न्यू थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप डाउनलोड करें | Thermal Camera 18 APK Download

दोस्तों आजकल बहुत सारे लोग थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर एप को कैसे डाउनलोड करें? इसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं, लेकिन उनको इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाती है!

इसलिए अगर आप Thermal camera body scanner app download करना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़िए।

आप थर्मल कैमरा की मदद से किसी फोटो में से कपड़े को कैसे हटा सकते हैं और इन थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? 5 सबसे अच्छे बॉडी स्कैनर ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

लेकिन इस ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर यह थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप क्या होता है और कैसे काम करता है, तो आइए अब इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप क्या है?

थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप क्या है? और थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप डाउनलोड कैसे करें? Thermal camera body scanner app download

थर्मल कैमरा एक नॉर्मल कैमरे की तरह नहीं होता है, यह फोटो को कैप्चर करने के लिए इंफ्रारेड किरणों का प्रयोग करता है, जिससे वह शरीर के किसी भी पार्ट को पूरे बारीकी से देख सकता है।

पहले के समय में यह उपकरण केवल मिलिट्री जवानों के लिए प्रयोग किया जाता था, लेकिन आज के आधुनिक दौर में इसका प्रयोग स्मार्टफोन में भी होने लगा है। 

आजकल बहुत सारे लोग अपने स्मार्टफोन में किसी का मजाक उड़ाने के लिए या उन्हें चिढ़ाने के लिए थर्मल कैमरा का प्रयोग करते हैं।

थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप | Thermal Camera 18 APK Download Apps

थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप डाउनलोड करने का तरीका आपको आगे के लेख में बताया है, लेकिन उससे पहले हमारे द्वारा चुने गए सबसे अच्छे थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप्स (Body Scanner Apps) को जान लीजिए।

अब हम आपको 5 बेस्ट थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप्स के बारे में बताएंगे जिसे आप डाउनलोड करके किसी फोटो से कपड़े को हटा सकते हैं।

#1. Scan Body Photo Filter

एक करोड़ से भी अधिक लोग इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने किसी भी दोस्त के साथ प्रैंक कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे हाॅट बॉडी मिल जाते हैं, जिसे आप अपने दोस्त के फोटो में लगा सकते हैं और उसके साथ मजाक कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को अभी हाल में ही अपडेट किया गया है और इसमें कई नए फिल्टर्स जोड़े गए हैं जिससे आपको किसी दोस्त के साथ प्रैंक करने में और अधिक मजा आएगा।

Scan Body Photo Filter एप की प्रमुख विशेषताएं:

NameScan Body Photo Filter
Installs 1CR+
Rating 4.0
Review 1L+
Required OS Android 4.4+
Category Entertainment 
Update January 03, 2022
Developer Smart Joys 
Content Rating Teen 
Version 114.0

#2. Dress Change Photo Editor

इस एप्लीकेशन की सहायता से भी आप किसी के कपड़ों को हटा भी सकते हैं और उसके ड्रेस को भी चेंज कर सकते हैं। इसमें आपको कई तरह के नए नए ड्रेस मिलते हैं जिसे आप किसी भी फोटो मे लगा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आप अपना हेयर स्टाइल भी चेंज कर सकते हैं, इसमें आपको नये – नये तरीके के हेयर स्टाइल लुक मिलते हैं जिसे आप किसी भी फोटो में लगा सकते हैं।

इस एप्लिकेशन में आपको कई तरीके के शर्ट पैंट और जींस मिलते हैं, जिसे आप फोटो में लगा सकते हैं और अपने किसी भी दोस्त को हैरान कर सकते हैं।

Dress Change Photo Editor app की प्रमुख विशेषताएं:

NameDress Change Photo Editor 
Size 55.15MB
Download 10L+
Rating 3.7
Review 6T
Version 2.1.8
Updated On27- Oct – 2022
Required OS Android 4.4 and up
Offered by Hairstyle Photo Apps 
Released on 16 – oct – 2017

#3. Full Audrey Body Scanner

इस एप्लिकेशन का उपयोग करके आप किसी के साथ भी मजाक कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं और उससे कपड़े के कुछ पार्ट को भी हटा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आप Front body और Back body दोनों जगह से फोटो में से कपड़े के कुछ पार्ट को हटा सकते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु : कभी-कभी इस एप्लीकेशन में जब आप फोटो मे से कपड़े को हटाना चाहते हैं तो कपड़े नहीं हटते हैं और उसके जगह पर दूसरा फोटो आ जाता है।

Full Audrey Body Scanner ऐप की प्रमुख विशेषताएं:

NameFull Audery Body Scanner 
Size13MB
Download 50L+
Rating 3.5
Review 8T
Version 1.5
Offered by Revelon LLC
Updated On 08 – Dec – 2021
Released On 25 – Jun – 2020
Required OS Android 4.4 and up

#4. X Ray Body Scanner Real Camera

इस एप्लीकेशन की सहायता से भी आप फोटो में से कपड़े के कुछ पार्ट को हटा सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन में भी आपको कुछ फिल्टर मिलते हैं, जिनसे आप फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं और फोटो मे से कपड़े को हटाकर अपने दोस्तों और आसपास के लोगों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन से फोटो हटाने के लिए सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन में मोबाइल के कैमरा को ओपन कर ले और उससे किसी भी फोटो को क्लिक कर लें। क्लिक करने के बाद उस फोटो को इस एप्लीकेशन में स्कैन कर ले। 

स्कैन करने पर यह एप्लीकेशन फोटो के कुछ पार्ट्स को हटा देगा।

X Ray Body Scanner Real Camera ऐप की प्रमुख विशेषताएं:

Name X Ray Body Scanner Real Camera
Size 7MB
Download 5L+
Rating 3.2
Review 979
Offered by M- ZohanKhan 
Released on 06 – Jul – 2022
Version 1.1
Updated On 29 – Sept – 2022
Released on 06 – Jul – 2022

#5. Remove Unwanted Object

इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी फोटो के Unwanted (अनचाहे) पार्ट को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने गैलरी में से उस फोटो को सेलेक्ट करना होगा जिसमें से आप फोटो के पार्ट को हटाना चाहते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको कैमरा का भी ऑप्शन मिलता है, यदि आप चाहें तो इस एप्लीकेशन में ही किसी फोटो को क्लिक करके उसके पार्ट को रिमूव कर सकते हैं।

Remove Unwanted Object ऐप की प्रमुख विशेषताएं:

Name Remove Unwanted Object
Size 5MB
Download 1CR+
Rating 3.9
Review 2L
Released on 27 – Jul – 2018
Version 1.3.8
Offered by BG. Studio 
Required OS Android 4.4 and up 
Updated On 11 – Nov – 2022

थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप का कैसे उपयोग करें?

थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इन एप्लीकेशंस को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। 

और फिर इसे डाउनलोड करने के बाद कुछ एप्लीकेशन में आपको अकाउंट बनाना होगा, जबकि कुछ एप्लीकेशंस में आपको अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

इसमें अपना अकाउंट बनाने के बाद आप उसमें मौजूद फिल्टर्स का उपयोग करके किसी फोटो को नया लुक दे सकते हैं या उसमें मौजूद बॉडी को अपने फोटो में लगा सकते हैं।

कई ऐप्स में आपको बेहतरीन डिजाइन के कपड़े मिलते हैं, जिससे आप अपने पुराने कपड़ों से बदल सकते हैं और उसे अच्छा बना सकते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु: यदि आपको कोई एप्लीकेशन Google Play Store पर नहीं मिलता हैं, तो आप इनके ऑफिशल वेबसाइट से जाकर इनको डाउनलोड कर सकते हैं और इन ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं।

थर्मल कैमरा 18 apk डाउनलोड कैसे करें?

थर्मल कैमरा ऐप एक बेहतरीन ऐप है जिसकी सहायता से आप फोटो के किसी पार्ट को हटा सकते हैं। 

इस ऐप को अब तक 5 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और 1 हजार से अधिक लोगों ने इसे रिव्यु किया है। 

यदि आप थर्मल कैमरा 18 apk ऐप को डाउनलोड (Thermal 18 Body Scanner app download) करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है। 

  • इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन कर ले।
  • उसके सर्च बार में Thermal Camera For Flip One लिखकर सर्च करें।
  • सर्च करने पर आपको यह एप्लीकेशन चौथे नंबर पर मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर आपको एप्लीकेशन का इंटरफेस दिखाई देगा और नीचे इंस्टॉल बटन दिखाई देगा।
  • Install बटन पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल कर लें।
  • उसके बाद आप थर्मल कैमरा एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं।

गर्ल बॉडी स्कैनर ऐप डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप गर्ल बॉडी स्कैनर एप्प डाउनलोड करना चाहते हैं, तो पीछे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

या फिर आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को ओपन कर ले।
  • उसमें Girl Body Scanner App लिखकर सर्च करें।
  • Search करने पर आपको दूसरे नंबर पर 9Apps की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई देगी; जिस पर आपको यह ऐप मिलेगा।
  • आपको Download का बटन दिखाई देगा; उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर इस एप्लीकेशन का apk आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
  • उसके बाद अपनी सेटिंग में जाकर Allow from this source के आप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद इस एप्लीकेशन को Install कर ले।

Woman Body Scanner Camera only for Android 

जब आप यूट्यूब या गूगल पर थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप के बारे में सर्च करते हैं, तो आपको बहुत सारे जगहो पर बताया जाता है कि आप इन ऐप्स को डाउनलोड करके किसी के भी फोटो से कपड़े को हटा सकते हैं।

लेकिन वास्तव में इन ऐप्स से आप किसी के कपड़ों को पूरी तरह से नहीं हटा सकते हैं, लेकिन कुछ ऐप्स ऐसे हैं जिसमें आपको कुछ ऐसे फिल्टर मिलते हैं जिनसे आप कुछ पार्ट्स को हटा सकते हैं।

अन्य पैसा कमाने वाले ऐप्स: 

  1. गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप
  2. स्क्रैच करके पैसे कमाने वाला ऐप
  3. वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
  4. लूडो खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप
  5. मोबाइल, आईफोन जीतने वाला गेम
  6. रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप

FAQs – थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप डाउनलोड करें? 

चलिए अब हम आपको Thermal 18 Body Scanner app download करने और उपयोग करने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराते हैं।

#1. क्या थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप का उपयोग करना सही है?

यदि आप किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को चिड़ाने के लिए या उन्हें प्रैंक करने के लिए इस ऐप का उपयोग करते हैं तो इस एप्लीकेशन का उपयोग करना सही है अन्यथा यदि आप किसी गलत भावना से इसका उपयोग करते हैं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं।

#2. बेस्ट थर्मल कैमरा कपड़े हटाने वाला ऐप कौन सा है?

इस आर्टिकल में हमने पांच थर्मल कैमरा स्कैनर ऐप के बारे में बताया है, जिसका उपयोग आप कर सकते हैं जिसमें से Dress Change Photo Editor app सबसे बेहतरीन है।

#3. थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप डाउनलोड कैसे करें?

थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप को आप Google Play Store या Chrome browser पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष – थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप डाउनलोड करें

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि आप थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं।

इसके साथ ही हमने 5 बेस्ट थर्मल कैमरा ऐप्स के बारे में बताया जिससे आप कपड़े के कुछ पार्ट को हटा सकते हैं, आप गर्ल बॉडी स्कैनर ऐप को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं; इसके बारे में भी जानकारी दी है।

उम्मीद करते हैं, आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद गूगल पर थर्मल कैमरा स्कैनर ऐप को कैसे डाउनलोड करें; यह सर्च नहीं करना पड़ेगा।

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करे जिससे उन्हें भी इस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी मिले।

Paisa Insider एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Finance Related Tech Portal है, जहां पर अनुभवी लेखकों के द्वारा Make Money & How to से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाती है।

2 thoughts on “न्यू थर्मल कैमरा बॉडी स्कैनर ऐप डाउनलोड करें | Thermal Camera 18 APK Download”

Leave a Comment