यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है (YouTube Par Sabse Jyada Paisa Kaun Kamata hai) | यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है, In India
अगर आप जानना चाहते हैं कि YouTube Se Sabse Jyada Paisa Kaun Kamata Hai, तो आपको हमारे ब्लॉग पैसाइसाइडर के इस लेख को पढ़ना चाहिए।
अक्सर जब भी आप यूट्यूब से पैसा कमाने का विचार बनाते हैं, तो हो सकता है कि आपके मन में सबसे पहले यह सवाल आ जाए कि यूट्यूब पर कितना पैसा कमाया जा सकता है या फिर YouTube से सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
आपमें से बहुत सारे लोगों के मन में यह विचार आ सकता है कि जिस यूट्यूबर के पास सबसे ज्यादा Subscribers होंगे, वही YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कमाता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है।
Related Posts:
- Groww App से पैसे कैसे कमाए
- अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए
- पब्लिक ऐप से पैसे कैसे कमाए
- लूडो सुप्रीम गोल्ड से पैसे कैसे कमाए
- Bharat Option App से पैसे कैसे कमाए
चलिए फिर इस आर्टिकल के माध्यम से इस बात पर चर्चा करते हैं कि YouTube से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले Youtubers कौन कौन हैं?
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? | सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले Youtubers
जब भी Youtube पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले Youtubers की बात आती है, तो सबसे पहले लोगों के मन में PewDiePie का नाम आता है, हालांकि अगर देखा जाए; तो अब YouTube Par Sabse Jyada Paisa Kamane Wale Youtubers की लिस्ट बदल चुकी है।
और इसमें कुछ नए Youtubers भी शामिल हो चुके हैं, तो चलिए फिर जानते हैं कि यूट्यूब पर 10 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले Youtubers कौन है?
#1. MrBeast – मिस्टर बीस्ट
अगर 2022 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले Youtuber की बात की जाए, तो इसमें सबसे पहला नंबर मिस्टर बीस्ट का आता है, जो कि लंबे समय से YouTube पर रचनात्मक सामग्री बनाते हैं। जिसमें वह content creator की कमाई का अनुमान लगाते हैं।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उनकी रिकॉर्ड तोड़ कमाई ने पिछले साल सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले Youtubers जैसे रेयान वर्ल्ड को भी पीछे कर दिया है।
मिस्टर बीस्ट की कमाई के पीछे का सबसे बड़ा मुख्य कारण यह है कि वह कई यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उस पर गूगल ऐडसेंस से कमाई करने के अतिरिक्त अपना Merchant भी Sell करते हैं।
इसके अतिरिक्त उनकी कमाई में उनके कई successful businesses का भी हाथ है, जिसे वे अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रमोट करता है। हालांकि मिस्टर बीस्ट एक परोपकारी इंसान भी हैं, जो अपनी कमाई का बहुत सारा हिस्सा दान में भी दे देते हैं।
इनके चैनल पर लगभग 88 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है और इनके चैनल पर वर्ष 2021 की अनुमानित आय $54 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
#2. Jake Paul – जेक पॉल
जेक पॉल के बारे में बात की जाए, तो Forbes के अनुसार 2021 में इनकी कमाई $45 मिलीयन डॉलर आंकी गई है, और यह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले Youtubers की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है।
जेक पॉल एक कंटेंट क्रिएटर के साथ-साथ एक प्रोफेशनल मुक्केबाज भी है, जो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं और यही वजह है कि उनकी YouTube से की गई कमाई में तेजी से उछाल देखा गया है। वर्तमान में इनके चैनल पर लगभग 20 मिलियन से अधिक subscribers हैं।
#3. Markiplier – मार्कीप्लायर
Markiplier एक गेमर हैं और उसके पश्चात उन्होंने पॉडकास्टिंग और टेलीविजन पर अपनी ब्रांडिंग करते हुए सोशल मीडिया स्टार बन गए, इन सभी की मदद से अपनी व्यापारिक बिक्री को बढ़ावा दिया और अपनी वार्षिक आय को कई गुना बढ़ा दिया।
हाल ही में किए गए एक सर्वे के अनुसार मार्कीप्लायर के चैनल ने इस वर्ष तक कुल 17.3 बिलियन से भी अधिक views प्राप्त कर लिए हैं, जो कि वाकई में एक बहुत बड़ी संख्या है। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले लोगों में से एक हैं।
इनके चैनल पर 2021 की अनुमानित आय 38 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई है और इनके चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 31 मिलियन से भी अधिक है।
#4. Rhett & Link – रेट और लिंक
Rhett & Link ये दोनों ही यूट्यूब पर कॉमेडी के लिए यूट्यूब पर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इनकी यह जोड़ी यूट्यूब पर एक ब्रांड है, जिसे उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में स्थापित किया है और उसका विस्तार भी किया है।
इनका Talk Show “good mythical morning” काफी ज्यादा लोकप्रिय है, जिसे आप अपने परिवार के साथ भी बैठकर देख सकते हैं। इसके साथ ही इनका एक अन्य शो mythical kitchen भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है, जिसमें रेसिपी से संबंधित वीडियो प्रकाशित किए जाते हैं।
पिछले वर्ष यूट्यूब से इनकी अनुमानित आय 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई है और इनके प्रमुख चैनल गुड मिथकल मॉर्निंग में 17 मिलियन subscriber हैं।
#5. Unspeakable
यह एक ऊर्जावान सोशल मीडिया स्टार है, जिन्होंने 2021 में 28.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की है और यही वजह है कि यह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले Youtubers की लिस्ट में 5th नंबर पर शामिल किए गए हैं।
वर्तमान में इनके चैनल पर लगभग 13 मिलीयन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं।
#6. Like Nastya
यह चैनल एक Russian Child YouTuber है, जिसका नाम Anastasia Redzinskaya है, इनके द्वारा चलाया जाता है। चूंकि यह बच्ची अपने चैनल पर काफी अच्छी गुणवत्ता वाले वीडियो प्रकाशित करती है, जिसकी वजह से करोड़ों दर्शक इनके वीडियो देखते हैं।
ये बच्ची अपने चैनल पर कमाई करने के लिए मर्चेंट बेचने के अलावा अपने वीडियो के media rights भी बेचती है, यही वजह है कि ये यूट्यूब के माध्यम से काफी ज्यादा कमाई करती है।
वर्ष 2021 में यूट्यूब से इनकी कमाई की अनुमानित आय 28 मिलियन अमेरिकी डालर की गई है और अभी के समय पर इनके चैनल पर पर 86 मिलियन से भी अधिक subscribers हैं।
#7. Ryan’s World
Ryan’s World नामक यह चैनल वर्ष 2020 में काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा, क्योंकि यह चैनल चलाने वाले बच्चे जिसका असली नाम रयान काजी है, ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई की थी।
रयान काजी अपने चैनल पर वीडियो के माध्यम से लोगों को entertaining करते हैं और अभी के समय पर यह सिर्फ 10 साल के हैं। इनका यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने के पीछे का मुख्य कारण यह है कि यह अपनी वीडियो में दिखाई देने वाले एनिमेटेड सह-कलाकारों को लाइसेंस देते हैं।
इसके अतिरिक्त आप वॉलमार्ट जैसे बड़े ब्रांड पर इनके मर्चेंट पा सकते हैं, जोकि इनकी कमाई में सबसे अधिक महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
YouTube Se Sabse Jyada Paisa Kamane Wale Other Youtubers:
#8. Dude Perfect
#9. Logan Paul
#10. PrestonPlayz
Conclusion – YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले Youtubers
इसी के साथ हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको यह आर्टिकल पढ़ने के पश्चात पता चल चुका होगा कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
अब हम आपको एक आश्चर्यजनक बात बताने वाले हैं कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले Youtubers की कमाई का राज क्या है? अगर इस पर ध्यान दिया जाए तो आप देखेंगे कि जो भी Youtubers अपने चैनल के माध्यम से मर्चेंट बेचते हैं या फिर अपना व्यवसाय प्रमोट करते हैं अथवा किसी ब्रांड के साथ collaboration करते हैं, वही ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा रहे हैं।