नई अथवा पुरानी गाड़ी खरीदने वाला ऐप (Old Car Buying Selling Apps | Purani Gadi Kharidne Wala App Download करें)
बहुत सारे लोगों का सपना होता है कि उनके पास भी गाड़ी हो और इसके लिए लोग पहले तो नई गाड़ी खरीदने का सपना देखते हैं, लेकिन जिनके पास पैसा नहीं होता है; वह पुरानी गाड़ी से भी काम चला लेते हैं।
आपने सुना भी सारे लोग पुरानी गाड़ी खरीदने वाला ऐप डाउनलोड करने के बारे में जानकारी ढूंढते रहते हैं
इसीलिए लोगों की बढ़ते हुए डिमांड को देखते हुए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से गाड़ी खरीदने वाले ऐप्स के बारे में बताएंगे, जिसकी सहायता से आप हर प्रकार की गाड़ियों को आसानी के साथ ऑनलाइन खरीद और बेच पाएंगे।
लेकिन गाड़ी खरीदने वाले ऐप्स के बारे में बताने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है, कि गाड़ी खरीदने वाला ऐप्स क्या होता है, तो आइए अब इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।
नई और पुरानी गाड़ी खरीदने वाला ऐप कौन सा है?
ऐसे ऐप जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन गाड़ी खरीद सकते हैं, उसे हम गाड़ी खरीदने वाला ऐप कह सकते हैं।
आज के समय में हर व्यक्ति के घर में कोई ना कोई गाड़ी अवश्य होती है और आज के समय में घर में गाड़ी होना जरूरी भी है, क्योंकि लोगों को अपनी गाड़ी से यात्रा करने में सुविधा होती है, जिससे वह कम समय में ही यात्रा कर पाते हैं।
इसलिए आजकल बहुत सारी कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी बना रही हैं, जिससे प्रदूषण भी नहीं होता है और लोगों को उसमें पेट्रोल या डीजल डलाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसीलिए लोग इस तरह की गाड़ियों को बहुत अधिक पसंद करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं।
अब तक आप इस लेख में गाड़ी खरीदने वाला ऐप क्या होता है, इसके बारे में अच्छी तरह से जान चुके होंगे, अब हम आपको टॉप 6 गाड़ी खरीदने वाले ऐप्स के बारे में बताएंगे, जिसकी सहायता से आप आसानी के साथ किसी गाड़ी को खरीद पाएंगे।
टॉप 6 गाड़ी खरीदने वाला ऐप | New & Purani Gadi Kharidne Wala App
आज के मौजूदा समय में सभी कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए – नए मॉडल की गाड़ियां बना रही हैं, जिसे लोग काफी अधिक पसंद भी कर रहे हैं और गाड़ियां बनाने के लिए कंपनियों के बीच अच्छा कंपटीशन भी देखने को मिल रहा है।
इसीलिए लोग भी नए मॉडल्स और नए फीचर्स के साथ आ रही गाड़ियों को खरीदना चाहते हैं, इसके लिए वह गाड़ी खरीदने वाले ऐप्स की तलाश करते हैं।
#1. Droom App
Droom भारत की सबसे भरोसेमंद मार्केटप्लेस हैं, यहां पर आप पुराने और नए वाहनों को खरीद अथवा बेच सकते हैं। यदि आप किसी गाड़ी को खरीदने या बेचने का विचार कर रहे हैं, तो Droom ऐप आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
Droom ऐप में आपको नया कार, नया बाइक, नया स्कूटर, इलेक्ट्रिक वाहन बहुत ही आसानी के साथ मिल जाता हैं, जिसे आप खरीद सकते हैं, इसके अलावा इस ऐप में आप अपने लिए ट्रक और ट्रैक्टर को भी खरीद सकते हैं।
Droom AI (Artificial intelligence) और Data Science पर आधारित ऐप है, जो आपको 21 वीं सदी की आधुनिक तरह की गाड़ियों को चलाने का का अनुभव प्रदान करता है। Droom ऐप में आप किसी भी गाड़ी को 3 तरह से खरीद सकते हैं, Fixed Price (पहले से तय दाम पर), Best Offer और Auction में गाड़ियों को खरीद सकते हैं।
Droom ऐप आपको आपकी ड्रीम गाड़ी खरीदने के लिए सेलर को खोजने में सहायता करता है, जिससे आप डील करके किसी भी तरह की गाड़ियों को खरीद सकते हैं।
Droom ऐप की प्रमुख विशेषताएं:
- Droom ऐप की सहायता से आप अपने किसी भी Vehicle (वाहन) को Instant बेच सकते हैं।
- Droom ऐप में आप एक Pro Seller बन सकते हैं और अधिक से अधिक गाड़ियों को बेच सकते हैं।
- Droom ऐप की सहायता से आप पहले से प्रयोग किए हुए किसी भी बाइक अथवा कार की कंडीशन के बारे में पता लगा सकते हैं।
- Droom ऐप की सहायता से आप किसी भी बाइक अथवा कार को खरीद सकते हैं और होम डिलीवरी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
- Droom ऐप में आप गाड़ियों से जुड़े हुए समाचार पत्र और रिव्यु को पढ़ सकते हैं और latest गाड़ियों के बारे में पता लगा सकते हैं।
- Droom ऐप में आप पूरी सिक्योरिटी के साथ किसी भी गाड़ी की खरीद बिक्री कर सकते हैं।
- Droom ऐप में आप Vehicle Registration number डालकर पहले से यूज़ गाड़ी की हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं।
#2. Car Wale
Car Wale ऐप की मदद से आप किसी भी कार को खरीद सकते हैं और किसी भी कार के बारे में सटीक जानकारी और उसके फीचर्स के बारे में पता लगा सकते हैं।
Car Wale ऐप की सहायता से आप कार से जुड़े हुए सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं और बाजार में आ रहे नए – नए मॉडल के कार के बारे में पता लगा सकते हैं।
इस ऐप में आप car comparison tool की सहायता से विभिन्न कारों के दामों की तुलना कर सकते हैं और उसका उचित मूल्य जान सकते हैं, इसके अलावा आप Carwale ऐप में बाजार में कार का मूल्य, genuine user (वास्तविक उपयोगकर्ता) और expert reviews (विशेषज्ञों द्वारा किए गए समीक्षा) के बारे में पता लगा सकते हैं।
इस ऐप की सहायता से आप अपने क्षेत्र में मौजूद डीलर से भी संपर्क कर सकते हैं और बाजार में मौजूदा best offer का लाभ उठाकर किसी भी कार को खरीद सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप सेकंड हैंड कार को खरीदना चाहते हैं, तो यह ऐप आपको 50,000 से भी अधिक genuine seller (वास्तविक विक्रेता) की लिस्ट उपलब्ध कराता है, जिनमें से आप किसी भी व्यक्ति के साथ संपर्क करके उसके कार को उचित मूल्य में खरीद सकते हैं।
Car Wale ऐप की प्रमुख विशेषताएं:
- Car Wale ऐप की सहायता से आप On road car price के बारे में पता लगा सकते हैं।
- Car Wale ऐप में आप अलग-अलग कारों की आपस में तुलना कर सकते हैं।
- Car Wale ऐप में आपको Industry expert द्वारा 5 हजार से भी अधिक कार रिव्यू के वीडियो मिलते हैं, जिससे आप अपने लिए एक बेहतर कार खरीद सकते हैं।
- इस ऐप में आप अपने किसी भी पुराने कार को बेच सकते हैं।
- इस ऐप में दिए गए फीचर्स की सहायता से आप किसी भी कार के फोटो को 360 डिग्री एंगल पर देख सकते हैं।
#3. Cars24 App
Cars24 ऐप की सहायता से आप किसी भी कार को वारंटी के साथ खरीद अथवा बेच सकते हैं। इस ऐप में आपको कई तरह की पॉपुलर गाड़ियां जैसे BMW, Audi, जैसी गाड़ियां मिल जाती है, जिसे आप खरीद सकते हैं।
Cars24 को आप एक वेबसाइट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप में आप जब किसी गाड़ी को खरीदते हैं और यदि आपको उस गाड़ी को चलाने में कोई समस्या आती है, या बाद में वह गाडी़ आपको पसंद नहीं आती है, तो आप उसको 7 दिन के अंदर return (वापस) कर सकते हैं और अपने पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा cars24 ऐप में आप 2 मिनट के अंदर ही लोन भी अप्रूव करवा सकते हैं और किसी भी कार को EMI पर खरीद सकते हैं। इस ऐप में आप 6 साल के लिए लोन ले सकते हैं, जिसमें आपको सबसे lowest इंटरेस्ट रेट पर ब्याज मिलता है।
इसके अलावा जब आप अपनी कार को किसी व्यक्ति को बेचते हैं, तो डील पूरी होने के तुरंत बाद आपके पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं।
Cars24 ऐप की प्रमुख विशेषताएं:
- Cars24 ऐप में आप कुछ मिनट के अंदर ही किसी भी गाड़ी को खरीद अथवा बेच सकते हैं।
- इस ऐप की सहायता से आप लोन अप्रूव करवा सकते हैं और उसी दिन पैसे भी प्राप्त कर सकते हैं।
- Cars24 ऐप में आपको कस्टमर सपोर्ट की भी सुविधा मिलती है।
- इस ऐप में आप Mega Refurbished की सहायता से किसी कार की क्वालिटी को चेक कर सकते हैं।
#4. Cardekho App
CarDekho ऐप की सहायता से भी आप आसानी के साथ किसी भी पुराने और नए गाड़ी को खरीद अथवा बेच सकते हैं, इसके अलावा आप विभिन्न कारों की आपस में तुलना कर सकते हैं और उसके दाम का पता लगा सकते हैं।
इस ऐप में आपको अलग-अलग मॉडल की कार मिलती है और उसके बारे में एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू भी दिए जाते हैं, जिसकी सहायता से आप किसी कार के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले सकते हैं और पसंद आने पर उसे खरीद भी सकते हैं।
इस ऐप में आप car insurance, car loan की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप में आप अपने आसपास के क्षेत्र में बिक रहे कारो के बारे में पता लगा सकते हैं और उसको खरीद सकते हैं।
Cardekho ऐप की प्रमुख विशेषताएं:
- इस ऐप में आपको किसी भी पुराने गाड़ी को खरीदने अथवा बेचने की सुविधा मिलती है।
- इस ऐप में आपको new car launches के बारे में अपडेट मिलता रहता है।
- Cardekho ऐप में आपको genuine customer reviews मिलते हैं।
- Cardekho ऐप में आप अपनी Purchase history को चेक कर सकते हैं।
#5. Spinny App
Spinny एक शानदार प्लेटफार्म है, जिसकी सहायता से आप आप किसी भी पुराने कार को खरीद अथवा बेच सकते हैं। इस ऐप में भारत के बड़े शहरों जैसे हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के लोग अपनी पुरानी कार को लिस्ट करते हैं और इस ऐप की सहायता से कम दाम में ही शानदार कार खरीदते हैं।
इस ऐप में आप पूरी पारदर्शिता के साथ किसी भी कार की खरीद बिक्री कर सकते हैं। इसमें आप कार खरीदने के लिए सीधे तौर पर कार सेलर के साथ संपर्क कर सकते हैं और कार की कंडीशन का पता लगा सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद आप इसमें अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर डालकर साइन अप कर सकते हैं और किसी भी कार को खरीद सकते हैं।
Spinny ऐप की प्रमुख विशेषताएं:
- Spinny ऐप में आप हाई क्वालिटी कार को खरीद सकते हैं।
- Spinny ऐप में आपको 5 दिन मनी बैक गारंटी मिलती है।
- इस ऐप में आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं और होम डिलीवरी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
- इस ऐप में आपको कार की 1 साल की वारंटी मिलती है।
- Spinny ऐप में आप test drive की मदद से किसी कार की गुणवत्ता का पता लगा सकते हैं।
#6. Beepkart App
यदि आप सेकंड हैंड बाइक खरीदने की तलाश में है, तो Beepkart ऐप आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
इस ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी भी सेकंड हैंड बाइक अथवा स्कूटर को खरीद सकते हैं। इस ऐप में आप दिए हुए फीचर्स का इस्तेमाल करके Price Range सेट कर सकते हैं और अपने अनुसार कम दाम या अधिकतम वाले बाइक को खरीद सकते हैं।
इस ऐप में आप कार रिव्यू को भी पढ़ सकते हैं और उसके प्राइस लिस्ट को भी चेक कर सकते हैं, इसके अलावा इस ऐप में आपको अलग-अलग कैटेगरी की बाइक भी मिलती हैं, आप अपने अनुसार किसी भी कैटेगरी को चुन सकते हैं।
Beepkart ऐप की प्रमुख विशेषताएं:
- Beepkart ऐप में आप गाड़ी खरीदने पर ₹2000 तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
- Beepkart ऐप में आप Maruti Suzuki, KTM Bike, Mahindra Bikes को खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप Royal Enfield बुलेट को भी खरीद सकते हैं।
- Beepkart ऐप में बाइक खरीदने पर आपको तीन फ्री सर्विस का ऑप्शन मिलता है।
- Beepkart ऐप में आप किसी दूसरे व्यक्ति से उसके गाड़ी के दस्तावेज को भी प्राप्त कर सकते हैं।
- Beepkart ऐप में गाड़ी खरीदने पर आपको 1 साल की वारंटी मिलती है।
गाड़ी खरीदने वाले ऐप्स को डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप गाड़ी खरीदने वाले ऐप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं और उसका इस्तेमाल करके अपने मनपसंद अनुसार किसी गाड़ी को खरीदना चाहते हैं।
तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है।
- गाड़ी खरीदने वाले ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Play Store को ओपन कर ले।
- उसके बाद आपको इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए गाड़ी खरीदने वाले ऐप्स में से किसी ऐप को सर्च करना है।
- सर्च करने पर आपको गाड़ी खरीदने वाले ऐप्स का यूज़र इंटरफ़ेस दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने पर आपके सामने नीचे इंस्टॉल बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लें।
- इंस्टॉल करने के बाद आप इन ऐप्स में अपना अकाउंट बनाकर किसी भी पुराने गाड़ी अथवा नई गाड़ी को खरीद अथवा बेच सकते हैं।
पुरानी कार खरीदने वाला ऐप कौन सा है?
पुरानी कार खरीदने के लिए आप Cardekho ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसकी सहायता से पुरानी कार को खरीद सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल करके आप पुरानी गाड़ियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने बजट के अनुसार किसी गाड़ी को खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप में आप फिल्टर का इस्तेमाल करके कार की कंडीशन, मॉडल कीमत के बारे में भी पता लगा सकते हैं।
इस ऐप में आप जिस कार को खरीदना चाहते हैं, उसके फोटो को भी देख सकते हैं तथा उससे बात करके आप उस कार के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा भी कार खरीदने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशंस जैसे Car Trade, Car Dekho मौजूद है और इन ऐप्स का इस्तेमाल करके भी आप आसानी के साथ पुराने कार को खरीद सकते है।
पुरानी बाइक खरीदने वाला ऐप कौन सा है?
पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए आप CredR ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए भारत का सबसे भरोसेमंद ऐप है। इस ऐप में आप पूरे दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु जैसे बड़े-बड़े शहरों से अपने लिए एक बेहतरीन बाइक खरीद सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने बाइक की रिपेयरिंग भी करा सकते हैं, इसके अलावा इसमें आपको समय-समय पर exciting offers मिलते हैं, जिसकी सहायता से आप कम दाम में बाइक को खरीद सकते हैं।
FAQs – Gadi Kharidne Wala App Download For Pc Apk
चलिए अब Gadi Kharidne Wala App से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब की चर्चा करते हैं।
खरीदने वाला ऐप्स
- एनिमल खरीदने वाला ऐप
- गाय भैंस खरीदने वाला ऐप
- सस्ते में ऑनलाइन सामान खरीदने वाला ऐप
- पुरानी गाड़ी खरीदने वाला ऐप
- बेस्ट मोबाइल खरीदने वाला ऐप
- कुत्ता / डॉग खरीदने वाला ऐप
#1. पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए कौन सा ऐप है?
पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए आप Droom ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप में आप गाड़ी, कार, ट्रैक्टर तथा अन्य सभी वाहनों को आसानी के साथ खरीद सकते हैं।
#2. बाइक खरीदने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
बाइक खरीदने के लिए आप Beepkart ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह एक बेहतरीन ऐप है, जिसकी सहायता से आप अपनी गाड़ी को खरीद अथवा बेच सकते हैं।
#3. पुरानी कार खरीदना है, क्या करना चाहिए?
पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए आपको गाड़ी खरीदने वाले एप्लीकेशंस को डाउनलोड करना होगा और उसमें अपना अकाउंट बनाकर उसके सेलर से संपर्क करना होगा।
उसके बाद आप कार या बाइक की कंडीशन को चेक कर सकते हैं और फिर गाड़ी पसंद आने पर उसे खरीद सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है।
#4. क्या Carwale एक भारतीय ऐप है?
जीं, हां Carwale एक भारतीय ऐप है , जिसकी शुरुआत सन 2011 में हुई थी।
निष्कर्ष – Purani Bike, Car, Gadi Kharidne Wala App Download
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया, कि गाड़ी खरीदने वाला ऐप क्या होता है और गाड़ी खरीदने के लिए हमने आपको टॉप 6 ऐप भी बताया है, जिसकी मदद से आप कार, बाइक अथवा अन्य वाहनों को खरीद सकते हैं।
इसके अलावा हमने इस आर्टिकल में आपको गाड़ी खरीदने वाले ऐप्स को डाउनलोड करने का भी पूरा प्रोसेस विस्तार से बताया है, इसके बाद हमने आपको बताया, कि आप पुरानी बाइक को किस ऐप की सहायता से खरीद सकते हैं।
उम्मीद करते हैं, आपको गाड़ी खरीदने वाले ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी।