फ्री वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप | Video Calling Karne Wala Apps 2024 

फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप | ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप्स चाहिए (Online Video Calling Karne Wala Apps Chahiye) | फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड करें और ऑनलाइन वीडियो कॉल पर बात करें!

क्या आप फ्री में Online Video Calling Karne Wala Apps की तलाश रहे है, तो आप इस लेख के साथ बने रहिए, आज हम आपको बताएंगे कि आप Video Calling पर बात करने के लिए कौन सा ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं?

जिसकी सहायता से आप अपने दोस्त, मित्र, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड तथा घर परिवार के किसी सदस्य के साथ बात कर सकते हैं।

चुंकि बहुत सारे लड़के सिंगल होते हैं, इसलिए वह अक्सर लड़की से ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग बात करने वाला ऐप्स (Ladki Se Video Calling Baat Karne Wala Apps) के बारे में भी खोजते हैं। 

इसलिए आपको इसके लिए भी कुछ ऐप्स के बारे में बताया जाएगा, जिससे आप लड़कियों से वीडियो कॉलिंग बात कर सकते हैं।

चलिए अब ज्यादा वक्त बर्बाद न करते हुए वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप के बारे में जानते है, पर इससे पहले हम यह जानेंगे कि वीडियो कॉलिंग ऐप्स क्या होते है?

फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप | Online Video Calling Karne Wala Apps

फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप | ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप्स चाहिए (Online Video Calling Karne Wala Apps Chahiye) | फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड करें

Online Video Calling Apps के बारे में बात की जाए, तो ये एक ऐसे ऐप्स हैं, जिसकी सहायता से आप किसी भी व्यक्ति से ऑनलाइन face to face बात कर सकते हैं।

फिर चाहे बात करने वाले व्यक्ति के बीच की दूरी बहुत ज्यादा ही क्यों ना हो, क्योंकि Video calling Apps इस डिजिटल क्षेत्र में internet connection पर कार्य करता है अर्थात Internet connection के बिना Video Calling नहीं किया जा सकता है। 

चलिए अब यह जान लेते हैं कि ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप्स की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

फ्री वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप | Video Calling Karne Wala Apps

वैसे ज्यादातर लोग वीडियो कॉलिंग पर बात करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, पर इसके अलावा और भी बहुत सारे वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप्स इंटरनेट पर मौजूद हैं, जिसमें से प्रत्येक ऐप्स के अलग अलग features और quality है।

यदि Best Video Calling Apps को ढूंढा जाए, तो बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे, पर हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बेहतरीन से बेहतरीन वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप्स के बारे में बताएंगे, जिनका use करके आप काफी अच्छे से वीडियो कॉलिंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

#1. Whatsapp

#1. Whatsapp

ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा, जो इस वीडियो कॉलिंग करने के लिए Whatsapp के बारे में नहीं जानता होगा! इस ऐप को 5 billion से ज्यादा लोगों ने download किया है और इस हिसाब से देखा जाए, तो यह लोगों के लिए ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग हेतु सबसे पसंदीदा ऐप है। 

इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से शायद आप भी होंगे। हालांकि आज के समय में एक सामान्य व्यक्ति जिसे whatsapp के बारे में जानकारी नहीं है! आपको उस व्यक्ति के भी मोबाइल में भी whatsapp दिख जाएगा।

क्योंकि आज के समय पर व्हाट्सएप लोगों की जरूरत बन गया है। शायद इसीलिए अगर किसी smartphone में whatsapp ना हो, तो वह फोन भी smart नहीं लगता है!

वैसे ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते हैं और काफी लोकप्रिय होने की वजह से इस ऐप की Google Play Store पर rating 4.3 और review 2 million से ज्यादा है। 

यदि आपको इस whatsapp के बारे में और जानकारी प्राप्त करना है, तो आप आगे पढ़ते रहें, आगे आपको अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप के बारे में भी जानने को मिलेगा।

व्हाट्सएप में अकाउंट कैसे बनाएं?

WhatsApp ऐप में account बनाने का तरीका बिल्कुल साधारण है, बस आपको अपना मोबाइल नंबर यूज़ करना है। इसके बाद WhatsApp account create हो जाएगा, चलिए हम आपको बताते हैं कि WhatsApp account create करने के लिए आप क्या कर सकते हैं

  • WhatsApp डाउनलोड करने के पश्चात open करना है।
  • इसके बाद उसमें आपका mobile number डालने का option आएगा।
  • तब आप अपना mobile number डाल दे।
  • इसके बाद आप send OTP पर click कर दें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसे verify कर ले।
  • जब आप इतना काम कर लेंगे, तो whatsapp में आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

व्हाट्सएप से ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग कैसे करें?

यदि आपको Whatsapp के माध्यम से video calling करना है, तो आप अपने आसपास के किसी व्यक्ति से जानकारी ले सकते हैं, जिसको smartphone के बारे अच्छा नॉलेज अन्यथा हम आपको Whatsapp से video calling करने के लिए कुछ step बताने जा रहे हैं।

आप उन step फॉलो करके काफी आसानी से Whatsapp के माध्यम से video calling कर सकते हैं और video calling का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Whatsapp App को Open करना है।
  • इसके बाद आपको ऊपर एक search का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
  • Click करने के बाद आपको उस व्यक्ति name search करना है, जिससे आप बात करना चाहते है, पर उसका मोबाइल नंबर save होना चाहिए।
  • उस व्यक्ति का name search के बाद आपको उसका profile, open करना है।
  • Profile open करने के बाद आपको उस व्यक्ति के name के आगे video calling का option दिखाई देगा।
  • तब आपको उस video calling के option पर click करना है।
  • जब आप इतना कुछ कर लेंगे, तो video calling हो जाएगा और जब वह व्यक्ति call receive करेगा, तो तब जाकर आप उस व्यक्ति से video calling पर बात कर सकते हैं।

#2. Google Duo 

Google Duo

Google Duo एक video calling करने के लिए एक best app है, जिसकी मदद से आप video calling करके बात कर सकते हैं, इस ऐप में सबसे मजे की बात यह है कि यह Google 

 Duo App कम internet connection पर भी High Quality Video Calling पर बात कर सकते हैं।

Google Duo में आपको एक विशेष प्रकार के knock knock का feature दिया है, जिसमे यह है कि जब कोई व्यक्ति आपको video calling करेगा, तो आपको उसका चहेरा दिखाई देने लगेगा। 

Google Duo App में आपको अपना account create करने के लिए बस आपको अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना है अर्थात आप Google duo में केवल mobile number की सहायता से account create कर सकते हैं।

Google Duo App को Download करने के लिए आप Google Play Store का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Google Play Store पर की रेटिंग 4.3, साइज 17MB और downloading 5 billion से अधिक है।

गूगल डुओ ऐप में अकाउंट क्रिएट करें

Google Duo App के माध्यम से video calling करने के लिए आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। यदि आप Google Duo App में अपना account बनाना चाहते हैं, तो कुछ step को follow कर सकते हैं।

  • Google Duo App को Google Play Store से download करने के पश्चात open करना है।
  • इसके बाद जो page open होगा, उसमे आपको Terms And Condition को Agree करना है, 
  • इसके बाद आपको अपना Mobile Number डालने का option मिलेगा, उसमे आपको अपना Mobile Number डालकर next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा, उसे verify कर ले। इसके बाद आपका google duo में आपका account create हों जाएगा।

Google Duo App से वीडियो कॉलिंग कैसे करें?

Google Duo से Video Calling करने की प्रक्रिया बहुत साधारण है, यदि आप Google Duo App के माध्यम से video calling करने की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए हुए Step को फॉलो कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आप Google Duo App को open करें।
  • इसके बाद आपको new call का option दिखाई देगा, उस पर click कर दे।
  • इसके बाद आपको Give Access के Option पर click करना है।
  • तब आपको Contact, Notification, Microphone, Camera को enable कर देना है।
  • इसके बाद आप video calling के option पर click करें और जिस व्यक्ति से बात करना चाहते हैं, उसको सेलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आप बिना किसी समस्या के आसानी से वीडियो कॉलिंग पर बात कर सकते हैं।

#3. IMO APP

#3. IMO APP

IMO APP भी एक video calling करने वाला international app है, आप इस ऐप की सहायता से न केवल video calling करेंगे, बल्कि whatsapp App की तरह Chat, Voice Call भी कर सकते हैं।

इस ऐप कि सबसे बड़ी बात यह है कि slow internet connection पर भी video calling कर सकते हैं और Voice Call free है। अर्थात आपको Voice Call करने के कुछ charge नहीं करना पड़ेगा।

इस ऐप को Android और ios दोनो users काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और Video Calling का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इस ऐप के माध्यम से Instagram और Facebook की तरह Live Video या Status देख सकते हैं और साथ में streaming भी कर सकते हैं।

यदि आप इस IMO APP के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस imo app के official website पर जा सकते है और अच्छी तरह से IMO APP के बारे में एक एक चीज को समझ सकते हैं।

Google Play Store पर इस ऐप की rating 4.1 और इस ऐप के users की संख्या 1 billion से ज्यादा है और इस ऐप के review 239K है, यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

Imo App में अकाउंट बनाएं

Imo App में account बनाना कोई बड़ी समस्या नहीं है, यदि आप हमारे बताएं हुए step को फॉलो करेंगे, तो काफी आसानी से बिना किसी समस्या के imo app में अपना account create कर लेंगे। 

  • सबसे पहले आपको imo app डाउनलोड करने के पश्चात, उसे open करना है।
  • इसके बाद आपको open होते ही मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा, तो अपना मोबाइल नंबर डाल दें और next पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद जो आप अपना मोबाइल नंबर डाले होंगे उस पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को verify कर लेना है।
  • OTP, Verify करने के बाद imo App में आपका account create हों जाएगा।
  • इसके बाद आप आसानी से video calling कर सकते हैं।

IMO App से ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग कैसे करें?

IMO App से वीडियो कॉलिंग करना भी कोई बड़ी बात नहीं है। बस आपको हमारे बताएं हुए step को follow करना है और video calling का भरपूर आनंद उठाना है, तो आइए जानते हैं कि IMO App से video calling कैसे किया जाता है।

  • सर्वप्रथम आपको अपना IMO App open करना है।
  • IMO App के open करते ही आपको सबसे नीचे दाए तरफ (right side) एक सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • उस सर्च के option में आप उस व्यक्ति का नाम search करें, जिससे आपको बात करना।
  • इसके बाद उसकी profile open करके video calling के option पर click कर दें।
  • जब आप इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तो आप आसानी से video calling से बात कर सकते हैं और video calling का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

#4. Facebook 

Facebook App के बारे में तो आप सब जानते होंगे, क्योंकि आज के समय में कोई ऐसा smartphone user नहीं होगा, जो फेसबुक use ना करता हो। वर्तमान समय में बहुत कम गिने चुने लोग हैं, facebook का use नहीं करते हैं! अन्यथा बहुत सारे लोग facebook का इस्तेमाल करते हैं।

वैसे तो Facebook एक social media platform है, जिसके माध्यम से आप अपना photo और video पोस्ट कर सकते हैं। लेकिन इसके अतिरिक्त आप इस पर दूसरे को entertainment कर सकते हैं और reels जैसे अन्य वीडियो देख सकते हैं।

Facebook की सहायता से आप अपने किसी दोस्त मित्र के साथ chat, voice calling या video calling के मदद से बात कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप जिस व्यक्ति से बात करेंगे उसको आपका mobile number नहीं दिखाई देगा।

हालांकि आपको Facebook के माध्यम से किसी से बात करने के लिए, Facebook Messenger इंस्टॉल करना पड़ेगा, और फिर Facebook के माध्यम से photo, video देख या पोस्ट कर सकते हैं, पर बात करने के लिए Facebook Messenger का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

यदि आप इस ऐप की quality के बारे में पता लगाना चाहते हैं, तो आप Google Play Store ऐप पर आप Review पढ़ सकते हैं। फिर भी हम आपको इस ऐप की rating, review और user के बारे में बताएं, तो Rating- 3.2 review- 5 million और user की संख्या 5 billion हैं।

Facebook account create | फेसबुक में अकाउंट कैसे बनाए?

Facebook मे account create करना कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है, बस आपको अपना थोड़ा सा वक्त देना है और फिर आप Facebook में account create करने के बारे में जानकारी प्राप्त करना है, तो आइए अब जानते हैं कि facebook में अपना अकाउंट क्रिएट कैसे करें?

  • सबसे पहले जब आप facebook App को open करेंगे, तो आपको create new account का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको click करना है।
  • जब आप उस create new account के option पर click करेंगे, तो आपको अपना name और surname डालना और next पर क्लिक कर देना है।
  • इसके आपसे date of birth डालना है और next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना mobile number डाल सकते हैं; अन्यथा email id भरकर next पर click करें।
  • इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा, यदि आप मोबाइल नंबर दिए होंगे, तो OTP mobile number आएगा या आप email id दिए हुए होंगे, तो उस पर आपको OTP प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आप अपना gender सेलेक्ट कर दे।
  • फिर आप उस OTP को verify कर ले।
  • जब आप OTP verify कर लेंगे, तो आपका  facebook account create हो जाएगा।

फेसबुक ऐप से ऑनलाइन फ्री में वीडियो कॉलिंग कैसे करें?

Facebook से Video Calling करने के लिए आपको Facebook Messenger डाउनलोड करना पड़ेगा अन्यथा आप Facebook Lite डाउनलोड करके अपना user ID और password से login करके वीडियो कॉलिंग का आनंद मजा ले सकते हैं।

हालाकि फेसबुक ऐप से ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग करने के लिए कुछ स्टेप बताने जा रहे हैं, आप उसे follow करके video calling पर बात कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको अपना फेसबुक ऐप को open करना है और message के ऑप्शन में चले जाना है।
  • उसमें आपको एक search option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है और जिस व्यक्ति से बात करना है उसका name सर्च करना है।
  • Name आने के बाद उस व्यक्ति का प्रोफाइल open करें और video calling के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे, तो आप आसानी से उस व्यक्ति से video calling के द्वारा बात कर सकते हैं।

#5. Instagram

image 2

Instagram, Facebook की तरह जाना माना एक Social media platform है, बहुत कम ही लोग होंगे; जो इस instagram के बारे में नहीं जानते होंगे, इस ऐप के माध्यम से आप Photo या फिर वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं, अपने दोस्त मित्र या किसी अन्य को follow कर सकते हैं।

यह instagram app भी बिल्कुल Facebook की तरह है, पर इसके Feature Facebook से थोड़ा अलग है। आप इस ऐप के सहायता से अपने किसी भी दोस्त या मित्र के साथ chat voice calling या video calling पर आसानी से बात कर सकते हैं।

इसके साथ इस ऐप के माध्यम से आप लोगों को story देख सकते हैं और आप चाहे, तो live streaming भी कर सकते हैं, इस ऐप में आपको बहुत ही इंटरटेनमेंट वीडियो देखने को मिल जाएंगे।

इसके साथ-साथ आप इस ऐप में अपने दोस्तों का एक ग्रुप बना सकते हैं और ऑनलाइन reels देख और शेयर कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त इसमें आपको और भी बहुत प्रकार के फीचर्स मिल जाएंगे। अगर आप चाहे, तो इस ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से video calling कर सकते हैं।

और सबसे बड़ी बात इस ऐप में आपको अपना नंबर नहीं शेयर करना पड़ेगा अर्थात जब किसी व्यक्ति को आप video calling करेंगे, तो आपका नंबर नहीं दिखाई देगा और आप बिना किसी समस्या के आसानी से video calling का मजा ले सकते हैं।

Instagram Account Create | इंस्टाग्राम में अकाउंट क्रिएट कैसे करें?

Instagram में Account Create करने की प्रक्रिया ज्यादा मुश्किल नहीं है! आइए इसे भी अच्छे से समझ लेते हैं कि इंस्टाग्राम ऐप में अपना अकाउंट कैसे क्रिएट करें? इसके बारे में समझने के लिए बस आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना है।

  • सर्वप्रथम आप अपने smartphone में instagram App को open करें।
  • Instagram App open करने के पश्चात आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। (1. Login with Facebook, 2. Sign up with email address or phone number)
  • यदि आप Facebook के जरिए Instagram अकाउंट चलाना चाहते हैं, तो Login with Facebook पर click करके Instagram को open कर सकते हैं।
  • अन्यथा आप Sign up with email address or phone number पर click करें।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और next पर क्लिक कर देना है।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे verify कर ले।
  • इसके बाद आप अपना name डालकर password बना ले और continue के option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना date of birth डाल दें।
  • इसके बाद आप अपना photo लगा ले अन्यथा रहने दे और continue पर क्लिक करें।
  • इतनी सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के बाद Instagram में आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

इंस्टाग्राम से वीडियो कॉलिंग कैसे करें?

अब हम आपको बताएंगे कि आप इंस्टाग्राम से video calling कैसे करें, Video Calling करने के लिए भी आपको कुछ स्टेप फॉलो करना पड़ेगा, जिससे आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे कि इंस्टाग्राम से वीडियो कॉलिंग कैसे किया जाता है?

  • सबसे पहले जब आप अपना instagram open करेंगे, तो आप अपने कुछ दोस्त या मित्र बनाए।
  • इसके बाद आपको इसके homepage पर ही right side upper में message ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आप क्लिक करें।
  • इसके बाद आप उस friend का name या user id सर्च करें, जिससे आप बात करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप उस friend के profile को open करे।
  • profile open करने पर आपको उस व्यक्ति के नाम के आगे video calling का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • उस video calling के option पर क्लिक करें और अपने दोस्त के video calling का मज़ा उठाए।

ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग बात करने वाला ऐप्स चाहिए, आवश्यकता जानें? 

वैसे तो, आज से कुछ समय पहले एक ऐसा समय था, जिसमें लोगों को कोई खत भेजने में भी वर्षों लग जाते थे, पर आज के इस डिजिटल दुनिया के समय में लोगों से बात करना काफी आसान हो गया है। यहां तक कि आज के समय में लोग किसी के साथ भी नेट के माध्यम से ऑनलाइन बात कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए जब कभी भी घर की याद आई, तो फोन कर सकते हैं और फिर चाहे तो उन्हें अपने मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त और भी बहुत कुछ आसान हो गया है, जिसके द्वारा हम अपने घंटों का काम कुछ मिनटों में खत्म कर सकते हैं, जिसमें ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग बात करना भी शामिल है।

जैसा कि मुख्य रूप से इस लेख का उद्देश्य वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप (Video Calling Karne Wala Apps) के बारे में जानकारी देना है।

तो हम आपको बता देते है कि इस आर्टिकल के माध्यम से हम कुछ ऐसे बेहतरीन फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप के बारे में जानेंगे, जिसकी सहायता से आप काफी आसानी से बिना किसी समस्या के बात कर सकते हैं।

पैसा कमाने वाले ऐप्स: 

  1. गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप
  2. स्क्रैच करके पैसे कमाने वाला ऐप
  3. वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
  4. लूडो खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप
  5. मोबाइल, आईफोन जीतने वाला गेम
  6. रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप

फ्री वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप से संबंधित कुछ सवाल-जवाब (FAQs)

यदि आपको Video Calling Apps से संबंधित किसी प्रकार का संदेह है, तो नीचे कुछ FAQs दिए गए हैं, आप उन्हें पढ़कर अपने संदेह को दूर कर सकते हैं।

वीडियो कॉलिंग के लिए कौन से ऐप डाउनलोड करें?

वीडियो कॉलिंग करने के लिए आप इस लेख में बताए गए किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, हमने जो भी वीडियो कॉलिंग ऐप्स के बारे बताया है। वह सभी पूरी तरह से Safe हैं, यदि आप अपने किसी contact number वाले व्यक्ति से बात करना चाहते हैं, तो WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वीडियो कॉल करने वाला ऐप्स क्या होता है?

Video calling करने वाले App के माध्यम से आप जिस व्यक्ति से बात करना चाहते हैं, उससे face to face बात कर सकते हैं अर्थात आप उन्हें देखकर और वह आपको देख कर बात कर सकते हैं।

फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप कौन सा है?

हमने आपको इस आर्टिकल में जितने भी ऐप के बारे में बताया है, वह सभी पूरी तरह से फ्री हैं; आप उन सभी ऐप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

Conclusion – वीडियो कॉलिंग बात करने वाला ऐप

हमें उम्मीद है कि आपने जितने भी वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप्स (video calling karne wala apps) के बारे में जाना है, उन सभी के बारे में आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा और हम आपको यह विश्वास दिलाते हैं कि इन सभी ऐप्स में से किसी भी ऐप के द्वारा वीडियो कॉलिंग करने में कोई दिक्कत नहीं होगी!

चुंकि इन सभी फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप्स को ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं, तो आप इनका इस्तेमाल करके किसी से भी आसानी से संपर्क कर सकते हैं। 

इसके लिए बस आपको इनको Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड करना है और अपने किसी भी मित्र को वीडियो कॉलिंग करके, video calling का भरपूर आनंद उठाना है और मजे से वीडियो कॉलिंग पर बात करना है।

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

Leave a Comment