor
  • Team Leader

#12. Installation & Maintenance 

  • Maintenance Technician
  • Locator
  • HVAC Technician
  • Electrical Technician
  • Technician
  • Operator
  • Mechanic

#13. Loading and Stocking

  • Storekeeper
  • Problem Solver
  • Order Picker
  • Packer
  • Warehouse Worker
  • Warehouse Supervisor
  • Warehouse Lead

#14. Medical Information

  • Back Office Medical Assistant
  • Transcriptionist

#15. Marketing

  • Marketer
  • Field Marketer
  • Digital Marketer
  • Marketing Executive
  • SEO Executive

#16. Production & Manufacturing

  • Packager
  • Welder

#17. Software Development

  • Programmer
  • Technical Support Specialist
  • Software Development

#18. Sales

  • Direct Sales Representative
  • Field Executive
  • Sales and Marketing Manager
  • Sales Executive
  • Collection Agent
  • Account Executive
  • Sales Trainer
  • Inbound Sales Representative
  • Regional Sales Manager
  • Telemarketer
  • Technical Sales Manager
  • Seller

#19. Retail

  • Branch Manager
  • Logistics Associate
  • Cashier
  • Team Supervisor
  • Store Manager

#20. Others

  • Customer Experience Verifications
  • Coordinator
  • Associate
  • Assistant Editor
  • Home Care Nurse
  • Data Collector
  • Flight Attendant
  • Engineer
  • Executive
  • New Graduate
  • Intern
  • Housekeeping Manager
  • Supply Chain Specialist
  • Project Officer
  • Pharmacy Assistant
  • Senior Process Engineer
  • Performer
  • Trainee Engineer
  • Surveyor
  • Team Member

जॉब के लिए Flipkart को कैसे कैंडिडेट चाहिए?

अब आइए बात करते हैं कि फ्लिपकार्ट को कैसे कैंडिडेट चाहिए? जैसा कि आप जानते हैं कि चाहे फ्लिपकार्ट हो या कोई भी कंपनी हो वह यह चाहती है कि उसका वर्कर अच्छा और स्किल्ड हो और उसके साथ साथ आपके अंदर दो चीजें होनी चाहिए। 

जोकि यह है कि या तो आप multi skilled होने चाहिए, मतलब आपके पास एक से ज्यादा स्किल्स होनी चाहिए या आप स्किल जल्दी सीखने वाले होने चाहिए और दूसरी बात यह है कि अगर आप मल्टी स्किल्ड नहीं हैं! तो आप जिस भी एक स्किल को जानते हैं, आप उसमें एकदम expert होने चाहिए। 

मतलब कि एकदम मास्टर होने चाहिए; इससे आपको जॉब मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है और फ्यूचर में आपको कोई यूं ही नहीं निकाल सकता; अपनी कंपनी से, अगर आप इन दोनों में से एक क्वालिटी को अपने अंदर रखते हैं, तो आप अपनी फील्ड में बहुत अच्छा कर सकते हैं और बहुत दूर तक जा सकते हैं। 

इसलिए या तो उस स्किल में सबसे परफेक्ट बन जाइए या फिर multi skilled बनिए और इसके साथ-साथ आपको इंग्लिश विषय की भी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। 

मतलब आप इंग्लिश में अच्छी तरीके से बात कर लेते हो और इसके साथ साथ आपकी बॉडी लैंग्वेज और पब्लिक स्पीकिंग अच्छी हो और आप किसी भी नई चीज को सीखने के लिए उत्सुक हो और कोई भी नई चीज जल्दी से ग्रहण कर लेते हो या सीख जाते है।

तो अगर यह सभी गुण या क्वालिटी आपके अंदर है, तो फ्लिपकार्ट या कोई भी अन्य कंपनी आपको जॉब से रिजेक्ट कर ही नहीं सकती है और उसके साथ साथ आप अपने फील्ड में अच्छी पोजीशन के साथ एक लीडर की तरह रह सकते हैं।

फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब पाने के लिए सीमाएं

अगर आप फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको क्या करने की आवश्यकता है या आपकी क्या योग्यताएं होनी चाहिए? चलिए आइए जानते हैं।

इसके लिए आपकी क्वालिफिकेशन की बात करें, तो आप कम से कम आठवीं 10वीं 12वीं पास या ग्रेजुएशन होनी चाहिए और उसके बाद आप अपने पोस्ट के अनुसार अपनी डिग्रियों का उपयोग कर सकते हैं या अपने स्किल्स का उपयोग कर सकते हैं।

अब फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए आयु सीमा की बात करें, तो आपकी आयु 18 से ऊपर होनी चाहिए और उसमें आपको आवेदन आवेदन समय अवधि 10 से 45 वर्ष का दिया जाता है।

अब से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जा सकती है, आप मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं; तो देर किस बात की है, शुरू हो जाइए।

फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए योग्यता या क्वालीफिकेशन 

अब आइए फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए क्वालीफिकेशन की बात करते हैं, हम आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट में जॉब करने के लिए कोई एक निश्चित क्वालिफिकेशन निर्धारित नहीं है। क्योंकि फ्लिपकार्ट में विभिन्न प्रकार के पदों में भर्ती निकलती है और इन सभी पदों की भर्ती प्रक्रिया में क्वालिफिकेशन की मांग अलग-अलग होती है।

तो आप अपने क्वालिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं और मुख्य रूप से आपको फ्लिपकार्ट में काम करने के लिए 10वीं 12वीं व ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए और इसके अलावा आप अपने अनुसार आप जिस पोस्ट में जाना चाहते हैं। उसी हिसाब से आप कोई भी अन्य कोर्स कर सकते हैं और अपनी डिग्री वा क्वालिफिकेशन को बढ़ा सकते हैं।

इसी के साथ-साथ आपको अपने स्किल्स में ज्यादा ध्यान देना है, क्योंकि अगर आप अच्छे से स्किल्ड रहेंगे; तो आपको उसके कई फायदे मिलेंगे, तो आपको डिग्री या क्वालिफिकेशन लेते समय यह ध्यान रखना है कि उसके साथ-साथ आप उसमें फोकस करके अच्छे से उस विषय से संबंधित चीजों के बारे में सीखे भी केवल डिग्रियों के लिए कोई कोर्स ना करें!

फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें | How to Apply For Flipkart Job

अगर आप फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपके पास बहुत सारे प्लेटफार्म होते हैं या दूसरे शब्दों में कहें; तो आपके पास बहुत सारे माध्यम होते हैं।

जिनकी मदद से आप फ्लिपकार्ट में जॉब पा सकते हैं, तो आइए उनके बारे में जानते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट: 

फ्लिपकार्ट में जॉब पाने का सबसे अच्छा और सबसे विश्वसनीय माध्यम खुद फ्लिपकार्ट का ऑफिशियल वेबसाइट है, जहां आप खुद से घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और फ्लिपकार्ट में एक अच्छी जॉब पा सकते हैं।

Recruitment programs:

अक्सर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना भर्ती कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं, जिनमें फ्लिपकार्ट भी शामिल है। यह कंपनियां बड़े बड़े शहरों में job hiring events अथवा भर्ती कार्यक्रम आयोजित करती हैं, जिनमें शामिल होकर आप इसमें जॉब पा सकते हैं।

केंपस प्लेसमेंट:

अगर आप अच्छे कॉलेज में पढ़ते हैं, जैसे: IITs, IIMs, तो यह कंपनियां खुद आपके कॉलेज में आती हैं और आप अपने कॉलेज में Interview के दौरान अच्छा प्रदर्शन करके केंपस प्लेसमेंट ले सकते हैं और फ्लिपकार्ट में एक अच्छी खासी जॉब पा सकते हैं।

Linkedin से अप्लाई करें:

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Linkedin में सभी फील्ड के बड़े-बड़े प्रोफेशनल्स शामिल रहते हैं अर्थात उनका अकाउंट है, जो कि समय-समय पर जॉब पोस्ट करते रहते हैं।

तो आप उन recruiter से बात करके जॉब पा सकते हैं, आपको उनसे डायरेक्ट जॉब की  बात नहीं करनी है, पहले आपको अपने बारे में उन्हें सब बताना है और थोड़े दिनों तक उनके कांटेक्ट में रहना है और फिर आप धीरे से यह बात उनके कानों में डाल सकते हैं और इससे चांसेस बढ़ जाते हैं कि वह आपकी जॉब पाने में सहायता करेंगे।

फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए अप्लाई करने का तरीका:

अब आइये बात करने हैं कि फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं? यह बिल्कुल आसान सी प्रक्रिया है, इसे आप अपने घर बैठे मोबाइल से ही कर सकते हैं; आइए इसे क्रमबद्ध तरीके से समझते हैं।

  • फिर आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बाद आप अपनी योग्यता और क्वालिफिकेशन के अनुसार जॉब ढूंढना है।

Important Note: अगर आपको अपनी योग्यता के अनुसार जॉब नहीं मिल रही है, तो आपको कुछ समय इंतजार करना होगा और आपको और तैयारी करनी होगी और जैसे ही फ्लिपकार्ट की वैकेंसी आती है। जिसका आप इंतजार कर रहे थे, तब आपको अप्लाई करने के लिए वापस वेबसाइट पर जाना है।

  • उसके बाद आपको जॉब डीटेल्स को अच्छे से पढ़ना है
  • जॉब डीटेल्स को अच्छे से पढ़ने के बाद आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स तैयार रखने हैं।
  • जैसे कि रिज्यूम 10वीं , 12वीं , एवं ग्रेजुएशन डिटेल्स और इसके अलावा आप जिस जॉब पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं।
  • उसमें जो डाक्यूमेंट्स आपसे मांग रहा है, उसे भी आपको अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सभी चीजें अच्छे से देखकर करके सबमिट करना है।
  • और अब आप जॉब के लिए सफलतापूर्वक अप्लाई कर चुके हैं।

फ्लिपकार्ट में जॉब सैलरी | Flipkart Job Salary 

अगर आप फ्लिपकार्ट में जॉब करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी बात तो यह है कि आप इसकी सैलरी जरूर जानना चाहेंगे, तो देर किस बात की है? चलिए जानते हैं! 

लेकिन सैलरी बताने से पहले एक बात बता दूं कि यहां पर लिखित सैलरी एक एवरेज सैलेरी है अर्थात औसतन सैलरी है और समय और परिस्थितियों के हिसाब से बदल सकती है अर्थात कम ज्यादा हो सकती है। 

आप इससे सिर्फ एक अनुमान ही लगाएं और आप एक बार फ्लिपकार्ट की वैकेंसी आते ही उनकी जॉब वाली ऑफिशल वेबसाइट अर्थात फ्लिपकार्ट जॉब की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें, तो आइए क्रमबद्ध तरीके से फ्लिपकार्ट की विभिन्न पदों के लिए सैलरी जानते हैं।

Administrative Assistant Salary 

Jobs Average Salary 
Back Office Executive₹17500 per month 
Caller₹17000 per month
Computer Assistant₹18500 per month
Computer Operator₹19500 per month
Customer Service/Data Entry₹16500 per month
Executive Coordinator₹21000 per month
Secretary₹18000 per month
Executive Assistant₹18000 per month
E-commerce Specialist₹17500 per month
Data Processor₹18000 per month
Data Entry Clerk₹19000 per month
Front Desk Receptionist₹19500 per month
Front Desk Manager₹18500 per month
Operations Administrator₹19000 per month
Office Worker₹21000 per month
Office Coordinator₹17500 per month
Office Assistant₹19200 per month
MIS Executive₹3,57,800 per year 
Senior Assistant₹11200 per month
Receptionist/Administrative Assistant₹19500 per month
Receptionist₹18000 per month
Personal Assistant₹20000 per month
Senior Executive Coordinator₹18600 per month 
Typist ₹21000 per month

Accounting Salary

JobSalary 
Accountant₹18500 per month
Financial Analyst₹50000 per month

Community & Social Service Salary 

JobSalary 
Direct Service Provider₹24000 per month
Direct Care Worker₹18000 per month
Direct Support Professional₹18500 per month
Direct Support Professional II₹20000 per month

Banking & Finance Salary 

JobSalary 
Procurement Manager₹4,47,250 per year 
Trustee₹18000 per month

Customer Service Salary

JobSalary 
Front Desk Agent₹16500 per month
BPO Executive₹20000 per month
Call Center Representative₹17000 per month
Customer Assistant₹15000 per month
Customer Care Specialist₹19500 per month
Senior Customer Support Representative₹20000 per month
Customer Support Representative₹17200 per month
Customer Service Collections Representative₹19600 per month
Customer Service Representative₹20100 per month
Customer Service Technician₹19800 per month
Inbound Call Center Representative₹17100 per month
Inbound Customer Service Representative₹19000 per month
Outbound Call Center Representative₹18300 per month
Senior Call Center Representative₹20000 per month

Education & Instruction Salary 

JobSalary 
Trainer₹19500 per month
Soft Skills Trainer₹1,84,200 per year
Education & Instruction₹22000 per month

Human Resources Salary

JobSalary 
Senior Human Resources Associate₹22700 per month
Human Resources Specialist₹16800 per month
Recruiter₹19000 per month
Human Resources Business Partner₹4,80,000 per year
Executive Recruiter₹17000 per month
Recruitment Resourcer₹20600 per month
Recruiting Coordinator₹2,00,000 per year 

Driving Salary 

JobSalary 
Delivery Person₹16100 per month
Driver₹18000 per month
Delivery Driver₹17500 per month
Courier₹17,500 per month 
Truck Driver₹12000 per month
Drivers Helper₹11800 per month
Roll Off Driver₹2,00,000 per year 

IT Operations & Helpdesk

JobSalary 
Database Administrator₹25000 per month
Technical Support₹21600 per month
Operation Associate₹25000 per month
IT Executive₹185720 per month

Installation & Maintenance Salary 

JobSalary 
Maintenance Technician₹21400 per month
Technician₹19600 per month
Locator₹14400 per month
HVAC Technician₹20000 per month 
Electrical Technician₹22000 per month
Operator₹17200 per month
Mechanic₹17400 per month 

Information Design & Documentation Salary 

JobSalary 
Learning and Development Analyst₹25000 per month
Data Analyst₹23500 per month
Delivery Executive₹20000 per month
Business Analyst₹4,36,200 per year 

Loading and Stocking Salary

JobSalary 
Warehouse Worker₹12440 per month
Problem Solver₹12400 per month
Packer₹14100 per month
Order Picker₹11000 per month 
Storekeeper₹13600 per month
Warehouse Lead₹17800 per month
Warehouse Supervisor₹21500 per month 

Medical Information

JobSalary 
Back Office Medical Assistant₹18100 per month 
Transcriptionist₹21000 per month

Production & Manufacturing

JobSalary 
Packager₹12900 per month 
Welder₹13400 per month

Software Development

JobSalary 
Programmer₹22900 per month 
Technical Support Specialist₹21000 per month
Software Development₹18000 per month

Marketing Salary

JobSalary 
Marketer₹12500 per month 
Field Marketer₹18000 per month
Marketing Executive₹16300 per month
SEO Executive₹25400 per month
Digital Marketer₹22300 per month

Retail Salary 

JobSalary 
Branch Manager₹2,90,500 per year 
Logistics Associate₹12200 per month
Cashier₹20000 per month
Team Supervisor₹13300 per month
Store Manager₹28600 per month

Management Salary 

JobSalary 
Area Manager₹3,70,900 per year 
Assistant Manager₹7,21,200 per year 
Associate Manager₹19000 per month
Business Development Executive₹18900 per month
Business Development Manager₹17900 per month
Call Center Supervisor₹18000 per month
Call Center Manager₹16500 per month
Director₹18000 per month
Manager₹21000 per month
Quality Assurance Manager₹20000 per month
Quality Control Supervisor₹16800 per month
Operations Manager₹73600 per month
Shift Incharge₹ 6,96,000 per year 
Shift Manager₹15000 per month
Team Leader₹16600 per month
Spa Manager₹19000 per month
Quality Assurance Manager₹20000 per month
Supervisor₹21900 per month

Others Posts Salary 

JobSalary 
Home Care Nurse₹17300 per month 
Assistant Editor₹18000 per month 
Associate₹15700 per month
Coordinat₹21500 per month
Customer Experience Verifications₹3,00,000 per year 
New Graduate₹19000 per month
Executive₹18300 per month
Engineer₹18000 per month
Flight Attendant₹19000 per month
Data Collector₹18900 per month
Pharmacy Assistant₹22400 per month
Project Officer₹18000 per month
Supply Chain Specialist₹ 4,25,000 per year 
Housekeeping Manager₹12000 per month
Intern₹20300 per month
Team Member₹12500 per month
Surveyor₹18900 per month
Trainee Engineer₹17200 per month
Senior Process Engineer₹19800 per month
Performer₹22100 per month

फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए चयन प्रक्रिया | Flipkart Job Selection Process 

आपकी जानकारी के लिए बता दें फ्लिपकार्ट में जॉब की चयन प्रक्रिया तीन स्तरों में होती है। प्रथम स्तर यह हो गया कि आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर जॉब के लिए अप्लाई करते हैं और यह आपको आपकी क्वालिफिकेशन डिग्री और रिज्यूम के आधार पर आपको सेलेक्ट करते हैं और इसके बाद आपको Interview के लिए बुलाते हैं।

इसमें आपका Interview द्वितीय स्तर होता है, इसे फ्लिपकार्ट जॉब को पाने का मुख्य भाग भी कहा जाता है। क्योंकि यह पूर्ण रूप से इसी को निर्धारित करता है कि आपका Interview कैसा जाता है? 

तो आपको इसके लिए अच्छी तैयारी करनी होगी और इस टेक्निकल Interview राउंड के अंदर आपकी जॉब पोस्ट से रिलेटेड ही बात होती है। तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं। 

उसके बारे में पूरी जानकारी रखें और अच्छे से तैयार होकर Interview दे, ताकि आप पूछे जाने वाले प्रश्नों के सही उत्तर बड़ी आसानी से दे सकें और अपना सिलेक्शन करवा सकें।

इसके बाद एक और Interview राउंड रखा जाता है, जिसके अंतर्गत आपका संपूर्ण परीक्षण किया जाता है कि आपकी मानसिक स्थिति क्या है? आपकी शारीरिक क्षमता क्या है? आप टीम वर्क करने में अच्छे हैं या नहीं! 

आपके रिजनिंग और मैथ का सामान्य लेवल आपकी बुद्धिमता का परीक्षण करने के लिए और इसी प्रकार से कई और सामान्य से प्रश्नोत्तरी और टेस्ट होते हैं और इतना सब कुछ क्लियर करने के बाद, तब जाकर कहीं आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।

और अंततः बधाई हो, क्योंकि अब आप पूर्ण रूप से इस जॉब के लिए चयनित हो चुके हैं; तो कुछ इस प्रकार से फ्लिपकार्ट में जॉब के चयन की प्रक्रिया होती है। 

इसे भी पढ़ें: 

  1. गूगल कंपनी में जॉब कैसे पाए
  2. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
  3. पेन पैकिंग का काम कैसे करें
  4. बिंदी पैकिंग का काम कैसे करें
  5. साबुन पैकिंग का काम कैसे करें
  6. यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?

फ्लिपकार्ट कंपनी में कैरियर कैसे बनाए?

अगर बात करें फ्लिपकार्ट कंपनी में आपके भविष्य की, तो अगर आप फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी करते हैं; तो आपका भविष्य काफी अच्छा हो सकता है। क्योंकि फ्लिपकार्ट एक जानी-मानी और बड़ी ई कॉमर्स कंपनी है, यह अपने workers का खास ख्याल रखती है।

और उसके साथ साथ यह आपको कई तरह के फायदे भी देती है, जैसे कि त्योहारों पर आपको बोनस देना, या फिर यदि आप कोई अच्छा कार्य करते हैं; तो उसके लिए आपको बोनस देना और इसी के साथ साथ हर साल यह आपके वेतन में 10% की वृद्धि करता है।

इसमें आपका प्रमोशन भी होता है, आपको अपनी पोस्ट से अगली पोस्ट में प्रमोट होने के लिए कम से कम 2 साल का इंतजार करना होता है और आपके 2 साल के हार्ड वर्क के बाद यह आपको अच्छी तरीके से अगले पोस्ट के लिए promote करता है और जब आप अगली पोस्ट में प्रमोट होते हैं, तो आपकी सैलरी और सुविधाएं दोनों बढ़ जाती है।

और आपकी लाइफ धीरे-धीरे लग्जरी होते जाती है, तो आपको इसमें बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है! फ्लिपकार्ट में आपका कैरियर बहुत ही सुरक्षित है।

फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब करने के फायदे क्या है?

अगर फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनी में जॉब करते हैं, तो आपको कई प्रकार के फायदे होते हैं और आपको अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं। तो आइए इन सुविधाओं के बारे में नीचे क्रमबद्ध तरीके से जानते हैं।

  1. फ्लिपकार्ट कंपनी समय-समय पर आपको पुरस्कृत करती है और प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है। 
  2. इसमें हर साल आपकी सैलरी में 10 परसेंट की वृद्धि होती है।
  3. अगर आप एक पोस्ट में 2 साल से ज्यादा काम कर देते हैं, तो आपका प्रमोशन हो जाता है।
  4. आपको हेल्प की भी कई तरीके की सुविधाएं मिलती हैं।
  5. माता या पिता बनने पर आपको छुट्टी दी जाती है, वो भी किसी भी प्रकार की वेतन कटौती के ऐसा किया जाता है।
  6. यह हर स्थिति में अपने वर्कर्स का ख्याल रखती है और हर समय अपने कर्मचारियों के लिए कुछ न कुछ नया करती है।

और उसके साथ भी आपको कई अन्य प्रकार की सुविधाएं मिलेगी; जो कि आप जॉब पोस्ट में जाने के बाद ही समझ सकते हैं, तो देरी किस बात की है, शुरू हो जाइए और तैयारी कीजिए।

फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब कैसे पाए | FAQs 

अब हम आपको फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब पाने से संबंधित कुछ सवाल जवाब के बारे में जानकारी देंगे, जो अक्सर आप लोगों के द्वारा पूछे जाते हैं; अगर आप इन सवालों और उनके जवाब के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेंगे, तब आपको यह काफी अच्छे से समझ में आ जाएगा कि फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब कैसे पाए जा सकते हैं?

प्रश्न1: फ्लिपकार्ट में कितनी सैलरी है?

उत्तर: फ्लिपकार्ट में आपकी सैलरी आपके पोस्ट पर निर्भर करती है जिसका मतलब है कि आप किस पोस्ट में कार्यरत हैं। लेकिन फिर भी औसतन सैलरी की बात करें, तो यहां आपको 15000 से लेकर 1,50,000 रुपए तक की सैलरी मिलती है।

प्रश्न 2: फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय की कितनी सैलरी होती हैं?

उत्तर: फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की सैलरी 15000 से लेकर 20000 तक औसतन होती है। हालांकि अधिक मेहनत करके ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

प्रश्न 3: फ्लिपकार्ट में Interview के कितने राउंड होते हैं?

उत्तर: फ्लिपकार्ट में Interview के 2 से लेकर के 4 राउंड तक होते हैं, हालांकि यह आपकी जॉब पोस्ट पर भी निर्भर करता है।

प्रश्न 4: फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय की जॉब कैसे ढूंढे?

उत्तर: फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय की जॉब ढूंढना बिल्कुल आसान सी प्रक्रिया है। इसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर डिलीवरी ब्वॉय की जॉब को सर्च करना है और मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स के साथ आपको फॉर्म फिल करके सबमिट कर देना है। अगर जगह खाली रहेगी तो आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब हासिल कर सकते हैं।

प्रश्न 5: फ्लिपकार्ट का मालिक 1 दिन में कितना कमाता है?

उत्तर: फ्लिपकार्ट का मालिक 1 दिन में लगभग 121 करोड रुपए से ज्यादा कमाता है, हालांकि यह औसतन है।

प्रश्न 6: फ्लिपकार्ट की स्थापना कब की गई?

उत्तर: फ्लिपकार्ट की स्थापना अक्टूबर 2007 में की गई थी, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में  स्थित है।

प्रश्न 7: फ्लिपकार्ट जॉब की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर: फ्लिपकार्ट जॉब के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट के एड्रेस का नाम Flipkartcarriers.com है।

Conclusion – फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे करें | फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए?

अगर आप फ्लिपकार्ट में जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको अपनी स्किल्स बढ़ाने में ध्यान देना होगा और इसके के साथ-साथ आपको अगर डिग्रियां मिल रही है, तो आपको वह भी लेनी चाहिए। क्योंकि जब आप इसके लिए आवेदन देते हैं, तो उसमें सिलेक्शन करवाने के लिए आपकी डिग्रीयां ही महत्वपूर्ण होती हैं।

इसीलिए उन पर फोकस करें और धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहें और जब आपके पास डिग्री आ जाती हैं, तो आपको अपने skill को और बेहतर करना है और आपको Interview के लिए जी जान लगाकर तैयारी करनी है और उसकी अच्छे से प्रैक्टिस करनी है।

जब आप लगातार किसी चीज की प्रैक्टिस करते हैं, तो वह आपके behaviar में आ जाती है, जिससे कि आपका काम आसान हो जाता है। तो इसी तरीके से आप फ्लिपकार्ट में अच्छी खासी जॉब पा सकते हैं और अपना बेहतर करियर बना सकते हैं। 

हम फ्लिपकार्ट कंपनी में आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आपको उम्मीद करते है कि जल्द से जल्द फ्लिपकार्ट में एक अच्छी नौकरी मिले। 

मित्रों हम आशा करते हैं, आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको इसमें भी दी गई जानकारी पसंद आई होगी।

एक आर्टिकल को लिखने में बहुत मेहनत लगती है और उससे भी ज्यादा मेहनत लगती है, इन सभी जानकारी की इकट्ठा करने में; तो अगर आपको इस आर्टिकल से एक परसेंट का भी फायदा हुआ है, तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करिए। 

ताकि उनके जीवन में कुछ बदलाव आए और यह उनके काम आ सके। धन्यवाद!

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

2 thoughts on “फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए (अप्लाई करें) | Flipkart Me Job Kaise Paye 2024”

Leave a Comment