10+ पुराना सामान खरीदने बेचने वाला ऐप | Second Hand, Purana Saman Bechne / kharidne Wala Apps Download

Second Hand/ Purana Saman Bechne Wala Apps – पुराना सामान खरीदने और बेचने वाला ऐप डाउनलोड करें और पुराने समान को खरीदे और बेचें | Best Old Product Selling Apps | सामान बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में पूरी जानकारी!

इस दुनिया में जितने भी व्यक्ति पैसे कमाने के लिए काम करते हैं और सभी कई तरह के अलग-अलग कार्य करते हैं और उसी हिसाब से उनकी Income होती हैं और अपनी आय को देखकर ही लोग अपनी जिंदगी को सुचार रूप से चलाने का प्रयास करते हैं।

चूंकि हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह किसी भी समय नए-नए सामान खरीद सके या फिर अपने पुराने सामान को यूं ही किसी कबाड़ में फेंक दिया करें। 

कोई भी एक मिडिल क्लास फैमिली या लोअर क्लास फैमिली जब कभी अपने किसी पुराने कबाड़ सामान को किसी कबाड़ी को बेचते है, तो उसका सही दाम पाना चाहते हैं।

इस हिसाब से देखा जाए, तो कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा कि उसे अपने किसी पुराने अच्छे समान मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, सोफा सेट जैसे अन्य चीज को बेचने पर कम दाम मिले। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में सामान बेचने वाला ऐप (Best Product Selling Apps) के बारे में बताने वाले हैं।

अन्य Article भी पढ़ें: 

  1. फोटो बेचने वाला ऐप / वेबसाइट 
  2. मोबाइल डेटा बेचने वाला ऐप
  3. पुराना मोबाइल बेचने वाला ऐप 
  4. पुराना समान बेचने वाला ऐप
  5. ऑनलाइन पशु बेचने वाला ऐप
  6. गाड़ी, कार, बाइक बेचने वाला ऐप
  7. पुरानी साइकिल बेचने वाला ऐप
  8. पुराने नोट/ सिक्के बेचने वाला ऐप

हम आपको सामान बेचने वाले ऐप में से कुछ ऐसे बेहतरीन ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप कोई भी सामान एक सही दाम पर काफी आसानी से बेच सकते हैं और जहां तक बात सही दाम प्राप्त करने की है। तो इन Second Hand Saman Bechne Wala Apps पर आपके प्रोडक्ट के अनुसार ही उसका मूल्य भी निर्धारित किया जाता है।

सामान बेचने वाला ऐप | Product Selling App

Second Hand/ Purana Saman Bechne Wala Apps - पुराना सामान खरीदने और बेचने वाला ऐप डाउनलोड करें और पुराने समान को खरीदे और बेचें | Best Old Product Selling Apps | सामान बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में पूरी जानकारी!

इस डिजिटल दुनिया में दिन प्रतिदिन मोबाइल ऐप की वजह से हमारा काम आसान होता जा रहा है। यदि आपको समान बेचना होता है, तो आज सामान बेचने के लिए कस्टमर नहीं खोजने पड़ेंगे!

और इधर उधर बातें नहीं करना पड़ेगा, इसके अलावा आपको बहुत सारे समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। 

क्योंकि आज के समय में सामान बेचने बेचने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे सामान बेचने वाले Apps मिल जाएंगे, जिसमें बस आपको अपने सामान का एक फोटो खींचकर अपलोड करना होगा और जिस व्यक्ति को समान की जरूरत है, वह आपसे संपर्क करने की कोशिश करेगा।

हालांकि आप इन सभी ऐप की सहायता से अपना जो भी प्रोडक्ट Sell करेंगे, उसके सही दाम मिलेंगे और आपको अपने सामान बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और आपके पैसे भी सही समय पर पेमेंट कर दिया जाएगा।

हालांकि मोबाइल ऐप से सामान बेचने के लिए आपको थोड़ा इंटरनेट के बारे में अच्छा नॉलेज होना चाहिए। वैसे भी जब आप किसी ऐप को चलाने लगते हैं, तो आप धीरे-धीरे उसके बारे में सब समझने लगते हैं। 

बिल्कुल उसी तरह जब आप पुराना सामान बेचने वाला ऐप का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको ऐप की सहायता से सामान बेचने का तरीका मालूम हो जाएगा।

और इसी के साथ आज हम इस आर्टिकल में सामान बेचने वाले ऐप्स से जुड़े कई अन्य कन्फ्यूजन भी दूर करेंगे।

चलिए फिर अब अपना पुराना सामान बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में चर्चा करते हैं।

Sr. No.App Name 
1.OLX 
2.Cashify 
3.eBay 
4.Quikr 
5.Coutloot
6.Zamroo
7.Popsy

#1. Olx – purana saman bechne wala app

पुराने सामान बेचने को बात की जाए, तो सबसे पहले Olx App के बारे में बात करते हैं। Olx App की सहायता से कोई भी second hand products काफी आसानी से बेच सकते हैं और आप इस प्रोडक्ट सेलिंग ऐप की सहायता से न केवल second hand product Sell कर सकेंगे। 

बल्कि आप चाहे, तो कोई भी second hand product खरीद भी सकते हैं।

Olx App बहुत ही प्रसिद्ध Saman Bechne Wala App है, इस ऐप को डाउनलोड करने वालों की संख्या 100 मिलियन से ज्यादा और इस ऐप के माध्यम से किसी भी सेकंड हैंड सामान को बेचने कि प्रक्रिया बहुत आसान है।

आपको इस ऐप में उस प्रोडक्ट का एक फोटो अपलोड कर देना है, जिस प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते हैं। इसके बाद आप इसमें अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर डाल दे, इससे यह होगा कि जो व्यक्ति आपके समान को खरीदना चाहता है, वो काफी आसानी से आपसे संपर्क कर पाएगा। 

आप ओएलएक्स ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और अकाउंट बनाकर use कर सकते हैं लेकिन उससे पहले हम आपको सलाह देंगे कि आप ओएलएक्स से संबंधित यह वीडियो देखें।

#2. Cashify – purana saman kharidne wala app

Cashify App पुराना सामान खरीदने और बेचने के लिए काफी अच्छा ऐप है, आप इस ऐप की सहायता से कोई भी पुराना प्रोडक्ट काफी आसानी से खरीद बेच सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आपको कोई भी प्रोडक्ट बेचने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट का मूल्य निर्धारण करना पड़ेगा।

हालांकि प्रोडक्ट का मूल्य निर्धारण करने के लिए आपको प्रोडक्ट का ब्रांड, मॉडल नंबर और आपको अपने product से जुड़ी अन्य जानकारी देनी पड़ेगी। 

इसके बाद ही आपके इस ऐप के द्वारा आपके सामान का बिक्री मूल्य बताया जाएगा और बताए हुए दाम के अनुसार ही आप अपने प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप चाहे, तो किसी भी पुराने प्रोडक्ट की जांच पड़ताल करके खरीद सकते हैं। यह cashify ऐप पुराने सामान खरीदने – बेचने के लिए काफी प्रसिद्ध है। 

चूंकि पुराना सामान खरीदने और बेचने के मामले में यह एक काफी भरोसेमंद माना जाता है, इसलिए आप Cashify ऐप को भी Google Play Store की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन उसी से पहले नीचे दिया गया वीडियो अवश्य देखें।

खरीदने वाला ऐप्स 

#3. eBay – पुराना सामान खरीदने वाला एप्प 

वैसे तो eBay एक प्रकार से शॉपिंग मार्केटप्लेस है, जहां पर आप दुनिया भर की बहुत सारी चीज ऑनलाइन खरीद अथवा बेच सकते हैं, यह संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थापित एक बहुराष्ट्रीय ईकॉमर्स कंपनी है, जिसका buying and selling का व्यापार इंटरनेट के माध्यम से होता है।

eBay ऐप की सहायता से कोई भी पुराना प्रोडक्ट जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, कपड़े जैसे और भी अन्य वस्तुओं को काफी आसानी से Sell कर सकते हैं और इस ऐप की सहायता से किसी भी कस्टमर से चैट, कॉलिंग पर काफ़ी आसानी से बात करके product की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ईबे को भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप कोई पुराना सामान ज्यादा महंगे दामों में बेचना चाहते हैं, तो eBay पर यह संभव है।

क्योंकि ebay प्लेटफार्म पर आप अपने पुराने समान को टियर वन देशों में भी सेल कर सकते हैं, जहां से आप डॉलर में अच्छा खासा पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं जो कि रुपए में कन्वर्ट करने पर काफी ज्यादा हो जाएगा।

अन्य ऑर्डर करने वाला ऐप्स 

#4. Quikr – second hand saman kharidne wala app

यदि आप पुराने सामान बेचने के लिए ऐप्स की तलाश कर रहे हैं, तो आप Quikr की सहायता से अपना कोई भी पुराना सामान बेच सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप चाहे, तो इस ऐप की सहायता से कोई भी पुराना सामान खरीद सकते हैं।

आप सामान को खरीदने या बेचने से पहले सामान की जानकारी प्राप्त करने के लिए बेचने वाले से चैट भी कर सकते हैं, जब आप चैट करके सामान के बारे में पूरी तरह से संतुष्ट हो जाए, तभी आप सामान खरीदे या बेचे।

इस सेलिंग ऐप Quikr पर सहायता से सामान खरीदने और बेचने के अलावा जॉब भी सर्च किया जाता है। बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जो इस ऐप के सहायता से जॉब की तलाश करते हैं। इसलिए आप भी चाहे, तो इस app की सहायता से जॉब भी ढूंढ सकते हैं।

#5. Coutloot – पुराने कपड़े बेचने वाला ऐप

इस Coutloot App की सहायता से पुराने डिजाइन के कपड़े Sell कर सकते हैं अर्थात इस ऐप की सहायता से केवल कपड़ों को बेच सकते हैं अथवा पुराने कपड़े खरीद सकते हैं। 

चूंकि इस ऐप की सहायता से कपड़े बेचने पर खरीदने वाला कस्टमर आपके घर जाकर कपड़े ले लेता है। इसलिए पुराने कपड़ों को Sell करने के लिए यह काफी बढ़िया ऐप है

#6. Zamroo – purana saman bechne ka app

इस ऐप की सहायता से कोई भी पुराना कपड़ा खरीदा या बेच जा सकता है, इसमें सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस ऐप के द्वारा जो भी प्रोडक्ट आपको पसंद आ जाएगा, उसकी जानकारी लेने के लिए आप बेचने वाले से फोन पर बात कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त इस ऐप में पुराना सामान खरीदने पर आपको 70% तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

#7. Popsy – Old Saman Selling App

यदि आप किसी ऐसे ऐप की तलाश कर रहे हैं, जिसकी सहायता से आप कोई भी पुराना प्रोडक्ट बेच सके, तो आप Popsy ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इस Popsy ऐप की सहायता से आप कोई सा भी पुराना प्रोडक्ट खरीद-बेच सकते हैं।

और किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने कस्टमर से चैट कर सकते हैं और यदि आप कोई प्रोडक्ट खरीद या बेच लेते हैं, तो आप उसे वापस करने के लिए रिफंड भी करा सकते हैं

यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर काफी आसानी से मिल जाएगा, ऐप पुराने प्रोडक्ट को खरीदने बेचने के लिए काफी प्रसिद्ध है।

घर का पुराना सामान कैसे बेचें?

घर का पुराना सामान बेचने चाहते हैं, तो आप OLX, cashify, popsy, Quikr, eBay जैसे आपका घर का कोई भी पुराना सामान; जो आपके किसी काम के नहीं है, आप इन समान बेचने वाला ऐप पर बेच सकते हैं। 

आपको इन सभी ऐप्स की सहायता से कस्टमर से Deal करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और ना ही आपका ज्यादा वक्त खराब होगा!

(OLX) ओएलएक्स पर सामान कैसे बेचे? 

OLX ओएलएक्स ऐप पर अपने पुराने सामान को बेचना बहुत आसान होता है, बशर्ते आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हो; अगर नही है! तो हम आपको बता दें कि OLX पर सामान बेचने के लिए सबसे पहले आपको यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा और उसके पश्चात इस पर अपना Seller Account बनाना पड़ेगा।

OLX Seller Account बनाने के पश्चात आप जिस उत्पाद को बेचना चाहते हैं, उसकी Images अपलोड करना है, इसके साथ ही Product details भी देनी है। 

इन सभी जानकारियों को सबमिट करने के पश्चात अपना Contact Details भी देना है, ताकि Buyer आपसे संपर्क कर सके।

सेकंड हैंड / पुराना सामान कौन से ऐप पर मिलता है?

यदि आपको पुराना सामान खरीदना तो आप इस लेख में बताए गए किसी भी Product Buying/ Selling Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो पुराना सामान बेचने के लिए उपयोग में लाया जाता है। 

आप चाहे, तो OLX, cashify, popsy, Quikr, eBay, zamroo जैसे Apps का इस्तेमाल करके काफी आसानी से कोई पुराना प्रोडक्ट खरीद भी सकते हैं।

पुराना मोबाइल किस ऐप से खरीदें?

आप अपने लिए पुराना मोबाइल खरीदने के लिए मोबाइल बेचने वाला ऐप्स जैसे: OLX, cashify, popsy, Quikr, eBay का इस्तेमाल कर सकते है। 

इन सभी ऐप पर आपको एक से एक बढ़कर मोबाइल एकदम सही दाम में मिलेंगे, आप अपने Seller से बात करके काफी आसानी से उन मोबाइल को खरीद सकते हैं।

सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें? 

अगर आपके पास बहुत ज्यादा बजट नहीं है और इसकी वजह से आप सेकंड हैंड गाड़ी खरीदना चाहते हैं। लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि आप सस्ती सेकंड हैंड कार अथवा सेकंड हैंड बाइक 10000 तक कहां से खरीदें? तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है!

क्योंकि हम आपको second hand bike kharidne wala app के बारे में जानकारी देंगे, जहां पर सेकेंड हैंड गाड़ी बिकाऊ होती है और आप second hand bike 10000 to 15000 रुपए में खरीद सकते हैं।

तो दोस्तों, सेकंड हैंड बाइक खरीदने वाला ऐप का नाम CAR24 है, जोकि प्ले स्टोर पर बहुत ही पॉपुलर है और इसे एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

हालांकि आप सेकंड हैंड बाइक या गाड़ी खरीदने या बेचने के लिए गाड़ी बेचने वाला ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। 

Conclusion – Purana Saman Bechne Wala Apps Download 

आज हमने आपको इस आर्टिकल में सामान बेचने वाला ऐप (Saman Bechne Wala Apps) के बारे में बताया है। 

चूंकि पुराने सामान खरीदने और बेचने के लिए यह सब प्रसिद्ध ऐप है, आपको इन सभी ऐप की सहायता से किसी भी प्रोडक्ट को बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी! लेकिन फिर भी आपको सावधानी पूर्वक स्टेप फॉलो करके अपने प्रोडक्ट बेचना है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी और आप जो भी पुराना समान बेचना चाहते हैं या खरीदना चाहते हैं, आप उन सभी प्रोडक्ट की Deals इन ऐप्स पर आसानी से कर पाएंगे।

इस आर्टिकल में हमने आपको जितने भी सामान बेचने वाला ऐप (Product Buying Selling Apps) बारे में बताया है, वह सभी ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आप ही आसानी से मिल जाएंगे। आप इनकी सहायता से सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट को Sell करें, जो बेचने योग्य हो अन्यथा रहने दे।

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

1 thought on “10+ पुराना सामान खरीदने बेचने वाला ऐप | Second Hand, Purana Saman Bechne / kharidne Wala Apps Download”

Leave a Comment