एमबीए कोर्स क्या है और कैसे करें | MBA Kya Hai Kaise Kare?

एमबीए क्या है और कैसे करें (MBA Kya Hai Kaise Kare) | एमबीए क्या है, एमबीए की फीस, एमबीए करने के लिए योग्यता, एमबीए की सैलरी, पूरी जानकारी पढ़ें!

नमस्कार मित्रों MBA का नाम तो आप सभी ने कभी न कभी जरूर सुना होगा, आपके मन में कभी न कभी एमबीए के बारे में जानने की जिज्ञासा भी उत्पन्न हुई होगी, या फिर आप MBA करना चाहते होंगे, लेकिन आपको उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है; तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ने वाले हैं।  

आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं, कि MBA क्या है? कैसे करें और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको दी जाएगी, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न नहीं रह जाएंगे; तो आइए शुरू करते हैं। 

Content Headings show

एमबीए कोर्स क्या है | MBA Course Kya Hai?

एमबीए क्या है और कैसे करें 2022 (MBA Kya Hai Kaise Kare) | एमबीए क्या है, एमबीए की फीस, एमबीए करने के लिए योग्यता, एमबीए की सैलरी, पूरी जानकारी पढ़ें!

MBA (Master of Business administration) एक बिजनेस के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसके अंतर्गत आप बिजनेस, मार्केटिंग, फाइनेंस, अकाउंटिंग, और बिजनेस के विभिन्न प्रकार के processes को समझते हैं और उनका गहराई से अध्ययन करते हैं, और एमबीए करने के बाद आप बिजनेस, मार्केटिंग, फाइनेंस, अकाउंटिंग, और इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं। 

इस कोर्स को करने के बाद आपके अंदर मार्केट को समझने की समझ विकसित हो जाती है, कि किस तरह से आप अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं, और आप फाइनेंस और अकाउंटिंग जैसे क्षेत्रों में भी अच्छी पकड़ बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पूरी ईमानदारी से अध्ययन करना पड़ेगा और Knowledge लेना पड़ेगा। 

एमबीए कोर्स कैसे करें | MBA Kaise Kare?

अब आइए बात करते हैं कि आप MBA कैसे कर सकते हैं, तो MBA करने के लिए आपको सबसे पहले अपने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई को पूरी करनी है।

उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से अपने स्नातक की डिग्री को पूरा करना है, इतना करने के बाद आपको MBA की तरफ बढ़ना चाहिए; इसके बाद आप MBA Course के लिए किसी कॉलेज में अप्लाई कर सकते हैं। 

या फिर आप MBA में एडमिशन लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर या राज्य स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं को देकर अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और वहां से MBA कर सकते हैं। 

या फिर आप किसी ऐसे कॉलेज में जो कि आपके ग्रेजुएशन के परसेंटेज के बेसिस पर आपको एडमिशन देती है, उसमें सीधा अप्लाई कर करके MBA कर सकते हैं। 

या फिर अगर आप ऑनलाइन MBA करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आपको बहुत सारे online institute मिल जाएंगे, जो आपको घर बैठे भी एमबीए कोर्स करा सकते हैं। तो आप अपनी इच्छा के अनुसार इसका चयन कर सकते हैं कि आप किस माध्यम से MBA करना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 

  1. गूगल कंपनी में जॉब कैसे पाए
  2. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
  3. पेन पैकिंग का काम कैसे करें
  4. बिंदी पैकिंग का काम कैसे करें
  5. साबुन पैकिंग का काम कैसे करें
  6. यूट्यूब से कमाई कैसे होती है? 
  7. अमेरिका में जॉब कैसे पाये 

एमबीए कौन सी पढ़ाई होती है? | MBA Course In Hindi

MBA मुख्य रूप से 2 साल का Business administration और Investment Management का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है, जिसके अंतर्गत आप मुख्य रूप से बिजनेस, फाइनेंस, मार्केटिंग, इन्वेस्टमेंट, एकाउंटिंग, इत्यादि विषयों पर अच्छे से अध्ययन करके महारत हासिल करते हैं। 

MBA Full Form | एमबीए का फुल फॉर्म | MBA Ka Full Form Kya Hai?

आखिर MBA का फुल फॉर्म क्या है? आइए जानते हैं: तो MBA का फुल फॉर्म Master of Business Administration (मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) है, जो कि एक अच्छा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। 

एमबीए कितने साल का कोर्स है? | एमबीए कितने ईयर का है?

MBA की पढ़ाई मुख्य रूप से 2 साल की होती है अर्थात MBA 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंतर्गत आपको 4 सेमेस्टर देखने को मिलते हैं, और इनही 2 साल के अंतर्गत आप किसी भी विषय में जो इसके अंतर्गत आते हैं; महारत हासिल कर सकते हैं। 

एमबीए की फीस कितनी है? | एमबीए कोर्स करने में कितना पैसा लगता है?

एमबीए करने के लिए कोई निश्चित धनराशि का माप नहीं है; यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से MBA करते हैं। लेकिन फिर भी बात करें एक औसतन फीस की, तो इसमें आपकी फीस 1.50 लाख रुपए से लेकर 35 से 40 लाख रुपए तक भी लग सकती है।

यह सिर्फ एक औसतन धनराशि है यह आपके कॉलेज के ऊपर पूर्ण रूप से निर्भर करता है, तो अपने कॉलेज में अवश्य पता कर ले। 

MBA Course Details In Hindi | एमबीए कोर्स कितने प्रकार का होता है?

MBA मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते है, इन सभी में थोड़ी-थोड़ी भिन्नता होती है; लेकिन इनके अंतर्गत आपकी पढ़ाई एक जैसी होती है, और इनके अंतर्गत आपको प्राप्त होने वाली डिग्रियों की मान्यता भी लगभग समान होती है, तो आइए इन पर चर्चा करते हैं।

Executive MBA (EMBA) / One Year Part time MBA

अब आइए EMBA की यह बात करते हैं, तो One year Part time MBA को सुनकर जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह उन व्यक्तियों को ध्यान में रखकर बताया गया है, जिनका बिजनेस के प्रति अत्यधिक लगाव है।

लेकिन वह समय ना मिलने के कारण कोर्स नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हीं को दृष्टिगत करते हुए इसकी कक्षाएं भी प्रायः छुट्टियों के दिन ही संचालित होती हैं, जिससे कि वह सभी छात्र इसे आसानी से कर सकें और क्लास में आकर सीख सकें।

यह प्रायः एमबीए कोर्स 12 से 15 महीने का कोर्स होता है, जबकि सामान्यता MBA 2 साल का कोर्स होता है और इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कुछ वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए। 

One Year Full Time MBA

अब आइए One Year Full Time MBA की बात करते हैं, तो इसके अंतर्गत आपको 1 साल का कोर्स करना पड़ता है और इसके लिए भी आपको वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए; तभी आप यह कोर्स कर सकते हैं। 

MBA Integrated Course

MBA Integrated Course कोर्स को आप 12वीं के बाद कर सकते हैं और इसमें आपको 5 साल की अवधि लगती है, इसके लिए आपको ग्रेजुएशन की आवश्यकता नहीं होती है, इसके अंतर्गत आप विभिन्न विषयों में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। 

Online MBA Course 

ऑनलाइन MBA की पूरी पढ़ाई घर बैठे होती है, इसमें विद्यार्थी को कहीं भी आना जाना नहीं होता है और इसकी पढ़ाई 1 साल से लेकर 5 साल तक की हो सकती है। 

और इस कोर्स को विद्यार्थी अलग-अलग वेबसाइट एप्लीकेशन के माध्यम से रिकॉर्डेड वीडियो अथवा लाइव लेक्चर के जरिए संपन्न कर सकता है और यह किसी भी इंस्टिट्यूट से ऑनलाइन MBA कर सकता है। 

Full time MBA Course 

फुल टाइम MBA Course एक रेगुलर कोर्स होता है, जिसके अंतर्गत आप अच्छी तरीके से कॉलेज में जाकर MBA की पढ़ाई करते हैं और यह 2 साल का कोर्स होता है, और इसमें आपको सभी कोर्स की तरह एडमिशन लेकर अच्छे से पढ़ाई करनी पड़ती है और प्रॉपर कॉलेज जाना पड़ता है। 

Distance MBA Course 

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है Distance MBA अर्थात यह कोर्स ऐसे व्यक्तियों के लिए होता है, जो किसी कारणवश प्रतिदिन कॉलेज नहीं जा सकते हैं! तो वो व्यक्ति इस कोर्स को करके MBA पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं, यह डिग्री 2 साल की होती है।

MBA Course Subject

अब आपके मन में एक प्रश्न उठा रहा होगा कि हमें MBA तो समझ में आ गया लेकिन MBA के अंदर किस विषय से अध्ययन करें और इसके अंदर कितने प्रकार के विषय होते हैं या ब्रांच होते हैं, तो आइए इसे क्रमबद्ध तरीके से समझते हैं। 

  1. ह्यूमन रिसोर्स
  2. मार्केटिंग
  3. हेल्थ केयर मैनेजमेंट
  4. इंटरनेशनल बिजनेस
  5. फाइनेंस
  6. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  7. सप्लाई चेन मैनेजमेंट

एमबीए करने के लिए योग्यता | MBA Course Qualification Hindi 

अब आइये बात करते हैं कि MBA कोर्स करने के लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए या MBA Course Qualification के क्या मापदंड है, जिन्हें आप पूरा करने पर ही MBA में प्रवेश पा सकते हैं; तो आइए इन सब बातों को पंक्ति बद्ध तरीके से जानते हैं। 

  1. इसके लिए सबसे पहले आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अर्थात ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 
  1. आप अपना स्नातक किसी भी सब्जेक्ट से कंप्लीट कर सकते हैं या कोई भी ग्रेजुएशन डिग्री कर सकते हैं, बस वह मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। 
  1. अगर आप BBA या Bcom करते हैं; तो इससे आपको फायदा हो सकता है, क्योंकि इसके अंतर्गत आप जो भी अध्ययन करते हैं।
  1. MBA के पाठ्यक्रम में आपको उसी का विस्तृत रूप देखने को मिलता है, तो इससे आपको सहूलियत होती है; अन्यथा आप कोई भी कोर्स कर सकते हैं। 
  1. आपकी ग्रेजुएशन की परसेंटाइल 50% से ऊपर होनी चाहिए; तब आप एक अच्छे एमबीए कॉलेज के लिए जा सकते हैं।
  1. हालांकि कुछ कॉलेज इससे कम में भी आपको अपने MBA कोर्स में एडमिशन दे सकते हैं। 
  1. और प्रायः यह देखने को मिला है कि अधिकतर कॉलेज आपके ग्रेजुएशन के डिग्री के आधार पर ही अपने कॉलेज का मेरिट लिस्ट बनाते हैं, तो यहां आपको अपने ग्रेजुएशन में अच्छे परसेंटाइल का बहुत बड़ा फायदा हो सकता है। 
  1. अगर आपको किसी अच्छे MBA कॉलेज में एडमिशन चाहिए तो उसके लिए आपको प्रायः राष्ट्रीय स्तर पर या राजकीय स्तर पर आयोजित परीक्षाओं को देकर के एडमिशन लेना होता है। 

एमबीए कोर्स का सिलेबस क्या होता है – MBA Syllabus In Hindi

अब आइए MBA Course के सिलेबस के बारे में बात करते हैं, हम आपको बता दें कि MBA के सभी संस्थानों का सिलेबस लगभग लगभग एक समान ही होता है।

इनमें कुछ ज्यादा बदलाव नहीं होते हैं या बिल्कुल बदलाव नहीं होते हैं तो हम चाहे किसी भी संस्था में अध्ययन करें या कैसे भी पढ़ें, उसके लिए सिलेबस समान हो सकता है आइए इसे नीचे क्रमबद्ध तरीके से जानते हैं। 

MBA 1st Semester Syllabus

  1. Business Communication and Soft Skills
  2. Corporate Social Responsibility
  3. Microeconomics
  4. Organizational Behaviour 1
  5. Principles of Accounting
  6. Principles of Marketing Management
  7. Quantitative Methods and Statistics
  8. Tools and Framework of Decision Making

MBA 2nd Semester Syllabus 

  1. Business Law
  2. Corporate Finance
  3. Macroeconomics
  4. Marketing Management
  5. Operations Management
  6. Optimization and Project Research
  7. Organizational Behavior 2
  8. Project Management

MBA 3rd Semester Syllabus

  1. Business Intelligence
  2. Corporate Governance and Business Ethics
  3. Corporate Finance 2
  4. Financial Modeling
  5. Marketing Research
  6. Managerial Economics
  7. Supply Chain Management
  8. Strategic Management

MBA 4th Semester Syllabus 

MBA के 4th सेमेस्टर में आपको किसी भी प्रकार के विषयों का अध्ययन नहीं कराया जाता है! इसके अंतर्गत आपको इंटर्नशिप की तैयारी करवाई जाती है और इंटर्नशिप के प्रोजेक्ट कराए जाते हैं और 4th सेमेस्टर में आपके प्रैक्टिकल नॉलेज को फोकस किया जाता है। 

क्योंकि अब आपके पास ज्यादा समय नहीं होता है और इसके बाद आप बिजनेस इंडस्ट्री में वर्क करने वाले होते हो, इसलिए आपको उसके लिए तैयार किया जाता है। 

दुनिया के सबसे अच्छे एमबीए कॉलेज | Best MBA College In World  

MBA पूरे विश्व में विख्यात कोर्स है, जिसके लिए बहुत सारे लोकप्रिय एमबीए कॉलेज है, जो सभी जगह पर उपलब्ध है। तो आइए जानते हैं कि दुनिया के सबसे अच्छे एमबीए कॉलेज कौन हैं? मतलब वर्ल्ड के Best MBA College कौन से हैं?

  1. Wharton School of the University
  2. INSEADW 
  3. London Business School
  4. HEC Paris
  5. MIT Sloan School of Management
  6. Stanford Graduate School of Business
  7. Harvard Business School
  8. IE Business School
  9. The University of Chicago Booth School
  10. Columbia Business School

भारत के सबसे अच्छे एमबीए कॉलेज | Best MBA Colleges in India 

इंडिया में MBA के बहुत से कॉलेज है, लेकिन अब हम बात करने वाले हैं कि इंडिया में सबसे अच्छे MBA कॉलेज कौन से है? 

जहां से आप एमबीए की पढ़ाई करके अच्छे पैकेज उठा सकते हैं और जब आप एक अच्छे कॉलेज से एमबीए की डिग्री कंप्लीट करते हैं, तो उसकी मान्यता भी बढ़ जाती है।

और आपकी जॉब पाने के चांसेस भी ज्यादा बन जाते हैं, तो आइए india के कुछ टॉप कॉलेज को जानते हैं। 

Best Government MBA College In India 

  1. IIM bangalore 
  2. IIM ahmedabad
  3. IIM calcutta
  4. IIM lucknow
  5. IIM indore
  6. IIM udaipur
  7. IIM shillong
  8. NMIM mumbai
  9. IIFT new delhi
  10. MDI gurgaon

Best Private MBA College In India 

  1. Alliance University
  2. Indian School of Business
  3. National Institute of Industrial engineering
  4. Goa Institute Of Management
  5. FORE School of Management
  6. Amity University Noida
  7. XLRI Jamshedpur
  8. TAPMI
  9. IMI Delhi
  10. IMT Ghaziabad

Best Online MBA College In India 

  1. Alagappa University
  2. Bharathidasan University
  3. Manipal Academy of Higher Education
  4. BITS Pilani
  5. Periyar University
  6. Birla Institute Of Management
  7. Amity University Noida
  8. Manipal University Jaipur
  9. Chandigarh University
  10. ICFAI University

एमबीए सैलरी इन इंडिया | जॉब के दौरान एमबीए की सैलरी कितनी होती है?

MBA के बाद आपकी सैलरी आपके जॉब पोस्ट और जॉब के क्षेत्र पर निर्धारित करती हैं और इसके औसतन सैलरी की बात करें, तो वह ₹500000 से लेकर के 2000000 रुपए सालाना तक हो सकती है। आपकी सैलरी से ज्यादा कम भी हो सकती है या पूर्ण रूप से आपके जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करती है। 

एमबीए करने के बाद क्या करें? (MBA Ke Baad Kya Kare)

जब आप एमबीए (MBA) की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कंप्लीट कर लेते हैं, तो उसके बाद आपके पास दो ऑप्शन होते हैं। 

आप या तो एमबीए के बाद कोई अच्छा सा कोर्स कर सकते हैं और अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकते हैं, या फिर आप एमबीए के बाद कोई अच्छी सी जॉब कर सकते हैं।

अगर आप यह दोनों नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपना खुद का कोई बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं, और एक entrepreneur बनने की राह पर भी जा सकते हैं। 

तो आइए देखते हैं कि एमबीए के बाद आपके पास कौन से कोर्स का ऑप्शन होते हैं और आप कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? 

एमबीए के बाद क्या कोर्स कर सकते हैं?

MBA करने के बाद आप कुछ अच्छे कोर्स भी कर सकते हैं और इन कोर्स करने के बाद आप अच्छे पोस्ट में जॉब कर सकते हैं या अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं, तो आप जिस सब्जेक्ट से हैं; आप उसमें मास्टरी हासिल कर सकते हैं और उसके बाद आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। 

या किसी बिजनेस में वर्क कर सकते हैं, तो वह कोर्स PhD, PGDCA, SAP, CFA, CISA, FRM है। इनके जैसे कुछ और महत्वपूर्ण कोर्स है, जिसमें कि आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं। 

एमबीए के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं?

अगर आप एमबीए करने के बाद आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं, तो यह कोई जरूरी नहीं है कि आप इसके बाद जॉब भी कर सकते हैं और आप किसी भी क्षेत्र में चाहे वह सरकारी क्षेत्र में या प्राइवेट क्षेत्र एक अच्छी खासी जॉब कर सकते हैं। 

Business Consultant, Business Development Manager, Business Analyst, Business / Entrepreneurship, HR Manager, Finance Advisor, की जॉब कर सकते हैं। 

और इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र में भी जा सकते हैं, बैंकिंग क्षेत्र में गवर्नमेंट जॉब की दृष्टि से आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है और यहां आपको प्राइवेट जॉब भी बड़ी आसानी से उपलब्ध हो सकती है। तो आप अपनी तैयारी के हिसाब से देख सकते हैं और आपको जिस क्षेत्र में काम करना अच्छा लगे आप वहां काम कर सकते हैं। 

जनरल मैनेजर:

अगर आप MBA के बाद गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो जनरल मैनेजर की पोस्ट आपके लिए एक अच्छी पोस्ट हो सकती है।

समय-समय पर विभिन्न गवर्नमेंट संस्थाएं इस पोस्ट के लिए वैकेंसी निकालते रहते हैं, तो अगर आपकी तैयारी अच्छी है; तो आप इसके लिए आवेदन करके एक अच्छी खासी जॉब कर सकते हैं और जनरल मैनेजर का पद एक महत्वपूर्ण पद होता है। 

जिसमें पैसे के साथ सम्मान भी अच्छा मिलता है, तो आप इसे देख सकते हैं। 

प्रोफेसर: 

MBA के बाद आप PHD करके प्रोफेसर पद के लिए भी जा सकते हैं प्रोफेसर एक बहुत ही अच्छा पद है। इसमें आपकी सैलरी भी अच्छी खासी होती है और सम्मान की शायद ही कोई कमी होती होगी, अगर आपकी तैयारी अच्छी है, तो आप MBA के बाद PHD कर सकते हैं और प्रोफेसर पद में नियुक्त हो सकते हैं। 

बैंक में जॉब:

MBA करने के बाद आप बैंकों में अच्छी खासी जॉब पा सकते हैं, इसके लिए आपको बैंकों द्वारा जारी की जाने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं को देना होगा और उन परीक्षाओं को क्वालीफाई करके आप बैंक में एक सम्मानजनक पोस्ट में जा सकते हैं।

लेकिन यह इतना आसान नहीं है, इसके लिए आपको अच्छी खासी तैयारी करनी होगी क्योंकि इसमें कंपटीशन बहुत ज्यादा है और अगर आप तैयारी नहीं करेंगे; तो शायद आप इन प्रतियोगी परीक्षाओं को नहीं निकाल पाएंगे; तो इसके लिए आपको तैयारी करना होगा बाकी अगर आप अच्छी तैयारी करते हैं तो यह आपके लिए कुछ भी नहीं है, आप इसे बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं। 

मार्केटिंग ऑफिसर:

एमबीए करने के बाद आपको फाइनेंस और मार्केटिंग की अच्छी नॉलेज हो जाती है, जिसके बाद आप मार्केटिंग ऑफिसर के पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

जो कि समय-समय पर विभिन्न गवर्नमेंट संस्थाओं के द्वारा इसकी भर्ती निकाली जाती है और अगर आप इन एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते हैं, तो इसके बाद आप मार्केटिंग ऑफिसर के अच्छे पद पर विराजमान हो सकते हैं। तो देर किस बात की है तैयारी करना शुरू करिए। 

रिसर्च:

MBA करने के बाद आप Researching के क्षेत्र में भी जा सकते हैं, क्योंकि एमबीए करने के बाद आपको रिसर्च करने की अच्छी नॉलेज हो जाती है। तो आप इस फील्ड में भी जा सकते हैं और यहां सम्मान और पैसे दोनों अच्छे हैं। तो अगर आपकी नॉलेज और आपका इंटरेस्ट रिसर्च के क्षेत्र में हैं, तो आप इसके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। 

MBA Entrance Exams 

अगर आप एमबीए करना चाहते हैं, तो उसमें आपको एडमिशन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं को देना होगा; जिसे पास करने के बाद आप अच्छे MBA कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और MBA पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 

तो आइए फिर एमबीए (MBA) में एडमिशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण एग्जाम को क्रमबद्ध तरीके से देखते हैं। 

  1. CAT
  2. MAT
  3. XAT
  4. MAH
  5. SNAP
  6. CET
  7. NMAT
  8. CMAT
  9. IIFT
  10. IBSAT

MBA करने मे कितना पैसा लगता है? | एमबीए खर्च

अब आइये बात करते हैं कि एमबीए करने में कितना पैसा लगता है, तो एमबीए करने मे आपकी जो फीस होती है, वो सभी collage की अलग अलग होती है, लेकिन इसका एक अनुमान लगाया जा सकता है। 

तो आइये उसे जानते है कि Government College में आपकी टोटल फीस औसतन 80 हज़ार से लेकर 2 लाख तक हो सकता है। 

और वहीं Private College की फीस 2.5 लाख से लेकर 21 लाख तक हो सकती है, बाकी यह आपके college पे निर्भर करता है कि आपका फीस कितना होगा, तो इसे आप अपने अनुसार देख सकते हैं।

एमबीए करने के फायदे और लाभ क्या है? 

जब आप ग्रेजुएशन के बाद एमबीए (MBA) करने के बारे में सोचते होंगे, तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर MBA करने का क्या फायदा है, तो अगर आप एक बार एमबीए कर लेते हैं, तो सबसे पहले फर्क तो आपके माइंडसेट में पड़ता है।

और आपके सोचने का तरीका बिल्कुल बदल जाता है, आपका माइंड बिजनेस माइंडसेट हो जाता है और इसके बाद आपके अंदर कई और स्किल्स डेवलप हो जाती है। 

जैसे कि लीडरशिप स्किल, जो कि लाइफ में बहुत ज्यादा Important है और उसके साथ साथ आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छी हो जाती है। 

और आपके पास किसी चीज को बेचने की स्किल आ जाती है, जो कि सबसे महत्वपूर्ण है और उसके साथ साथ आपके पास अच्छी अच्छी जॉब के अवसर भी आ जाते हैं।

इसलिए एमबीए करके आप कहीं भी अच्छी जॉब कर सकते हैं या अगर आपको जॉब नहीं करना है, तो आप आगे पढ़ाई कर सकते हैं; या अपना खुद का स्टार्टअप स्टार्ट कर सकते हैं। मतलब इसे करने के बाद आपके पास कई सारे रास्ते होते हैं; जो कि खुल जाते हैं, आप जो चाहे वह कर सकते हैं। 

एमबीए क्या है, कैसे करें से संबंधित सवाल-जवाब 

यहां पर एमबीए कोर्स से संबंधित कुछ जरूरी सवाल-जवाब के बारे में बताया गया है, आपको इनके बारे में भी पढ़ लेना चाहिए।

प्रश्न1: एमबीए के लिए पहले कौन सी पढ़ाई करें?

उत्तर– MBA के लिए आपको किसी भी सब्जेक्ट से और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेनी होगी और इसी के साथ-साथ आपके स्नातक में 50% से ऊपर होनी चाहिए; अगर इतना है, तो आप MBA करने के लिए परफेक्ट है। 

प्रश्न2: एमबीए कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तरMBA कोर्स 2 साल का एक पोस्ट ग्रेजुएशन होता है, जिसके अंतर्गत आपको 4 सेमेस्टर देखने को मिलते हैं और यह हम सामान्य व्यक्ति बात कर रहे हैं। 

MBA के कई और प्रकार है, जिनमें समय सीमा भिन्न भिन्न है। 

प्रश्न3: एमबीए की फीस कितनी होती है?

उत्तर– आपकी MBA की फीस ₹50000 से लेकर ₹500000 तक भी हो सकती है, जो कि एक औसतन धन राशि है। 

यह अलग-अलग कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है अर्थात इससे कम या ज्यादा भी हो सकता है। 

प्रश्न4: एमबीए कब किया जाता है?

उत्तर– जब आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूर्ण कर लेते हैं, उसके बाद आप एमबीए कर सकते हैं, हालांकि स्नातक में आपका 50% होना अनिवार्य है?

प्रश्न5: MBA के अंदर कौन कौन से कोर्स होते हैं?

उत्तर– MBA के अंतर्गत आपको बिजनेस, मार्केटिंग, फाइनेंस, अकाउंटिंग, जैसे अन्य विषयों पर ब्रांच के हिसाब से पढ़ाई कराई जाती है। अगर आप मन लगाकर पढ़ाई करते हैं, तो आप इनमें अच्छी पकड़ बना सकते हैं। 

प्रश्न6: क्या मैं 12वीं के बाद MBA कर सकता हूं?

उत्तर– आपको 12वीं के बाद किसी ग्रेजुएशन प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ेगा, उसके बाद आप एमबीए कर सकते हैं; हालांकि कुछ MBA Courses ऐसे भी हैं, जिन्हें आप 12वीं के बाद कर सकते हैं। 

प्रश्न7: सरकारी कॉलेज में MBA की फीस कितनी होती है?

उत्तर– सभी सरकारी कॉलेजों की फीस भी एक समान नहीं होती है, इनमें थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव होता रहता है; लेकिन एक औसतन आंकड़ा देखें; तो यह ₹50000 से लेकर ₹200000 तक हो सकती है। 

निष्कर्ष – एमबीए के बारे में पूरी जानकारी | MBA Details In Hindi

अगर आप MBA करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम हो सकता है। जब आप MBA करते हैं, तो आपका all round development होता है और इससे आपको कई सारे लाभ भी प्राप्त होते हैं। 

MBA करने से आपके अंदर लीडरशिप की एक अच्छी भावना का विकास होता है और आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स सुधरती है और इसके साथ-साथ आप MBA करके एक अच्छी खासी जॉब भी पा सकते हैं। 

जिस प्रकार समय बदल रहा है और लगातार स्टार्टअप वा बिजनेस को बढ़ावा मिल रहा है, उस हिसाब से MBA Course आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। क्योंकि इससे भविष्य में आपकी मांग और बढ़ सकती है और इसमें एक सुनहरा भविष्य है।

तो अगर आप MBA करने की सोच रहे हैं तो यह बहुत अच्छा है, लेकिन आपको इसमें मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी और जब आप अच्छे से पढ़ाई करके निकलते हैं, तो समाज में आपकी वैल्यू होती है। 

क्योंकि अगर आप डिग्री ले लेंगे और आपके पास नॉलेज ना के बराबर होगा, तो यह किसी काम का नहीं, आपको डिग्री के साथ नॉलेज पर भी फोकस करना है और आपको जो भी पढ़ाया जाता है; उस पर ध्यान देना है, क्योंकि यह आपके भविष्य के लिए बेहतर है। 

तो मित्रों, हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख बताई गई हमारी बातें समझ में आई होगी और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा, तो आप इसे अपने अपने मित्रों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद!

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment