Best Photo Selling Apps / Website To Earn Money | Photo Selling Website | फोटो सेल्लिंग एप / साइट्स पर फोटो बेचकर पैसे कमाए | फोटो बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप और वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें!
क्या आपको फोटो खींचना अच्छा लगता है या फिर आप भी फोटो खींचने के शौकीन है? और आपको फोटो बेचकर पैसे कमाना है, तो आज हम आपको [Top 15+] फोटो सेल्लिंग एप / साइट्स के बारे में बताएंगे, जहां पर ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाये सकते हैं।
चूंकि आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जिसे फोटो खींचना अच्छा नहीं लगता, वर्तमान समय मे जब भी कोई व्यक्ति मोबाइल खरीदने जा रहा है। तो कैमरे की क्वालिटी सबसे पहले देखता है और तरह-तरह के फोटो खींचते हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप इन्हें फ़ोटो का इस्तेमाल करके कैसे पैसे कमा सकते हैं?
वैसे हम आपको बता दें, कि जब आप फोटो खींचने का शौक रखते हैं, तो खुद के अतिरिक्त कुछ प्रकृति, जानवर, और भी अन्य संसाधन के फोटो खींचे और उन्हें एडिट करके बेच दे, इससे आपको पैसे मिलेंगे।
आपमे से बहुत सारे लोग यह भी खोजते हैं कि घर बैठे फोटोग्राफी करके पैसे कैसे कमाए (Photography Karke Paise Kaise Kamaye) जा सकते हैं।
इसके साथ ही फोटो एडिटिंग करके पैसे कैसे कमाए (photo editing karke paise kaise kamaye) तथा बढ़िया फोटो कैसे खींचे और मोबाइल से फोटो खींचकर पैसे कैसे कमाए (mobile se photo lekar paise kaise kamaye) के बारे में और इसके अतिरिक्त भी बहुत कुछ जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।
Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye – फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?
आज के इस इंटरनेट की दुनिया में आप आसानी से ऑनलाइन फोटो सेल करके पैसा कमा सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे वेबसाइट और एप्स के बारे में बताएं, जिसमें आप अपना अकाउंट बनाकर फोटो Online Sell करके पैसा कमा सकते है।
फोटो खींचना एक प्रकार का टैलेंट होता है, जब आप लगातार फोटो खिंचते रहेंगे, तो इस क्षेत्र आपकी क्वालिटी बढ़ती जायेगी और आप तरह-तरह के फोटो लेने के तरीके पता करते जायेंग।
लेकिन कुछ समय बाद ऐसा हो जाता है कि जब हम अपने फोटो को सही से इस्तेमाल नहीं कर पाते है, तो फोटो लेना छोड़ देते और उसकी क्वालिटी धीरे-धीरे कम होने लगती है।
इसलिए हम आपके फोटो की क्वालिटी बनाए रखने के लिए और हरदम कुछ नया करने के लिए, जिससे आपको इस काम में मन लगा रहा है और आपको उत्साह और जोश के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलता रहें, इसके लिए हम फोटो से पैसे कमाने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त बहुत सारे ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो फोटो सेलिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, पर उनको भी सही प्लेटफॉर्म ना मिलने की वजह से वह अपने मंजिल तक पहुंचने में असमर्थ हो जाते हैं, तो यह लेख उनके लिए भी काफी मजेदार होने वाली है।
Photo Bech Kar Paise Kamane Ka Tarika
ऑनलाइन फोटो सेल करके पैसे कमाने के लिए हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिसे आप फॉलो करके अपने फोटो को एक अच्छी क्वालिटी देकर, नीचे बताए गए वेबसाइट पर बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
तो आइए जानते है कि वह कौन सा प्रोसेस हैं, जिसकी सहायता से ऑनलाइन फोटो सेलिंग करने में मदद मिल सकती है।
#1: एक अच्छा Camera खरीदें
यदि आप एक फोटोग्राफर बनना चाहते हैं, तो अवश्य ही आप कैमरे की क्वालिटी को समझते होंगे, जितनी ज्यादा कैमरे की क्वालिटी होगी, उतने ही ज्यादा अच्छे फोटो आएंगे, जिससे आपकी फोटो की सुंदरता अच्छी रहेगी।
यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर बनकर ऑनलाइन फोटो सेलिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप अपने बजट के अनुसार एक अच्छी क्वालिटी वाला कैमरा ले।
#2: Photo Quality अच्छी रखें
जितनी अच्छा आपके कैमरे की क्वालिटी को समझ सकते हैं, उतनी ही अच्छी तरह से आप फोटो की क्वालिटी भी समझ सकते हैं। इसलिए आप बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए आप एक प्रोफेशनल कैमरा या मोबाइल का कैमरा इस्तेमाल कर सकते हैं, बस आपकी फोटो क्वालिटी बढ़िया होनी चाहिए।
#3: Photo Selling Website / Apps पर Account बनाए
यदि आप इतना कुछ करके एक अच्छा फोटो बना लेते हैं, तो अवश्य ही फोटो से आप अपना कैरियर बनाना चाहेंगे, जिसके लिए आप फोटो को सेल करना चाहेंगे, तो फोटो को सेल करने के लिए बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट को देखकर आपको अपना अकाउंट Create करना है।
#4: Online Photo बेचें
जब आप फोटो सेलिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर अच्छी क्वालिटी की फोटो बेचेंगे, तो आपको फोटो बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी, तो आपको फोटो सेल करने के लिए अकाउंट बनाए हुए वेबसाइट पर अपलोड कर दें।
फोटो अपलोड करने के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है यदि आप beginner है, तो आप फ्री में फोटो अपलोड करने वाली वेबसाइट का चयन करें।
#5: Photo Sell करके पैसे प्राप्त करें
जब आप फोटो sell करते हैं, तो आपको sell हुई फोटो में से कुछ कमीशन काटकर शेष बचे हुए पैसे आपको दे दिए जाते हैं, इस तरह से आप यह काम करके ₹60 से ₹70 हजार महीने का आसानी से कमा सकते हैं।
15+ Best Online Photo Selling Apps/ Website
वर्तमान समय में फोटो सेल करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट आ चुकी है, उन सभी वेबसाइटओं के नाम नीचे दे दिया गया हैं।
हम उसमें आपको 15+ Best Online Photo Selling Apps/ Website के बारे में बताएंगे, जिससे आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे और कोई समस्या नहीं होगी।
आप घर बैठे फोटो खींचकर इन वेबसाइटों पर सेल करके आसानी से पैसा कमा सकते है, तो आइए जानते हैं, कि फोटो बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप्स/ वेबसाइट कौन सी है?
#1. Shutterstock
Shutterstock फोटो सेल करने के लिए एक जानी-मानी प्रसिद्ध वेबसाइट है। जब कभी भी फोटो sell करने की बात आती है, तो इस Shutterstock वेबसाइट का नाम सबसे पहले आता है।
Shutterstock पर आपको 270 मिलियन से भी ज्यादा फोटो के स्टाक मिलेंगे और हर रोज इस पर 2.5 लाख से ज्यादा स्टॉक add होते रहते है। लोग इसे 24 घंटे use करते रहते हैं। इस वेबसाइट पर 150 देश द्वारा photo खरीदी और बेची जाती है।
इस वेबसाइट पर 6.5 लाख से ज्यादा contributor है, जो हर रोज अच्छी क्वालिटी के फोटो पोस्ट करके अच्छा पैसा कमाते हैं। यदि आप भी इस वेबसाइट के सहायता से फोटो सेल करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको भी इस पर एक contributor के रूप में अकाउंट बनाकर जुड़ना पड़ेगा।
Shutterstock वेबसाइट पर sign up करने के लिए इसमें पूछी गई सारी डिटेल को भरकर सबमिट कर दें, तब जाकर आपका अकाउंट open हो जाएगा और आप इससे फोटो sell करके पैसा कमा सकते हैं।
और अपनी फोटो sell करके कमाए हुए पैसों को PayPal या Moneybookers में withdrawal कर सकते है और फिर इसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करके अपने Use में लगा सकते हैं।
#2. iStock
iStock, website भी Shutterstock वेबसाइट की तरह एक जानी-मानी प्रसिद्ध वेबसाइट हैं। इस पर भी बहुत ज्यादा लोग हर रोज अच्छी क्वालिटी के फोटो अपलोड करके अच्छा पैसा कमाते हैं, इस वेबसाइट से आपको फोटो बेचने या खरीदने के लिए अकाउंट बनाना पड़ेगा।
इसमें आप पूछी गई सारी डिटेल को भरकर सबमिट करके अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको अकाउंट बनाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं, तब जाकर आप इस वेबसाइट की सहायता से फोटो सेल कर पाएंगे।
इस वेबसाइट की सहायता से फोटो sell करके कमाए हुए पैसे को आप आसानी से अपने PayPal account में transfer कर सकते है।
#3. Alamy
Alamy website भी एक प्रसिद्ध वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर हर रोज फोटो अपलोड होते हैं और लाखों लोग इस से पैसे कमाते हैं। यह वेबसाइट 1999 मैं लांच हुई थी, alamy website एक stock photography website है।
इस वेबसाइट की सहायता से आपको पैसे कमाने के लिए एक contributor के रूप में अकाउंट बनाना पड़ेगा।
इस वेबसाइट की सहायता से आपको फोटो sell करने के लिए alamy की तरफ से फोटो का approve होना काफी जरूरी है, जब आपका फोटो approve हो जाएगा, तभी जाकर आप इससे वेबसाइट की सहायता से फोटो sell कर सकते हो, आप इस पर जितनी अच्छी क्वालिटी के फोटो अपलोड करेंगे; आप उतने ही अच्छे पैसे कमाएंगे।
जब आप इस पर कोई फोटो डालते हैं और उस फोटो को alamy की तरफ से approve हो जाने के बाद जब कोई भी आपके फोटो को डाउनलोड करेगा; तो डाउनलोड के हिसाब से आपको 40 से 50 परसेंट का कमीशन प्राप्त होता है। आप इसको मोबाइल या कैमरे से फोटो खींचकर एडिट करके अपलोड कर सकते हैं।
#4. 500px
इस वेबसाइट के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है, पर हम आपको बता दें कि यह वेबसाइट भी काफी जानी-मानी वेबसाइट है। इस वेबसाइट को बहुत कम लोग जानने का कारण यह है, कि इस वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाने के लिए पैसे लगते हैं और पैसे लगने की वजह से ज्यादा लोग sign up नहीं करते हैं, इसलिए इस वेबसाइट के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है।
ज्यादातर नए फोटोग्राफर है, जो पैसा कमाना चाहते हैं। वह इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के पैसे नहीं दे पाते, लेकिन हम आपको बता देते हैं, कि यदि आपके फोटो की क्वालिटी बेहतर है, तो आप इस वेबसाइट की सहायता से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप इस वेबसाइट पर हर रोज अच्छे क्वालिटी के फोटो डालते हैं और हमेशा इस वेबसाइट पर काम करते रहेंगे, तो आप महीने का 50 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
#5. Images Bazaar
ImagesBazaar भारत की एक प्रसिद्ध फोटो सेलिंग वेबसाइट है, इस वेबसाइट की सहायता से आपको पैसे कमाने के लिए contributor बनना पड़ेगा और फोटो सेल करने के लिए आपको photos, ImagesBazaar को email करना पड़ेगा।
जब आपका फोटो ImagesBazaar की तरफ से approve हो जाएगा, तो आप आसानी से ऑनलाइन फोटो बेचकर करके पैसा कमा सकते हैं।
आप चाहे, तो अपने portfolio को 011- 6654 5450 पर कॉल करके approval की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट के सहायता से फोटो को approve होने में काफी समय लगता है।
यह वेबसाइट आपको प्रत्येक फोटो पर 50% का कमीशन देता हैं, यह दुसरे वेबसाइट से ज्यादा कमीशन देती है।
आप इस ImagesBazaar वेबसाइट की सहायता से हर महीने ₹30000 आसानी से कमा सकते हैं।
#6. Adobe Stock
इस वेबसाइट की सहायता से आप फ्री में फोटो को खरीद और बेच सकते हैं। यह वेबसाइट भी बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आपको 3D इमेजेस, 4K वीडियोस और editorial templates देखने को मिलेंगे। ज्यादातर लोग इस वेबसाइट से ही फोटो खरीदते हैं।
इस adobe stock वेबसाइट पर हर रोज बहुत सारे लोग अच्छे क्वालिटी के फोटो और वीडियो अपलोड करके अच्छा पैसा कमाते हैं।
यदि आप भी इस वेबसाइट के माध्यम से फोटो sell करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप इस पर एक contributor के रूप में Signup करके इस वेबसाइट कि सहायता से जुड़ सकते हैं।
इसके बाद आप इस वेबसाइट पर अपने द्वारा खींचे गए फोटो को अपलोड करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इस वेबसाइट की सहायता से कमाए हुए पैसे को आप अपने paypal अकाउंट में काफी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
#7. 123Rx
2022 फोटो बेचकर पैसा कमाने के लिए यह एक बढ़िया वेबसाइट है, आप इस वेबसाइट के सहायता से काफी आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते है।
यदि आपके फोटो की क्वालिटी बढ़िया है, तो आपको इस वेबसाइट से पैसे कमाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। फोटो के अलावा आप इस वेबसाइट पर वीडियो और ऑडियो भी बेचकर पैसा कमा सकते हो।
जब आप इस वेबसाइट पर एक हजार फोटो अपलोड कर देंगे, तो आपको 30% और 1000 से ज्यादा फोटो अपलोड करने पर 60% कमीशन प्राप्त होगा, अर्थात आप एक contributor के रूप में जुड़कर 30 से 60% तक का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
इस वेबसाइट की सहायता से कमाए हुए पैसे को आप अपने paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको अपने paypal account में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके पास कम से कम $50 धनराशि का होना काफी जरूरी है।
#8. Clashot
Clashot वेबसाइट फोटो सेल करने के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट हैं। आप इस वेबसाइट की सहायता से फोटो sell करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट के फीचर्स काफी ही मजेदार है। इस प्रकार के फीचर आपको किसी दूसरे फोटो selling वेबसाइट में नहीं मिलेंगे।
आप इस वेबसाइट की सहायता से अपने कमाए हुए पैसों को काफी आसानी से पेमेंट पा सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको अपने काम के एक statistical report प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त इसमें आपको पैसे कमाने के और भी जानकारी मिलेगी, इस वेबसाइट के माध्यम से आप फोटो sell करके अच्छा खासा पैसा कमा सकता है
#9. PhotoShelter पर फोटो सेल करके पैसे कमाए
PhotoShelter फोटो सेल करके पैसे कमाने के लिए बढ़िया वेबसाइट है, पर आपको इस वेबसाइट को यूज करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। आप इस पर अच्छे क्वालिटी के फोटो और वीडियो डालकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इसके माध्यम से अपने फोटो को एक जगह स्टोर करके रख सकते हैं।
इस पर आप फोटो सेल करने के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और चाहे तो वर्ष में एक बार भी subscription लें सकते हैं। इस वेबसाइट को ज्यादातर प्रोफेशनल फोटोग्राफर यूज करते हैं, चाहें, तो अपने पैसे के अनुसार इस वेबसाइट को प्रयोग में ला सकते हैं।
#10. Etsy
इस वेबसाइट के सहायता से आप फोटो बेचने के साथ – साथ प्रिंटिंग भी बेच सकते है, इस ऐप में सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप फोटो अपलोड करते समय आप अपने फोटो के दाम खुद बता सकते हैं अर्थात आप अपने फोटो का दाम खुद ही निर्धारण करके अपने हिसाब से बेच सकते हैं।
इस वेबसाइट का प्रयोग ज्यादातर e-commerce के रूप में किया जाता है। यह एक प्रसिद्ध फोटो सेलिंग वेबसाइट है इनके users का मानना है, कि इसमें किसी भी प्रकार की आपको दिक्कत नहीं होती है और इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
#11. Foap
Foap भी फोटो सेलिंग करने के लिए एक अच्छी जानी-मानी प्रसिद्ध वेबसाइट है, इस वेबसाइट से आपको फोटो सेल करने पर प्रत्येक फोटो पर $10 मिलते हैं।
यदि आप दिन भर में 10 फोटो भी बेच दे, तो आप आसानी से $100 कमा लेंगे। इस वेबसाइट की सहायता से आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है।
इस वेबसाइट को आप अपने लैपटॉप के अतिरिक्त फोन में भी यूज कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात, इस वेबसाइट की एक ऐप भी है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर भी Foap – Photo Selling Apps के नाम से मिल जाएगा।
Foap 2022 में फोटो सेलिंग की वेबसाइट में से एक बेहतरीन वेबसाइट है। आप इस वेबसाइट की सहायता से महीने में ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं।
यह सब कुछ आपके फोटो की क्वालिटी के ऊपर निर्भर करता है, आपकी फोटो की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी, आपकी फोटो उतनी ही बिकेगी और आप उतना ही पैसा कमाएंगे।
#12. Snapwire
Snapwire फोटो सेल करके पैसे कमाने के लिए काफी अच्छा वेबसाइट है। आपको इस वेबसाइट पर भी अपने फोटो को बेचने से पहले photo को approved करवाना पड़ेगा और इस वेबसाइट की सहायता से आपको पैसे कमाने के लिए contributor के रूप में इस वेबसाइट से जुड़ना पड़ेगा।
आप इस वेबसाइट पर जितना फोटो अपलोड करता जाएंगे, उतने ही आपका portfolio बढ़ता जाएगा और आप अच्छे खासे पैसे कमाते जाएंगे, इस वेबसाइट पर आपको कई प्रकार के कंपटीशन देखने को मिलेगा जिससे आपको पैसे कमाने में सुविधा भी रहेंगी।
आप इस वेबसाइट के माध्यम से किसी दूसरे फोटोग्राफर से फोटो से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी क्वालिटी को और बेहतर से बेहतर बना सकते हैं।
इस वेबसाइट को चलाना बहुत ही आसान है, आप इसे अपने मोबाइल में काफी आसानी से चला सकते हैं।
#13. Crestock
फोटो सेल करके पैसा कमाने के लिए Crestock वेबसाइट भी बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है। जब आप इस वेबसाइट पर कोई फोटो अपलोड करेंगे, तो Crestock आपके फोटो पर review देकर एक टैग लगा देगी अर्थात आपका फोटो बिकने के लिए तैयार हो जाएगा। आपको इस वेबसाइट के सहायता से फोटो बेचने पर 30 से 40% का कमीशन प्राप्त होगा।
#14. Dreamstime
इस वेबसाइट के बारे में ज्यादातर लोगों को मालूम है और इससे लोग 30 से 40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं, पर आपको इस वेबसाइट के सहायता से अपने फोटो को बेचने के लिए JPEG format में और उसका resolution 3 megapixels से अधिक होना चाहिए।
आप इस वेबसाइट के माध्यम से 25 से 70 % का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं, यह इसके ऊपर निर्भर करता है, कि आप exclusive या फिर non-exclusive फोटो अपलोड कर रहे हैं। इस वेबसाइट को ज्यादा फोटोग्राफर द्वारा पसंद किया जाता है; आप भी चाहे तो इस वेबसाइट को एक try कर सकते हैं।
#15. Stocksy
50 से 70% कमीशन प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Stocksy वेबसाइट दूसरी वेबसाइट के अतिरिक्त ज्यादा कमीशन देती है। यह एक बहुत बड़ी फोटो सेलिंग वेबसाइट है। आप इस वेबसाइट पर आसानी से फोटो सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आप अपने द्वारा लिए हुए फोटो को एक बेहतर क्वालिटी देखकर अच्छे से एडिट करके, इस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं आप इस वेबसाइट के सहायता से हर महीने ₹2000 आसानी से कमा सकते हैं।
फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए पर video देखें
बढ़िया Photos कैसे खीचें? | फोटो खीचने के लिए Equipments कौन से हैं?
यदि आप एक नए फोटोग्राफर है और आप फोटो खींचकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ बेहतरीन उपाय बताएंगे; जिससे आप अपने फोटो की क्वालिटी में सुधार ला सकते हैं।
एक बेहतर फोटो खींचने के लिए कुछ Equipments की आवश्यकता पड़ती है पर एक नए फोटोग्राफर होने के कारण; केवल मोबाइल का इस्तेमाल करके अच्छी क्वालिटी का फोटो बना सकते हैं,
क्योंकि जब कोई नया फोटोग्राफर आता है तो उसके पास इतने सारे पैसे नहीं हो सकता जिससे कि वह फोटोग्राफी के लिए सारे Equipments को खरीद सके, तो घबराने की बात नहीं है। आप चाहे तो अपने मोबाइल से ही फोटो बेचकर उसे थोड़ा बहुत एडिट करके एक अच्छी क्वालिटी दे सकते हैं और आप उससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अच्छे क्वालिटी के फोटो बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- Camera:- एक अच्छा फोटो खींचने के लिए आपके पास एक अच्छा camera होना चाहिए।
- यदि आपके पास अच्छा camera नहीं है, तो आप अपने मोबाइल से ही फोटो खींचकर उसे एडिट कर सकते हैं।
- Background:- कभी-कभी ऐसा होता है कि हम जब फोटो भेजते हैं तो बैकग्राउंड पर ध्यान नहीं देते हैं।
- पिक्चर की क्वालिटी बढ़िया आती है पर बैकग्राउंड की वजह से फोटो खराब हो जाते हैं।
- इसलिए आप फोटो खींचते समय बैकग्राउंड का जरूर ध्यान दें।
- Camera zoom न करे:- कई बार ऐसा होता है कि कई लोग फोटो खींचते समय जूम करने लगते हैं।
- जिससे फोटो की क्वालिटी कम हो जाते हैं और फोटो के पिक्सेल फट जाते हैं, इसलिए आप फोटो खींचते समय कैमरे को जूम ना करें।
- क्योंकि जब आपके फोटो की क्वालिटी खराब हो जाएंगे, तो फोटो बिकेगा ही नहीं और आप पैसा नहीं कमा पाएंगे।
- Mobile stable रखे:- फोटो खींचते समय मोबाइल को हिलाना नही चाहिए।
- क्योंकि जब मोबाइल हिल जाता है, तो आपके फोटो धुंधला आ जाते हैं, जिससे फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है।
- इसलिए आप mobile को स्थिर करने के लिए स्टैंड ले सकते हैं या फिर अपने हाथों को मजबूती से स्थिर रखकर फोटो खींचे।
- Light:- फोटो खींचते समय पर विशेष रूप से ध्यान दें, क्योंकि जॉब लाइट नहीं रहेगी, तो फोटो अच्छी नहीं रहोगी
- फोटो में धुंधलापन या फिर फोटो में उपस्थित चीजें साफ नहीं दिखाई देंगे,
- इसलिए आप फोटो खींचते समय लाइट पर विशेष रूप से ध्यान दें।
- Camera के Features:- अपने मोबाइल से फोटो खींचते समय कैमरे के जो फीचर्स अवेलेबल हो, आप उसे समय के अनुसार मैनेज कर सकते हैं।
- ऐसा करके एक बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं, तो आप कैमरे का फीचर भी Use करके फोटो की क्वालिटी बढ़िया बना सकते हैं।
FAQs | Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye?
इस आर्टिकल में यही बताएं हैं कि फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? (photo sell karke paise kaise kamaye)
फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए के बारे में आपको कई तरह के तरीके जैसे फोटो बेचने वाली वेबसाइट और एप्स (photo sell karne ke liye website and apps) मिल जायेंगे, जहां पर फोटो अपलोड करके पैसे कमाए (photo upload karke paise kamaye) जा सकते हैं।
Photo बेचकर पैसे कैसे कमाएं?
हमने आपको इस लेख में फोटो बेचकर पैसे कमाने के तरीके बताए हैं, आप उन तरीकों का इस्तेमाल करके फोटो बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आप अपने फोटो की क्वालिटी जितना अच्छा बनाकर रखेंगे उतना ही आपके फोटो बिकेंगे, इसलिए फोटो बेचने से पहले फोटो की क्वालिटी बनाएं। आप फोटो बेचकर पैसा कमाने के लिए Shutterstock, iStock, Alamy, Dreamstime, Adobe और अन्य website का इस्तेमाल कर सकते है।
Mobile से फोटो खींचकर पैसे कैसे कमाए?
मोबाइल से फोटो खींचकर पैसा कमाने के लिए आप बिल्कुल उन्हीं तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जो हमने आपको ऊपर बताया है, आप फोटो की क्वालिटी मेंटेन रखें और बताए हुए वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने कर फोटो को शेयर कर दें, इस प्रकार से आप मोबाइल से फोटो खींचकर पैसा कमा सकते हैं।
ऑनलाइन फोटो को कैसे बेचे? – फोटो सेल कैसे करें?
फोटो सेल करने के लिए आप Shutterstock, iStock, Alamy, Dreamstime, Adobe, 500px, Etsy, SmugMug, Stocksy United पर आसानी से photo edit करके बेहतर बनाकर बेच सकते है।
निष्कर्ष – Photo Bech Kar Paise Kamane Wala Apps/ Website
यदि आप फोटो बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप फोटो खींचने का स्किल को अच्छे से समझ ले, आप इतनी प्रैक्टिस कर ले, ताकि आप एक बेहतर से बेहतर क्वालिटी के फोटो बना सके, क्योंकि Photo Bech Kar Paise Kamane Wala Apps पर फोटो बेचने से सबसे पहले उसकी क्वालिटी देखी जाती है।
जब आपकी फोटो की क्वालिटी बढ़िया रहेगी तो उस फोटो के बढ़िया दाम मिलेंगे और जब फोटो की क्वालिटी ही बेकार रहेगी, तो आपकी फोटो नहीं बिकेंगे, तो फोटो लेते समय फोटो की क्वालिटी बनाकर रखें।
यदि आप अपनी फोटो की क्वालिटी बनाकर रखते हैं, तो हमने आपको जो ऊपर फोटो सेल्लिंग एप / साइट्स के बारे में बताया है, वहां पर पर फोटो बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। हालांकि अब आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप फोटो में कितना क्वालिटी लाकर कितना पैसे कमा पाते है?