Daru Order Karne Wala App | ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए; दारू ऑर्डर करने वाला ऐप डाउनलोड करें 2023

Daru Order Karne Wala App | ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए; दारू ऑर्डर करने वाला ऐप डाउनलोड करें और घर बैठे दारू ऑर्डर करें।

तो आज इस आर्टिकल में हम आपको दारू ऑर्डर करने वाले ऐप (Daru Order Karne Wala App) के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने शहर में दारू ऑर्डर कर सकते हैं।

शराब या दारू ऑर्डर करने वाला ऐप कौन सा है?

शराब ऑर्डर करने के लिए अलग-अलग राज्यों ने वेबसाइट और ऐप लांच किए है, जिसका इस्तेमाल करके लोग बहुत ही आसानी के साथ अपने घर पर रहकर शराब ऑर्डर कर सकते हैं। 

इस आर्टिकल में हमने शराब ऑर्डर करने वाले ऐप की एक लिस्ट तैयार की है, जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर सकते हैं।

दारु / शराब ऑर्डर करने वाला ऐप Available District and State 
Living Liquidz 50+ Stores in Mumbai 
BevQ Kerala 
HipBar West Bengal and Odisha 
CSMCL Chattisgarh 
BeerBox Mumbai 

टॉप 5 दारू / शराब ऑर्डर करने वाला ऐप | Daru Order Karne Wala App

Daru Order Karne Wala App | ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए; दारू ऑर्डर करने वाला ऐप डाउनलोड करें और घर बैठे दारू ऑर्डर करें।

दोस्तों कोरोना आने के बाद से पूरा बाजार बंद हो गया था, इसीलिए जो लोग शराब पीने के शौकीन थे, वह शराब नहीं मिलने के कारण बहुत अधिक परेशान हो गए थे। 

इसीलिए बहुत सारे राज्यों ने लोगों को सुविधा देने के लिए अपने – अपने राज्य में ऐप लांच किया, जिसकी सहायता से लोग शराब ऑर्डर कर सके।

तो आइए अब जानते हैं, कि दारू ऑर्डर करने वाला ऐप (Daru Order Karne Wala App) कौन सा है?

और किस तरह से आप मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे शहरों में दारू ऑर्डर कर सकते हैं, तो यदि आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ना होगा।

#1. Living Liquidz

#1. Living Liquidz

यदि आप मुंबई में रहते हैं और घर बैठे दारू ऑर्डर करना चाहते हैं, तो आप living liquidz ऐप का इस्तेमाल करके अपने घर पर दारू ऑर्डर कर सकते हैं। इस ऐप में आपको लोकल ब्रांड के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के भी दारू मिलते हैं।

इस ऐप में आपके द्वारा ऑर्डर किया हुआ दारू आपको 24 घंटे के अंदर ही मिल जाता है, दारू आर्डर करने के लिए आपकी उम्र 25 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

इस ऐप में आपको अलग-अलग प्रकार के शराब जैसे New Arrival, Spirits, Wines, Beers आसानी के साथ मिल जाते हैं। इसके अलावा इस ऐप में आप Refer and Earn करके पैसे भी कमा सकते हैं, प्रत्येक रेफर करने पर आपको ₹100 मिलते हैं, जिसे Instant आप अपने वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Living Liquidz ऐप की प्रमुख विशेषताएं:

  • Living liquidz ऐप का इस्तेमाल करके आप अलग – अलग के ब्रांड के शराब को खरीद सकते हैं।
  • इस ऐप में आप delivery time को ट्रैक कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको Multiple payment methods का ऑप्शन मिलता हैं।
  • इस ऐप में आपको Smart filters मिलते हैं, जिससे आप अलग-अलग कैटेगरी के शराब को देख सकते हैं।

#2. BevQ

#2. BevQ

BevQ ऐप का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन शराब को खरीद सकते हैं, इस ऐप को कोरोना महामारी के बाद लांच किया गया था, जिससे किसी व्यक्ति को अपने घर से बाहर ना जाना पड़े और वह अपने घर पर रहकर ऑनलाइन शराब को ऑर्डर कर सकें।

इस ऐप का इस्तेमाल करके ई – टोकन जनरेट किया जा सकता हैं, जिससे जब भी कोई व्यक्ति शराब खरीदने के लिए ऑर्डर करेगा, तो QR – Code के माध्यम से उसको टोकन दिया जाएगा, इसके पश्चात आपके टोकन को स्कैन करके शराब दिया जाएगा।

इस ऐप में आपको रोजाना शराब ऑर्डर करने की अनुमति नहीं मिलती है, इसमें आप 4 दिन में केवल 1 दिन शराब ऑर्डर कर सकते हैं।

BevQ ऐप की प्रमुख विशेषताएं: 

  • BevQ ऐप में 300 सरकारी शराब की दुकान और 900 प्राइवेट शराब की दुकान को लिस्ट किया गया है।
  • इस ऐप में रोजाना 2.5 लाख से अधिक टोकन जनरेट किए जा सकते हैं।
  • BevQ ऐप अंग्रेजी और मलयालम भाषा में उपलब्ध है।
  • यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर मौजूद है।

#3. HipBar

#3. HipBar

यदि आप पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में रहते हैं और घर बैठे शराब ऑर्डर करना चाहते हैं, तो HipBar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भारत का सबसे पहला लीगल ऐल्कोहॉल डिलीवरी ऐप है, जो आपको कोलकाता, कटक, सिलीपूरी, भुनेश्वर जैसे शहरों में होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करता है।

यह ऐप आपके आसपास मौजूद retail stores (खुदरा स्टोर) की लिस्ट आपको दिखाता है, आप इनमें से मौजूद किसी भी स्टोर से ऐल्कोहॉल को ऑर्डर कर सकते हैं।

जब आपके द्वारा आर्डर किया हुआ शराब आपके घर पर पहुंचता है, तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता हैं, जिसे आपको वेरीफाई करना होता हैं तथा अपने Valid ID को दिखाना होता हैं, उसके पश्चात ही आप अपना शराब ले सकते हैं।

HipBar ऐप की प्रमुख विशेषताएं:

  • HipBar ऐप में आप रियल टाइम ट्रैकिंग कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आप अपना लोकेशन सेट करके आसपास के दुकानों के बारे में पता लगा सकते है।
  • इस ऐप में आपको Debit Card, Credit Card, Net Banking से पेमेंट करने की सुविधा मिलती है।
  • इस ऐप में Customer ID Verification किया जाता है, जिससे शराब खरीदने वाले व्यक्ति के उम्र की स्कैनिंग की जाती है।

#4. CSMCL Online

#4. CSMCL Online

यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, तो आप घर बैठे शराब ऑर्डर करने के लिए CSMCL App का इस्तेमाल कर सकते हैं, छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना महामारी के बाद इस ऐप को लॉन्च किया था, जिसकी सहायता से छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति शराब खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है।

इस ऐप का इस्तेमाल करके कोई व्यक्ति एक बार में 5000ml तक शराब ऑर्डर कर सकता है, इसके लिए उसको ₹100 डिलीवरी चार्ज देना होगा, इसके अलावा जो भी व्यक्ति शराब ऑर्डर करता है, उसको अपना आधार कार्ड देना होगा तथा उसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक भी होनी चाहिए।

इस ऐप में आप डिलीवरी ब्वॉय का काम करके भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास लाइसेंस होना चाहिए। इस ऐप को अब तक 5 लाख से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं तथा यह ऐप Android और IOS दोनों डिवाइस पर मौजूद है।

CSMCL ऐप की प्रमुख विशेषताएं:

  • इस ऐप में आप सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक शराब ऑर्डर कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आप 15 किलोमीटर के अंदर तक होम डिलीवरी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आप ऑर्डर किए हुए शराब को Cancel करके अपना पैसा वापस पा सकते हैं।
  • इस ऐप में आप अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

#5. BeerBox

#5. BeerBox

BeerBox ऐप का इस्तेमाल करके आप कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से शराब ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें आपको अलग – अलग ब्रांड के शराब मिलते हैं, आप अपने किसी भी पसंदीदा ब्रांड के शराब को ऑर्डर कर सकते हैं, ऑर्डर करने के पश्चात 24 घंटे के अंदर ही आपका पसंदीदा शराब आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाता है।

इस ऐप में आप सुबह 10 बजे से लेकर रात के 7 बजे तक शराब ऑर्डर कर सकते हैं, यह ऐप ग्राहकों के लिए अलग-अलग ब्रांड के बीयर को आयात तथा निर्यात करता है। इस ऐप से बीयर ऑर्डर करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

BeerBox ऐप की प्रमुख विशेषताएं:

  • BeerBox ऐप का इस्तेमाल करके आप Wines, Spirits जैसे ब्रांडेड शराब को ऑर्डर कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आप Yellow.chat मैसेंजर के माध्यम से चैट करके भी शराब ऑर्डर कर सकते हैं।
  • इस ऐप को aBEER के द्वारा बनाया गया है।
  • इस ऐप में आप किसी बीयर के दाम का पता लगा सकते हैं।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

यदि आप भी अपने घर बैठे शराब ऑर्डर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Step1: सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर से Living Liquidz ऐप को डाउनलोड करके ओपन करें।

Step2: इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Send Otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

Step3: उसके बाद आपको Otp नंबर डालकर Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

Step4: इसके पश्चात आपके सामने Living Liquidz ऐप का होम पेज ओपन हो जाएगा।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

Step5: इसके पश्चात आपको ऊपर दिए हुए थ्री डॉट बटन पर क्लिक करके Shop by Categories वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

Step6: इसमें आपको अलग-अलग कैटेगरी के शराब दिखाई देंगे, आप जिस भी शराब को खरीदना चाहते हैं, उसको सेलेक्ट कर सकते हैं।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

Step7: इसके पश्चात आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा, आप जिस भी शराब को खरीदना चाहते हैं, उसके लिए आपको Add to Cart वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

Step8: उसके बाद आपको सबसे ऊपर box वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

Step9: उसके बाद आपको Permit Number वाले ऑप्शन में Yes अथवा No के बटन पर क्लिक करना है।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

Step10: इसके पश्चात आपको Add Address वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

Step11: उसके बाद आपको अपना location Select करना होगा, जिसमें आपको अपना Flat House No, Pin Code डालना होगा।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

Step12: उसके बाद आपको Contact Details वाले ऑप्शन में अपना First Name, Last Name, Mobile number तथा Email Id डालकर Save Address वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

Step13: उसके बाद आपको नीचे दिए गए बॉक्स को ✓ करके कंफर्म ऑर्डर पर क्लिक करना है।

ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए | घर बैठे शराब कैसे मंगाए?

महत्वपूर्ण बिंदु: इस ऐप का इस्तेमाल करके आप केवल मुंबई में ही शराब ऑर्डर कर सकते हैं।

दिल्ली में ऑनलाइन शराब कैसे खरीदें?

यदि आप दिल्ली में रहते हैं और ऑनलाइन शराब ऑर्डर करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खुशखबरी है, आप जोमैटो और स्विगी ऐप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर सकते हैं।

कोरोना महामारी आने के कारण दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन शराब बिक्री की अनुमति दी थी, जिससे लोगों को शराब खरीदने के लिए लाइन में ना खड़ा होना पड़े और उन्हें आसानी के साथ शराब मिल सके, जिससे कोरोना महामारी को भी रोका जा सके।

जोमैटो और स्विगी ऐप पूरे भारत में खाना डिलीवर करने के लिए प्रसिद्ध है और कोरोना आने के बाद से यह दिल्ली में लोगों को ऑनलाइन शराब भी डिलीवर करता हैं।

ऑनलाइन शराब खरीदने समय ध्यान देने योग्य बातें

  • ऑनलाइन शराब बेचने के लिए विक्रेता के पास L-14 लाइसेंस होना चाहिए, तभी आप ऑनलाइन शराब बेच सकते हैं।
  • इसके अलावा जो लोग ऑनलाइन शराब deliver करना चाहते हैं, उन्हें पहले से permit (आज्ञा) लेना होगा।
  • आप होटल और कार्यालय में शराब की ऑनलाइन बिक्री नहीं कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन शराब खरीदने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

FAQs – Daru Order Karne Wala App 

#1. क्या हम भारत में ऑनलाइन शराब बेच सकते हैं?

भारत में ऑनलाइन शराब बेचने के लिए आपके पास लाइसेंस होना चाहिए, इसके साथ ही आपको अपने राज्य में सरकार के द्वारा ऑनलाइन शराब बेचने की अनुमति लेनी होगी, उसके बाद ही आप ऑनलाइन शराब बेच सकते हैं। 

#2. भारत में सबसे अच्छी शराब कौन सी है?

भारत में 16 करोड़ से भी अधिक लोग शराब पीने के शौकीन हैं और लोग अलग-अलग ब्रांड के शराब पीते हैं, लेकिन कैप्टन मॉर्गन भारत और पूरी दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाला और लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाला शराब है।

#3. दुनिया का सबसे महंगा दारु कौन सा है?

टकीला ले .925 दुनिया का सबसे महंगा दारू है, जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रूपये है।

#4. शराब ऑर्डर करने के लिए कौन सा ऐप है?

शराब ऑर्डर करने के लिए Living Liquidz, CSMCL जैसे बहुत सारे ऐप मौजूद है, आप अपने राज्य और शहर के अनुसार शराब ऑर्डर करने वाले ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#5. भारत की सबसे सस्ती शराब कौन सी है?

भारत में किंगफिशर और हंटर को सबसे सस्ता शराब माना जाता है, इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में आप देसी शराब को ₹50 में भी खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष – Daru Order Karne Wala App Download 

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको दारू ऑर्डर करने वाले ऐप के बारे में जानकारी दी है तथा इसमें हमने आपको टॉप 5 दारू ऑर्डर करने वाला ऐप (Daru Order Karne Wala App) के बारे में भी बताया हैं, जिससे आप दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरो में दारू ऑर्डर कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप भारत की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और वहां पर दारू ऑर्डर करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी हमने आपको इस आर्टिकल में तरीका बताया है, जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं, आपको यह आर्टिकल पढ़कर दारू ऑर्डर करने वाले ऐप के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी।

@PaisaInsider

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment