यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि How To Use Glowroad Wallet Balance In Hindi और आपको इसके बारे में कोई आर्टिकल नहीं मिल रहा है, तो आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में जान सकते हैं।
गूगल और यूट्यूब पर आपको इसके बारे में बहुत कम जानकारी मिलती है या कहीं आपको इसके बारे में जानकारी मिलती भी है, तो आपको सही जानकारी नहीं मिल पाती है, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में How To Use Glowroad Wallet Balance In Hindi के बारे में सही जानकारी देंगें, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।
लेकिन इससे पहले हम आपको Glowroad Wallet क्या होता है, इसके बारे में जानकारी देंगें, तो आइए अब आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।
Glowroad Wallet Kya Hai
Glowroad Wallet एक ऑनलाइन वाॅलेट हैं, इस वॉलेट की सहायता से आप ग्लोरोड एप्लीकेशन में खरीदे गए किसी भी प्रोडक्ट का पेमेंट कर सकते हैं।
ग्लोरोड एप्लीकेशन में आप किसी भी प्रोडक्ट पर अधिक मार्जिन सेट कर सकते हैं और अपने वॉलेट में अधिक पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
Glowroad एप्लीकेशन आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने और बेचने की अनुमति देता है।
Glowroad Wallet Glowroad एप्लीकेशन में उपलब्ध है। Glowroad Wallet में आपको पहले चार प्रोडक्ट आर्डर करने पर ₹240 का छूट मिलता है।
Glowroad एप्लीकेशन में आपको 300 से भी अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट जैसे साड़ी, कुर्ता, लहंगा सस्ते दाम में मिलता है।
Glowroad एप्लीकेशन में आप WhatsApp, Facebook or Instagram पर किसी प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं।
How To Use Glowroad Wallet Balance In Hindi
यदि आप Glowroad Wallet Balance का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स की सहायता से इसका इस्तेमाल करना सीख सकते हैं।
Step1: सबसे पहले ग्लोरोड एप्लीकेशन को ओपन करके लॉगिन करें।
Step2: उसके बाद ग्लोरोड वाॅलेट वाले सेक्शन में जाएं, वहां पर आपको ग्लोरोड वॉलेट बैलेंस दिखाई देगा।
Step3: आप इसमें मौजूद बैलेंस का उपयोग करके किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।
Step4: आप जिस भी प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं, उसको Buy Cart वाले ऑप्शन में जोड़ें।
Step5: उसके बाद आपको Payment करने के लिए ग्लोरोड वॉलेट का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step6: आप ग्लोरोड वाॅलेट से उस प्रोडक्ट का Payment (भुगतान) कर सकते हैं।
पैसे कैसे कमाए, पर लिखे गए अन्य लेख पढ़ें:
- पैन कार्ड से पैसे कैसे कमाए
- विंजो गेम से पैसे कैसे कमाए
- जार ऐप से पैसे कैसे कमाए
- लूडो किंग से पैसे कैसे कमाए
- Groww App से पैसे कमाए
- अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए
- बिनोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Mintpro App से पैसे कमाए
- Fan2Play से पैसे कैसे कमाए
- हनीगेन ऐप से पैसे कैसे कमाए
- जुपी गोल्ड से पैसे कैसे कमाए
- Guru Trade 7 से पैसे कमाए
- Bharat Option से पैसे कमाए
- पब्लिक ऐप से पैसे कैसे कमाए
- TATA Neu ऐप से पैसे कैसे कमाए
- लूडो सुप्रीम गोल्ड से पैसे कैसे कमाए
- Mintpro App से पैसे कैसे कमाए
How To Transfer Money From Wallet To Bank Account
ग्लोरोड ऐप से पैसे कैसे निकालें: अपने वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1: अपने वॉलेट को ओपन करें और उसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
Step2: अपने वॉलेट में Transfer या Withdrawal वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step3: उसके बाद आप जितना अमाउंट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसको enter करें।
Step4: यदि आपने अपने वाॅलेट को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया है, तो सबसे पहले आप उसमें पूछे गए सभी जरूरी जानकारियों को भरकर अपने बैंक अकाउंट को वॉलेट से जोड़ें।
Step5: उसके बाद Confirm Transaction वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद आप अपने पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने का wait (प्रतीक्षा) करें, कुछ मिनट के अंदर आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर हो जाएंगे।
Glowroad Wallet Real Or Fake
Glowroad एक genuine (असली) एप्लीकेशन है, और आप इसमें मौजूद वाॅलेट का इस्तेमाल करके किसी भी प्रोडक्ट पर छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको बहुत ही सस्ते दाम पर high quality प्रोडक्ट्स मिलते हैं।
ग्लोरोड आपको Free Shipping और डिलीवरी का ऑप्शन देता हैं। इस एप्लीकेशन में आपको 100% Easy Returns And Refund मिलता है।
ग्लोरोड एप्लीकेशन भारत की महिलाएं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर देता है, विशेषकर गांवों और कस्बों से आने वाली महिलाएं इस एप्लीकेशन में काम करके अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकती हैं और उससे पैसे भी कमा सकती हैं।
Glowroad Wallet संबंधी समस्याओं के लिए कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें?
यदि आपको ग्लोरोड वॉलेट का इस्तेमाल करने में कोई समस्या आती है अथवा किसी प्रोडक्ट को आर्डर करने पर आपको 7% का छूट नहीं मिलता है तो आप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप delivery और shipping से जुड़े सवालों को भी कस्टमर केयर की टीम से पूछ सकते हैं।
कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step1: सबसे पहले ग्लोरोड एप्लीकेशन के होम पेज पर आ जाएं।
Step2: उसके बाद My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step3: उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करने पर Help Center का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step4: उसके बाद आपको Contact us वाले ऑप्शन में अपना reason (संपर्क करने का कारण) चुनना होगा।
Step5: आप order details page वाले ऑप्शन पर क्लिक करके भी संपर्क कर सकते हैं।
Step6: इसके बाद आप Call me now वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ग्लोरोड एप्लीकेशन की टीम से कॉल करने का अनुरोध कर सकते हैं, कुछ मिनट के अंदर ग्लोरोड एप्लीकेशन की टीम आपसे संपर्क करेंगी।
इस तरह से आप ग्लोरोड एप्लीकेशन की टीम से संपर्क कर सकते हैं और बहुत ही आसानी के साथ अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु: ग्लोरोड एप्लीकेशन की टीम आपको कभी भी ओटीपी नहीं भेजती है, इसीलिए आप अपने मोबाइल पर आए OTP को किसी के साथ शेयर ना करें।
FAQS – How to use glowroad wallet balance in Hindi
#1. क्या ग्लोरोड वॉलेट का उपयोग करना सही है?
जी हां ग्लोरोड वाॉलेट का उपयोग करना सुरक्षित है, आपको इसमें मौजूद प्रोडक्ट को सेल करवाने पर तुरंत कमीशन मिलता है, ग्लोरोड एप्लीकेशन की टीम आपकी हैकर से सुरक्षा करती है।
#2. क्या ग्लोरोड एक भारतीय एप्लीकेशन है?
जी हां ग्लोरोड एक भारतीय एप्लीकेशन है, ग्लोरोड एप्लीकेशन के सीईओ Kunal Sinha जी हैं।
#3. क्या ग्लोरोड एप्लीकेशन में आप अपना खुद का दुकान खोल सकते हैं?
जी हां ग्लोरोड एप्लीकेशन में आप अपना खुद का दुकान खोल सकते हैं और अपने ऑनलाइन शॉप से कस्टमर को डायरेक्ट प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
निष्कर्ष | How to use glowroad wallet balance in Hindi
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Glowroad Wallet Balance का यूज करना बताया है।
इसके बाद हमने आपको इस आर्टिकल मे wallet से bank account में पैसे ट्रांसफर करने के बारे में भी बताया है।
इस आर्टिकल में हमने Glowroad Wallet से जुड़ी समस्याओं के लिए कस्टमर केयर से बात करने का भी पूरा Process बताया है।
उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पढ़कर Glowroad Wallet Balance का इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी मिली होगी।
अभी कुछ ख़रीदा नहीं हूँ लेकिन देख रहा हूँ.